Gautam Gambhir Biography In Hindi : दिल्ली के एक सामान्य परिवार में जन्में गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेडकोच बन गए हैं। गौतम गंभीर के लिए एक क्रिकेट प्लेयर से टीम इंडिया के हेड कोच तक का सफर आसान नहीं था, उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखेने। ऐसे में उनके के जीवन को करीब से जानने के लिए आज हम लेकर आएं हैं गौतम गंभीर की बायोग्राफी जिसमें हम उनकी पर्सनल लाइफ, करियर, रिकॉर्ड्स और नेटवर्थ के बारे में बात करेंगे। 

गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर, 1981 को दिल्ली के एक सामान्य परिवार में हुआ था। लेकिन उनका लालन-पोषण उनके नाना-नानी के घर हुआ। 10 साल की उम्र से ही गौतम गंभीर ने क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था, उस समय उनके मामा पवन गुलाटी उन्हें ट्रेनिंग देते थे। गौतम गंभीर आज भी अपना पहला गुरु इन्हें ही मानते हैं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली की लाल बहादुर शास्त्री एकेडिम से कोचिंग ली। जहां संजय भारद्वाज और राजू टंडन उनके कोच बने। 

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में अपना पहला डेब्यू मैच 11 अप्रैल 2003 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला। वहीं गंभीर ने 3 सितंबर 2007 को टी-20 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू मैच खेला। लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। 

गौतम गंभीर शुरुआत से ही बेहतरीन बल्लेबाज थे लेकिन जब वो बल्लेबाजी करते थे तो उनका अगला पैर थोड़ा नीचे गिर जाता था, जिससे वे अक्सर तेज गेंदबाजों के सामने LBW आउट हो जाते थे। उनकी इसी तकीनीकी खराबी की वजह से उन्हें 2007 के वनडे विश्वकप से भी बाहर होना पड़ा, जबकि गौतम गंभीर ने उस समय उन्होंने क्वालिफाई होने के लिए पर्याप्त रन भी बनाए थे। लेकिन सेलेक्टर्स ने सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को शीर्ष क्रम के लिए चुना था। 

इस घटना ने गौतम गंभीर को अंदर तक झकझौर दिया, उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का भी सोचा। लेकिन फिर 2007 में उन्हें टी-20 विश्व कप में खेलने का मौका मिला। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी लंबी उडान भरी और कई बड़े रिकॉर्ड बनाएं। गौतम शुरु से ही अग्रेसिव प्लेयर रहे हैं, जो अब उनकी कोचिंग में भी झलकता है। 

Gautam Gambhir Personal Information In Hindi, व्यक्तिगत जानकारी : 

गौतम गंभीर का पूरा नामगौतम गंभीर 
उपनामगौती उर्फ GG
डेट ऑफ बर्थ14 अक्टूबर, 1981
जन्म स्थानदिल्ली 
राष्ट्रीयता भारतीय 
उम्र42 साल 
पिता का नामदिपक गंभीर 
माता का नामसीमा 
वैवाहिक स्थितिविवाहित 
पत्नी का नामनताशा जैन 
व्यवसाय पूर्व क्रिकेटर,  टीम इंडिया के हेड कोच 
गेंदबाजी शैलीदाएं हाथ का लेगब्रेक 
बल्लेबाजी शैली बांए हाथ का बल्लेबाज 
टेस्ट डेब्यू 3 नवंबर 2004 (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) 
ODI डेब्यू 11 अप्रैल 2003 ( भारत बनाम बांग्लादेश ) 
T-20 डेब्यू 13 सितंबर 2007( स्कॉटलैंड के खिलाफ) 
IPL डेब्यू 19 अप्रैल 2008 ( राजस्थान रॉयल के खिलाफ) 
जर्सी नंबर 5
सन्यास दिसंबर 2018 
नेट वर्थ 265 करोड़ रुपए 
पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार (2008) आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर (2009) पद्म श्री (2019)

गौतम गंभीर का जन्म और पारिवारिक जानकारी  

गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम दीपक गंभीर है, जो कि एक टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं। वहीं उनकी माता का नाम सीमा है। गौतम गंभीर की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम एकता है, जो गंभीर से 2 साल छोटी हैं। गौतम गंभीर की पूरी पढ़ाई दिल्ली से ही हुई है। दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से गंभीर ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया। 

