आईपीएल 2024 कब शुरू होगा?: आईपीएल जिसे क्रिकेट के त्यौहार के नाम से भी जाना जाता है। आईपीएल को लेकर हर कोई काफी उत्साहित नज़र आता है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि  दुनियाभर में आईपीएल को लेकर खबरों का बाजार काफी ज्यादा गर्म रहता है। पूरी दुनियाभर के खिलाडी आईपीएल का हिस्सा बनाना चाहते है।  लेकिन हर किसी को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल पाता।  वही अब एक बार फिर आईपीएल 2024 को लेकर खबरों का बाजार काफी ज्यादा गर्म हो चूका है।  वर्ल्डकप खतम होने के बाद से आईपीएल 2024 को लेकर कई बड़े अपडेट सामने आना शुरू हो चुके है।  

अभी हाल ही में आईपीएल रिटेंशन हुआ जिसके चलते कई बड़े खिलाड़ियों को अब आईपीएल 2024 की ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया गया।  जिसके चलते अब एक बार फिर आईपीएल ऑक्शन 2024 में काफी जबरदस्त घमासान देखने को मिलने वाला है।  

आईपीएल 2024 कब से शुरू होगा ?

आईपीएल 2024 कब से शुरू होगा ?

खबरों की माने तो आईपीएल 2024 की शुरुआत 31 मार्च से हो सकती है। भारत को 2024 में टी20i विश्व कप खेलना है जिसके चलते इस साल 31 मार्च से 29 मई तक आईपीएल खेला जा सकता है। 29 मई के बाद भारतीय टीम को विश्व कप से पहले अच्छा आराम और अपनी फिटनेस पर काम करने का पूरा वक्त मिल जाएगा।  जिसके चलते आईपीएल 2024 के मैच 31 मार्च से 29 मई के बिच खेले जाएंगे।

Also see: Baap of IPL

आईपीएल 2024 के लिए वेन्यू

आईपीएल 2024 के आयोजन के लिए भारत और भारत के बहार कई वेन्यूस पर विचार चल रहा है। 2024 में हमारे देश में लोकसभा इलेक्शन होने है जिसके चलते हो सकता है की इस साल आईपीएल के पुरे मैच भारत में ना हो सके। अगर 2024 में पूरा आईपीएल भारत में होता है तो इस साल कई नए वेन्यूस पर मुकाबले खेले जा सकते है। जिन राज्यों की आईपीएल टीमें है वहा तो मैच खेले जाएंगे ही साथ ही दूसरे राज्य जैसे की मध्यप्रदेश, उड़ीसा और केरल में भी आईपीएल 2024 के मुकाबले खेले जा सकते है।  

भारत के बहार इन देशो में हो सकते है आईपीएल के मैच  

भारत में जब-जब लोकसभा इलेक्शन हुए है तब-तब आईपीएल को देश के बहार जाना पड़ा है। साउथ अफ्रीका से लेकर UAE तक इन जगहों पर आईपीएल खेला जा चूका है। वही इस साल भी आईपीएल के कुछ मैच भारत के बहार होने की सम्भावना है। तो चलिए आपको बताते है की भारत के बहार आपको किस देश में आईपीएल के मैच देखने को मिल सकते है।  

इन देशो में खेले जा सकते है आईपीएल के शुरूआती मैच : –

  • साउथ अफ्रीका 
  • UAE 
  • श्रीलंका
  • न्यूजीलैंड 

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा आईपीएल 2024 

पिछली बार की तरह इस बार भी आईपीएल 2024 में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है।  इन 10 टीमों को दो  ग्रुप में बांटा जाएगा।  रॉबिन फॉर्मेट के तहत इस बार भी कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे।  वही हर एक टीम को 14 मुकाबले खेलना का मौका मिलने वाला है। पॉइंट्स टेबल के टॉप 4 में जगह बनाने वाली टीमें अगले राउंड में प्रवेश करेगी। जिनमे बॉटम 2 टीम को एलिमिनेटर मैच खेलना होगा।  जिसमे जो भी टीम जीतेगी वह क्वालीफ़ायर 2 में अपनी जगह बनाएगी।  वही टॉप 2 टीमें सीधा क्वालीफ़ायर 1 खेलेगी जिसमे जो भी टीम जीतेगी वह सीधा फाइनल में प्रवेश कारगी और हारने वाली टीम क्वालीफ़ायर 2 में जाएगी।  फिर क्वालीफ़ायर 2 वाले मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करती है वह आईपीएल फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हो जाएगी।  

आईपीएल 2024 की टीम (IPL 2024 Teams List):

टीमों के नाम
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
गुजरात टाइटन्स (GT)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)
मुंबई इंडियंस (MI)
राजस्थान रॉयल्स (RR)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH)
पंजाब किंग्स (PBKS)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 कप्तान

