भारत एक ऐसा देश है जहा क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है. भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक इमोशन है. हमारे देश की शायद ही कोई गली ऐसी होगी जहा क्रिकेट नहीं खेला जाता हो. देश की छोटी- छोटी गलियों में खेलते खेलते कुछ क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर बने तो कोई देश को विश्व कप जीताने वाले कप्तान कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी.  इसी कड़ी के एक खिलाडी ऐसा भी जिनसे अपने बेखोफ अंदाज़ से हर किसी का दिल जीता और विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

हम बात कर रहे है भारत के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कुछ लोग रोहित को हिटमैन शर्मा के नाम से भी जानते है. काफी कम उम्र में मुंबई की क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजवाने वाले रहित की तारीफ हर कोई करता है. वेसे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. लेकिन बीचे में कुछ वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें टीम से बहार करने की बात चल रही थी. लेकिन रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी की जुबान पर ताले लगा दिए।

हाल ही में रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा “अगर मुझें शुरुआत में कोई आउट नहीं कर पाए तो फिर में अपनी मर्जी से ही आउट हो सकता हूँ.” रोहित शर्मा की यह बात बिलकुल सही नज़र आती है. रोहित तेज़ और लम्बी पारी खेलने के लिए जाने जाते है।

रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों की लिस्ट

टी20 में रोहित शर्मा के शतक 

सबसे पहले बाद की जाए फटाफट क्रिकेट यानि टी20 की तो टी20 क्रिकेट में रोहित का बल्ला खूब आग उगलता है. टी20 में रोहित ने अब तक 4 शतक लगाए है।

रोहित शर्मा ने अपना पहला टी20 शतक 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में जड़ा था इस मैच में रोहित ने 106 रन जबरदस्त पारी खेली थी. वही रोहित ने अपना दूसरा शतक 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बनाया इस मैच में रोहित ने 118 रन पारी खेली थी. 2018 इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का तीसरा शतक आया था. वही रोहित के चौथे शतक की बात की जाए तो  2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध लखनऊ में नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी । 2023 वर्ल्डकप के बाद रोहित ने क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक लिया । 2024 मे अफगानिस्तान के विरुद्ध टी20i सीरीज मे रोहित की एक बार वापसी हुई । सीरीज के पहले दो मैच मे रोहित शून्य पर आउट हो गए थे लेकिन तीसरे मुकाबले मे रोहित ने अपने टी20i करियर का 5 शतक जड़ दिया । अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने 121 की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपना 5वा शतक बनाया।

ODI क्रिकेट में रोहित शर्मा के शतक 

रोहित शर्मा ने अब तक ODI क्रिकेट में 31 शतक लगाए है. रोहित शर्मा ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में 114 रनों की पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था. इस मैच के बाद रोहित शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. रोहित शर्मा अकेले ऐसे खिलाडी है जिन्होंने ODI क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाए है. वही रोहित शर्मा वर्ल्डकप में भी सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाडी बन गये है. रोहित ने अब तक 7 शतक वर्ल्डकप जैसे बड़े मंच पर जड़े है. हाल ही में रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेतली स्टेडियम में 131 रनों की ‘तेज़ तर्रार’ खेली थी. इस बार वर्ल्डकप में रोहित शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है. वही उम्मीद है रोहित आगे भी ODI क्रिकेट में कई शतक जड़ेंगे।

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के शतक 

रणजी क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद भी रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट से काफी वक्त तक दूर रखा गया. टेस्ट क्रिकेट में रोहित लगातार अन्दर – बहार होते रहे लेकिन रोहित शर्मा ने हार नहीं मानी और अपने खेल को रात दिन इम्प्रोवाइज्ड करते रहे. जिसके चलते उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका मिला. एक बार अच्छे से मौका मिलने के बाद रोहित ने जिस तरह का खेल दिखाया उसको देखकर हर कौई उनकी बल्लेबाजी का मुरीद बन गया. रोहित शर्मा मौजूदा टेस्ट टीम के कप्तान है और कई बार अपनी कप्तानी पारी से अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बहार निकाला है।

रोहित शर्मा ने अपना पहला टेस्ट शतक 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में बनाया था. इस मैच में रोहित ने 177 रनों की काफी जबरदस्त पारी खेली थी. लेकिन 2013 में 2 शतक लगाने के बाद भी रोहित टीम से बहार हो गए. 2019 में रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट में वापसी ने उन सभी लोगो के मुंह पर तमाचा जड़ा था जो कहते थे रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकते।

रोहित ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में 177 रनों जबरदस्त पारी खेली. इस मैच की दोनों पारियों में रोहित शर्मा का बल्ला खूब गरजा. इस मैच के रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में कई कीर्तिमान अपने काम किये. रोहित शर्मा ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक लगाए है वही रोहित ने अपना आखिरी शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था. जिसके बाद से उम्मीद है की आगे भी रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े कीर्तिमान अपने काम करेंगे।

FAQ

रोहित शर्मा के कितने शतक है?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 45 शतक जड़े है. टी20 में रोहित के बल्ले से 4, टेस्ट क्रिकेट में 10 एवं ODI में रोहित के बल्ले से 31 शतक निकले है . 

रोहित शर्मा का सबसे तेज शतक कितने गेंदों में है?

रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 43 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली थी, वही ODI में रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 63 गेंदों में रोहित ने शतक जड़ा था.

रोहित शर्मा ने अब तक कितने छक्के मारे हैं?

रोहित शर्मा ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 554 सिक्स मारे है. 554 छक्को के साथ रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले खिलाडी बन गये है. 

रोहित शर्मा ने कितनी ट्राफियां जीती हैं?

रोहित शर्मा ने कप्तानी करते हुए अब तक पांच बार 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में अपनी टीम मुंबई इंडियन को IPL का  ख़िताब जिताया है.

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index