28 अक्टूबर 2011 में गौतम गंभीर ने नताशा जैन से शादी की थी, जो कि एक अरेंज्ड मैरिज  थी। नताशा जैन एक बिजनेसमैन फैमली से ताल्लुख रखती है। नताशा और गौतम गंभीर की दो बेटियां भी हैं। जिनमें एक का नाम अजीन गंभीर (10) तो वहीं दूसरी बेटी का नाम अनाइजा गंभीर (8)  है। 

गौतम गंभीर कैसे दिखते हैं (Gautam Gambhir’s look) : 

Gautam Gambhir’s look
रंगगौरा 
आखों का रंगगहला भूरा 
बालों का रंगकाला 
लंबाई5 फुट 6 इंच 
वजन

गौतम गंभीर की शिक्षा ( Gautam Gambhir’s Education ) :  

गौतम गंभीर की शैक्षिक योग्यता स्कूली शिक्षा – मॉर्डन स्कूल, दिल्ली 
ग्रेजुएट   – हिंदू कॉलेज , दिल्ली यूनिवर्सिटी 

गौतम गंभीर की नेटवर्थ (Gautam Gambhir’s Net Worth):

पेशा पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के हेड कोच 
कुल सम्पत्ति (Net worth)265 करोड़ रुपए 
क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट सैलरी ( सालाना आय) 12 करोड़ रुपये 
आय के स्रोतपेशेवर क्रिकेट, कमेंट्री, टीम इंडिया कोच, ब्रांड एंडोर्समेंट, निवेश

गौतम गंभीर के ब्रांड एंडोर्समेंट (Gautam Gambhir Brand Endorsement): 

गौतम गंभीर जब टीम इंडिया के लिए खेलते थे तब वो MRF, रीबॉक, रॉयल स्टैग जैसे कई ब्रांड्स के एंबेसडर रहे हैं। लेकिन फिलहाल वो निम्नलिखित ब्रैंड का  प्रमोशन करते नजर आते हैं – 

  • पिनेकल स्पेशियलिटी व्हीकल्स (PSV)
  • क्रिकप्ले
  • रेडक्लिफ लैब्स

गौतम गंभीर का शुरूआती क्रिकेट करियर : 

Gautam Gambhir’s Cricket Career

गौतम गंभीर 10 साल के थे जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरु किया था। उनके पहले मेंटोर उनके मामा पवन गुलाटी थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली की लाल बहादुर शास्त्री एकेडिम से कोचिंग ली। जहां संजय भारद्वाज और राजू टंडन उनके कोच बने। गौतम गंभीर शुरुआत से ही बेहतरीन खिलाड़ी थे। 1999-2000 में गौतम गंभीर ने प्रथम श्रैणी के क्रिकेटर के तौर पर खेलना शुरु किया। 

2002 में गौतम गंभीर ने गजब का करनामा कर दिखाया। उस समय बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की टीम के लिए खेलते हुए गौतम गंभीर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 218 रन बनाए। यह उनका पहला दोहरा शतक था। इसके एक साल बाद गौतम गंभीर को टीवीएस कप के लिए टीम इंडिया में चुन लिया गया। 

गौतम गंभीर का घरेलू क्रिकेट करियर ( Gautam Gambhir’s Domestic Cricket Career):

गौतम गंभीर के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो 2008 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में नाबाद 130 रन बनाए, जिसमें दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को नौ विकेट से हराया था। 

अक्टूबर 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी के क्वर्टर फाइनल में गौतम गंभीर ने ए क्रिकेट में अपना 10,000 वां रन बनाया था। इसके बाद दिसंबर 2018 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था।

गौतम गंभीर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ( Gautam Gambhir’s International Career): 

टेस्ट क्रिकेट- 

Gautam Gambhir’s Test Cricket Career

गौतम गंभीर ने अपना पहला टेस्ट डेब्यू  3 नवंबर 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। वहीं उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच 9 नवंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।  

2004 से लेकर 2016 तक गौतम गंभीर के टेस्ट क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 58 मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए थे। टेस्ट मैच में गौतम गंभीर का हाइएस्ट स्कोर 206 रन है।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय – 

13 सितंबर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ गौतम गंभीर ने अपना पहला टी-20 मैच खेला था। वहीं लास्ट टी-20 मैच 28 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। 