टीमकप्तान
चेन्नई सुपर किंग्समहेन्द्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा / हार्दिक पंड्या
गुजरात टाइटंसशुभमन गिल
कोलकाता नाइट राइडर्सश्रेयस अय्यर 
लखनऊ सुपरजॉयंट्सकेएल राहुल
दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत* / डेविड वार्नर
सनराइजर्स हैदराबादएडेन मार्करम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरफाफ डू प्लेसिस
राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन
पंजाब किंग्सशिखर धवन

IPL 2024 के लिए सभी 10 टीम की स्क्वॉड

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा,महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और शेख रशीद । 

  • मुंबई इंडियंस (MI)

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या , डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर,  शम्स मुलानी, नेहल वाढेरा, कुमार कार्तिकेय,आकाश माधवल, रोमारियो शेफर्ड और विष्णु विनोद । 

  • गुजरात टाइटंस (GT) 

 शुभमन गिल(कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन (ट्रेड इन), रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विशाक विजय कुमार , आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार।

  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 

अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उम्बन मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद।

  • राजस्थान रॉयल्स (RR)

संजू सैमसन (कप्तान) (विकेटकीपर), जोस बटलर, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल , एडम ज़म्पा, अवेश खान।

  • पंजाब किंग्स (PBKS)

शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइड, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , हरप्रीत भाटिया, विदवथ कवरप्पा, शिवम सिंह।

  • दिल्ली कैपिटल्स (DC)

ऋषभ पंत, प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार।

  • कोलकाता नाइट राइडर्ड (KKR)

नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, देवदत्त पडिक्कल।

आईपीएल 2024 ऑक्शन

आईपीएल 2024 ऑक्शन

आईपीएल ऑक्शन 2024 को लेकर हर दिन कई बड़े अपडेट सामने आ रहे है। खबरों की माने तो दिसंबर के दूसरे (19-20) हफ्ते में आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा।  इस साल कई बड़े नाम हमे ऑक्शन टेबल पर नज़र आ सकते है। वही सभी टीमों ने ऑक्शन को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है।  ऑक्शन से पहले सभी टीमें इस बात का जरूर ध्यान रखेगी की अगर आईपीएल इंडिया के बहार होता है तो टीम सोच समझकर अपने खिलाड़ियों का चुनाव करे।  इस साल हर टीम को 100 करोड़ का पर्स दिया गया है।  

आईपीएल 2024 के लिए रिलीज खिलाड़ी

टीम का नामआईपीएल 2024 के रिलीज़ खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्सबेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायुडू, सिसंडा मगाला, काइल जैमीसन, भगत वर्मा, सेनापति और आकाश सिंह।
गुजरात टाइटंसहार्दिक पंड्या, यश दयाल, के.एस. भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका।
मुंबई इंडियंस मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, रितिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन जानसन, झाय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, संदीप वारियर।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, फिन एलन, जोश हेज़लवुड, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव।
राजस्थान रॉयल्स जो रूट, अब्दुल बासित, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, ओबेद मैककॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा, केएम आसिफ।
कोलकाता नाइट राइडर्ड शाकिब अल हसन, लिटन दास, आर्या देसाई, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीसन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, जॉनसन चार्ल्स।
पंजाब किंग्सभानुका राजपक्षे, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा, शाहरुख खान।
दिल्ली कैपिटल्सरिले रोसौव, चेतन सकारिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान, प्रियम गर्ग।
लखनऊ सुपरजाइंट्सजयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, मनन वोहरा, स्वप्निल सिंह, करण शर्मा, अर्पित गुलेरिया, सूर्यांश शेडगे, करुण नायर।
सनराइजर्स हैदराबादहैरी ब्रुक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील होसेन, आदिल राशिद।

आईपीएल नीलामी 2024 रिटेन खिलाड़ी

टीम का नामआईपीएल 2024 रिटेन खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा,महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और शेख रशीद ।
गुजरात टाइटंसशुभमन गिल(कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.
मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या , डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर,  शम्स मुलानी, नेहल वाढेरा, कुमार कार्तिकेय,आकाश माधवल, रोमारियो शेफर्ड और विष्णु विनोद । 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन (ट्रेड इन), रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विशाक विजय कुमार , आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार।
राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन (कप्तान) (विकेटकीपर), जोस बटलर, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल , एडम ज़म्पा, अवेश खान।
कोलकाता नाइट राइडर्ड नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्सशिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइड, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , हरप्रीत भाटिया, विदवथ कवरप्पा, शिवम सिंह।
दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत, प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार।
लखनऊ सुपरजाइंट्सकेएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, देवदत्त पडिक्कल।
सनराइजर्स हैदराबादअब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उम्बन मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद।

आईपीएल 2024 शेड्यूल (IPL 2024 Schedule)(Expected)

