आईपीएल 2024 को लेकर हर दिन कई बड़े अपडेट सामने आते रहते है। आईपीएल की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। वही आईपीएल 2024 को लेकर हर टीम ने अपनी-अपनी तैयारिया शुरू कर दी है। खबरों की माने तो 2024 में भारत में इलेक्शन होने है जिसके चलते एक बार फिर आईपीएल भारत के बहार खेला जा सकता है। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने भी आईपीएल 2024 को लेकर अपनी तैयारिया शुरू कर दी है। दिल्ली का नाम आईपीएल की सबसे फ्लॉप टीमों की लिस्ट में शुमार है। अब तक दिल्ली की टीम एक भी बार आईपीएल की ट्राफी अपने काम करने में कामियाब नहीं हो सकी है। आईपीएल में लगातार मिल रही हार के चलते इस टीम ने कई बार अपने कप्तान बदले है, कई बार अपनी जर्सी का कलर बदला है और कई बार टीम ने अपना नाम तक बदल लिया है। लेकिन इस टीम का आईपीएल में खेल काफी निराशाजनक ही रहा है। 

इसी के चलते DC(दिल्ली कैपिटल्स) एक बार फिर अपनी टीम कई बड़े बदलाव कर दिए है। ऑक्शन 2024 से पहले दिल्ली की टीम अपने कई बड़े खिलाड़ियों को टीम से निकाल दिया है। वही दिल्ली की टीम ने ऑक्शन को लेकर अपना ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया है। वही कुछ बड़े नामो को दिल्ली की टीम अभी भी अपनी टीम शामिल रखे है। तो चलिए आपको बताते है की इस साल आईपीएल ऑक्शन से पहले दिल्ली की टीम किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिलीज किया है और किन खिलाड़ियों को इस साल रिटेन किया है। 

DC Retained Players IPL 2024

दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो दिल्ली की टीम ने इस साल सिर्फ गिनती के कुछ ही खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में रिटेन किया है। हर बार की तरह इस बार भी टीम के कप्तान रिषभ पंत इस साल रिटेन हुए है। पंत के साथ DC डेविड वार्नर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को इस साल रिटेन कर चुकी है। तेज़ गेंदबाजों की बात की जाए तो इशांत शर्मा, खलील अहमद, Anrich Nortje भी इस रिटेन लिस्ट में शामिल कर लिया है। वही इस बार ऑक्शन में दिल्ली अब कई बड़े खिलाड़ियों पर डाव खेलने वाली है।

इन खिलाड़ियों को किया है DC ने रिटेन :- 

  • ऋषभ पंत
  • प्रवीण दुबे
  • डेविड वार्नर
  • विक्की ओस्तवाल
  • पृथ्वी शॉ
  • एनरिक नॉर्टजे
  • अभिषेक पोरेल
  • कुलदीप यादव
  • अक्षर पटेल
  • लुंगी एनगिडी
  • ललित यादव
  • खलील अहमद
  • मिशेल मार्श
  • इशांत शर्मा
  • यश ढुल
  • मुकेश कुमार

DC Released Players IPL 2024

DC के रिलीज प्लेयर्स की बात की जाए तो दिल्ली की टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम से बहार का रास्ता दिखाया है। DC हर साल कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम से निकालती आई है। दिल्ली की टीम मनीष पांडे, मुस्ताफिजुर रहमान जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को इस साल रिलीज कर चुकी है। इस साल अपनी टीम कई बड़े खिलाड़ियों को बहार करने के बात दिल्ली के पास ऑक्शन में काफी पैसा होने वाला है। 

इस साल DC ने इन खिलाड़ियों को किया है रिलीज : –

  • रिले रूसो
  • रोवमैन पॉवेल
  • मनीष पांडे
  • सरफराज खान
  • फिल साल्ट
  • मुस्तफिजुर रहमान
  • कमलेश नगरकोटी
  • रिपल पटेल
  • प्रियम गर्ग
  • अमन खा
  • चेतन सकारिया

DC Target Players in IPL 2024

आईपीएल ऑक्शन 2024 में DC कई बड़े खिलाड़ियों पर दाव खेलने वाली है। सलामी बल्लेबाजी से लेकर मध्यक्रम या फिर हो तेज़ गेंदबाज़ी क्रिकेट के हर एक पहलू में DC की टीम काफी ज्यादा कमजोर नज़र आ रही है जिसके चलते DC इस साल ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर सकती है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रचिन रविंद्र का है। रचिन ने इस साल अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता है, जिसके चलते इस साल आईपीएल में उनपर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है। वही सलामी बल्लेबाज की बात की जाए तो जैसन रॉय जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज पर DC पैसों की बारिश कर सकती है। तेज़ गेंदबाज़ी की बात की जाए तो कगिसो रबादा, पैट कमिंस और स्टार्क जैसे खिलाड़ियों को DC अपनी टीम में जरुर शामिल करना चाहेगी। 

इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है DC :-

  • जेसन रॉय
  • दिलशान मदुशंका
  • पैट कमिंस
  • स्टार्क

DC IPL 2024 Coaching Staff

DC के कोचिंग स्टाफ की बात की जाए तो इस टीम के कोचिंग स्टाफ में आपको कई बड़े नाम नज़र आने वाले है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिक्की पोंटिंग इस टीम के हेड कोच की भूमिका में नज़र आने वाले है। वही भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस टीम के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट की पोस्ट पर नज़र आने वाले है। हालांकि खबरों की माने तो इस टीम के कोचिंग स्टाफ में 2024 ऑक्शन से पहले कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले है। 

  • सौरव गांगुली (क्रिकेट निदेशक)
  • रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच)
  • अजीत अगरकर (सहायक कोच)
  • प्रवीण आमरे (सहायक कोच)
  • शेन वॉटसन (सहायक कोच)
  • जेम्स होप्स (तेज़ गेंदबाज़ी कोच)
  • बीजू जॉर्ज (फील्डिंग कोच)
  • पैट्रिक फरहार्ट (फिजियो)
  • अभिजीत साल्वी (डॉक्टर)
  • श्रीराम सोमयाजुला (विश्लेषक)
  • दीप तोमर (सहायक फिजियो)
  • एस ज्ञानेश्वर राव (सहायक क्षेत्ररक्षण कोच)

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index