2007 से 2012 के बीच गौतम गंभीर ने कुल 37 टी-20 मैच खेले ,जिसमें 119.0 स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने कुल 932 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक, 109 चौके और 10 छक्के भी लगाए। 

एकदिवसीय मैच (ODI) – 

टीम इंडिया के  लिए गौतम गंभीर ने अपना पहला ODI मैच 11 अप्रैल 2003 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला। 2007 के बाद गौतम गंभीर मुख्यधारा में नजर आए। गौतम अक्सर 3 या 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते थे। लेकिन उनकी कमाल की बल्लेबाजी ने भारत को कई मैच जिताए। 2009 में गौतम गंभी ने कई शानदार पारियां खेलकर और कई शतक लगाकर प्रसिद्धि हासिल की। ​​उन्हें 2009 में ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। 

गंभीर की इसी विशेषता की वजह से उन्हें 2011 के वनडे वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की टीम में चुना गया। 2011 वर्ल्डकप के फाइनल में गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तौड़ बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए थे। ये एक बेहतरीन पारी थी, जिसने भारत की जीत सुनिश्चित की थी। 

ODI क्रिकेट में गौतम गंभीर ने अपना लास्ट मैच 27 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 

गौतम गंभीर के ODI रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो उन्होंने 147 मैचों में कुल 5238 रन बनाए थेष जिसमें उन्होंने 11 शतक और 34 अर्धशतक भी लगाए थे।

गौतम गंभीर का इडियन प्रीमीयर लीग करियर ( Gautam Gambhir’s IPL Career)

Gautam Gambhir’s IPL Career

गौतम गंभीर के आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स से हुई थी। लेकिन बाद में उन्हें कोलकत्ता नाइट राइडर ने खरीद लिया। यहां गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में टीम को दो बार 2012, और 2014 में IPL ट्रॉफी का चैंपियन बनाया। 

इसके बाद 2024 में गौतम गंभीर को KKR का मेंटोर नियुक्त किया गया और इस बार फिर से गौतम गंभीर ने तीसरी बार KKR को जीत दिलवाई। गौतम गंभीर ने IPL में कुल 154 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 4217 रन बनाए हैं। 

गौतम गंभीर के बल्लेबाजी के आंकडे ( Batting Stats ) – 

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्रइक रेटशतकअर्धशतकचौकेछक्के
टेस्ट (2004-16)  58104415420642.051.592251810
वनडे (ODI) (2003-13)1471435238150*39.785.2113456117
टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) (2007-12)37369327527.4119.00710910
IPL (2008-18) 15415342179331.0123.903649259
टी20 (2007-18) 25124564029329.0120.605374790

गौतम गंभीर की गेंदबाजी के आंकडे ( Bowling Stats )   – 

प्रारूपकुल मैचपारीकुल गेंदकुल रन दिएविकेटइकॉनोमीऔसतस्ट्राइक रेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
टेस्ट 58112202.000/4
वनडे (ODI)1471613013.000/13
टी20 I (T20)37
IPL 154
T-20 251

गौतम गंभीर का राजनैतिक करियर –

क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर ने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई। जहां पहली ही बार में उनका सिक्का चल गया। 2019 में गौतम गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ा। और दिल्ली की जनता ने उन्हें पहली ही बार में अपना प्रतिनिधि चुनकर लोकसभा में भेज दिया। सांसद के तौर पर गौतम गंभीर ने अच्छा काम किया, लेकिन वो क्रिकेट से पूरी तरह से कट नहीं पाए। वो सांसद होते हुए भी लगातार क्रिकेट कमेंट्री करते रहे। 

2024 में गौतम गंभीर ने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया। शायद ये क्रिकेट का ही प्रेम था कि आज गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन गए हैं। 

गौतम गंभीर के रिकॉर्ड (Gautam Gambhir’s Records):

  • गौतम गंभीर ने 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो दोहरे शतक लगाए थे। 
  • गौतम गंभीर एकमात्र भारतीय खिलाडी हैं, जिन्होंने पांच टेस्ट मैचों में लगातार शतक बनाए हैं। 
  • गौतम गंभीर ने चार टेस्ट सीरीज में लगातार 300 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 
  • गौतम गंभीर 2018 तक टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर थे। 
  • गौतम गंभीर टी-20 विश्वकप और वनडे विश्वकप के फाइनल में 50 रन से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। 
  • गौतम गंभीर पहले ऐसे ओपनर हैं, जिन्होंने ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया हो। 