मैच की तारीखमैचमैच का समयमैच की जगह
31 मार्चचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs गुजरात टाइटन्स (GT)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
1 अप्रैलपंजाब किंग्स (PBKS) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
1 अप्रैललखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
2 अप्रैलसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
2 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs मुंबई इंडियंस (MI)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
3 अप्रैलचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
4 अप्रैलदिल्ली कैपिटल्स (DC) vs गुजरात टाइटन्स (GT)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
5 अप्रैलराजस्थान रॉयल्स (RR) vs पंजाब किंग्स (PBKS)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
6 अप्रैलकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
7 अप्रैललखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
8 अप्रैलराजस्थान रॉयल्स (RR) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
8 अप्रैलमुंबई इंडियंस (MI) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
9 अप्रैलगुजरात टाइटन्स (GT) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
9 अप्रैलसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) vs पंजाब किंग्स (PBKS)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
10 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
11 अप्रैलदिल्ली कैपिटल्स (DC) vs मुंबई इंडियंस (MI)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
12 अप्रैलचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
13 अप्रैलपंजाब किंग्स (PBKS) vs गुजरात टाइटन्स (GT)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
14 अप्रैलकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
15 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
15 अप्रैललखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs पंजाब किंग्स (PBKS)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
16 अप्रैलमुंबई इंडियंस (MI) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
16 अप्रैलगुजरात टाइटन्स (GT) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
17 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
18 अप्रैलसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) vs मुंबई इंडियंस (MI)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
19 अप्रैलराजस्थान रॉयल्स (RR) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
20 अप्रैलपंजाब किंग्स (PBKS) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
20 अप्रैलदिल्ली कैपिटल्स (DC) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
21 अप्रैलचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
22 अप्रैललखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs गुजरात टाइटन्स (GT)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
22 अप्रैलमुंबई इंडियंस (MI) vs पंजाब किंग्स (PBKS)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
23 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
23 अप्रैलकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
24 अप्रैलसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
25 अप्रैलगुजरात टाइटन्स (GT) vs मुंबई इंडियंस (MI)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
26 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
27 अप्रैलराजस्थान रॉयल्स (RR) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
28 अप्रैलपंजाब किंग्स (PBKS) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
29 अप्रैलकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) vs गुजरात टाइटन्स (GT)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
29 अप्रैलदिल्ली कैपिटल्स (DC) vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
30 अप्रैलचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs पंजाब किंग्स (PBKS)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
30 अप्रैलमुंबई इंडियंस (MI) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
1 मईलखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
2 मईगुजरात टाइटन्स (GT) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
3 मईपंजाब किंग्स (PBKS) vs मुंबई इंडियंस (MI)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
4 मईलखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
4 मईसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
5 मईराजस्थान रॉयल्स (RR) vs गुजरात टाइटन्स (GT)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
6 मईचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs मुंबई इंडियंस (MI)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
6 मईदिल्ली कैपिटल्स (DC) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
7 मईगुजरात टाइटन्स (GT) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
7 मईराजस्थान रॉयल्स (RR) vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
8 मईकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) vs पंजाब किंग्स (PBKS)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
9 मईमुंबई इंडियंस (MI) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
10 मईचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
11 मईकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
12 मईमुंबई इंडियंस (MI) vs गुजरात टाइटन्स (GT)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
13 मईसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
13 मईदिल्ली कैपिटल्स (DC) vs पंजाब किंग्स (PBKS)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
14 मईराजस्थान रॉयल्स (RR) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
14 मईचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
15 मईगुजरात टाइटन्स (GT) vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
16 मईलखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs मुंबई इंडियंस (MI)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
17 मईपंजाब किंग्स (PBKS) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
18 मईसन राइज़र्स हैदराबाद (SRH) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
19 मईपंजाब किंग्स (PBKS) vs राजस्थान रॉयल्स (RR)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
20 मईदिल्ली कैपिटल्स (DC) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
20 मईकोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
21 मईमुंबई इंडियंस (MI) vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
21 मईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs गुजरात टाइटन्स (GT)अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
23 मईक्वालीफायर  1अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
23 मईक्वालीफायर 2अभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
24 मईएलिमिनेटरअभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं
29 मईफाइनलअभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं

आईपीएल की विजेता टीम (IPL Winner Team List)

सीजनविजेता टीमउप-विजेता
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स
2023चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटन्स

FAQ

गुजरात टाइटन्स कप्तान 2024 कौन है? 

गुजरात टाइटन्स की टीम ने हाल ही में अपनी टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है। जिसके चलते अब हार्दिक मुंबई की तरफ से खेलते हुए नज़र आने वाले है।  वही अब आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नज़र आने वाले है।  

आईपीएल 2024 कहां होगा?

2024 में भारत में लोकसभा इलेक्शन होने है जिसके चलते इस साल आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच दुबई या फिर श्रीलंका में खेले जा सकते है।  

आईपीएल 2024 में कितने खिलाड़ी रिलीज हुए?

आईपीएल 2024 रिटेंशन के दौरान सभी 10 ने कुल मिलाकर  85 खिलाड़ियों को इस साल रिलीज किया है।  

क्या हार्दिक पांड्या मुंबई जाएंगे?

जी हां, गुजरात टाइटन्स की टीम से ट्रेड के बाद हार्दिक पंड्या मुंबई की टीम में शामिल हो गए है और एक बार फिर वह मुंबई के लिए खेलते हुए नज़र आने वाले।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index