गौतम गंभीर की मैरिज लाइफ :

Gautam Gambhir with his Wife

गौतम गंभीर ने 28 अक्टूबर 2011 को नताशा जैन से शादी की थी, नताशा एक बिजनेसमैन फैमली से आती है।  वैसे तो ये एक अरेंज्ड मैरिज थी, लेकिन गौतम गंभीर की शादी के वक्त ये खबरें सोशल मीडिया पर बहुत आम थी की दोनों ने लव मैरिज की है।

फिलहाार नताशा और गौतम गंभीर एक-दूसरे के साथ हंसी-खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं। दोनों की 2 बेटिया भी हैं। जिनमें एक का नाम अजीन गंभीर (10) तो वहीं दूसरी बेटी का नाम अनाइजा गंभीर (8)  है।

गौतम गंभीर की कारों का कलेक्शन (Gautam Gambhir’s Car Collection ) : 

गौतम गंभीर को गाडियों का शौक हैं। उनके पास मारुती सुजुकी से लेकर BMW जैसी कई गाड़िया हैं। 

  • मारुति सुजुकी  SX4 (8 लाख रुपये)
  • महिंद्रा बोलेरो स्टिंगर, कस्टामाइज्ड वर्जन (9 लाख रुपये)
  • टोयोटा कोरोला (20 लाख रुपये)
  • ऑडी Q5 (52 लाख रुपये)
  •  BMW 530D (67 लाख रुपये)
  • KTM बाइक (75 हजार रुपये ) 

गौतम गंभीर के विवाद ( Gautam Gambhir Controversy):  

गौतम गंभीर का व्यवहार शुरु से ही अग्रेसिव रहा है, और उनकी इसी व्यहार की वजह से कई बार मैदान पर शाहीन अफरीदी, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और कामरान अकमल से उनकी कहासुनी भी हो गई है। 

2023 के आईपीएल में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच भयंकर लडाई देखने को मिली थी। 

हुआ कुछ यूं था कि 1 मई 2023 को RCB ने लखनउ सुपर जायंट्स को हराया। उस समय गंभीर LSG के मेंटोर थे। इस मैच में कोहली और नवील-उल-हक के बीच विवाद शुरु हुआ जो देखते ही देखते बढ़ने लगा। गंभीर इस लड़ाई में बीच-बचाव करने उतरे। जिसमें कैमरे के सामने दोनों एक-दूसरे को घूरते नजर आए।

 विराट कोहली और गौतम गंभीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था। हालांकि बाद में खेल भावना के विपरीत आचरण करने पर दोनों खिलाडियों को 100 प्रतिशत जुर्माने का भुगतान करना पड़ा था। 

गौतम गंभीर के सोशल मीडिया अकाउंट – 

फेसबुक GautamGambhir
इंस्टाग्राम gautamgambhir55
ट्वीटर gautamgambhir

गौतम गंभीर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Gautam Gambhir’s Interesting Facts):

  • गौतम गंभीर दिल्ली में जन रसोई चलाते हैं, जहां वो 1 रुपये में लोगों को भर-पेट खाना खिलाते हैं। इस रसोई में एक दिन में लगभग 1000 लोग खाना खाते हैं। 
  • गौतम गंभीर सक्रिय इन्वेस्टर्स हैं। उन्होंने एचडीएफसी इक्विटी फंड, कोटक महिंद्रा ग्रुप, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंड में लाखों रुपये इन्वेस्ट किए हुए हैं। 
  • गौतम गंभीर एक फाउंडेशन भी चलाते हैं, जिसमें शहीद सैनिकों के परिवारों की मदद की जाती है। 
  • गौतम गंभीर कोलकत्ता नाइट राइडर के मेंटोर रह चुके हैं। 
  • वर्तमान में BCCI ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया के नए हेड कोच के तौर पर नियुक्त किया है। 

Jyoti is a versatile content writer who excels in creating various types of content, from engaging blog posts to detailed articles. Their goal is to produce meaningful content that leaves a lasting impression and engages audiences effectively.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index