जब बात स्टेडियमों के पिच की हो रही हो तो दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम को कैसे छोड़ा जा सकता हैं, Narendra Modi Stadium जिसे 2021 से पहले Motera Stadium के नाम से जाना जाता था, गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है।यह हमारे देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का भी सबसे बड़ा स्टेडियम हैं जिसकी दर्शक क्षमता करीब 1,32,000 हैं। यह स्टेडियम भी कई बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी के लिए ख्यात हैं। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी इसी मैदान पर खेला गया।

इस स्टेडियम का स्वामित्व गुजरात क्रिकेट संघ के पास हैं और आईपीएल में यह गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड हैं। आईपीएल के 17वें सीजन का पांचवा मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच इसी स्टेडियम पर खेला जाना है, तो आइयें जानते हैं इस पिच के बारे में थोड़ा करीब से…

Narendra Modi Stadium Pitch बल्लेबाजी या गेंदबाजी:

अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती हैं। स्टेडियम की सीधी सपाट पिच बल्लेबाजों को मदद करती हैं लेकिन स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री से बल्लेबाजों को चौके-छक्के लगाने में परेशानी होती हैं। वहीं तेज गेंदबाज भी पिच पर गेंद की उछाल को पक्ष में करते हुए शुरूआती 5 से 10 ओवरों में पिच की मदद से विकेट लेते हुए दिखाई देते हैं, हालाँकि बाद में पिच से उनके लिए भी मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं। पिच से गेंद टर्न नहीं होता हैं इसलिए स्टेडियम पर फिरकी गेंदबाज कमाल करने में नाकाम रहते हैं। इसके बावजूद कई अनुभवी स्पिनर्स पिच से विकेट निकाल लेते हैं। गौर करने वाली बात यह हैं कि पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद ICC ने इस स्टेडियम पिच को औसत रैंकिंग दी थी।

IPL 2025 Weather Report

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Pitch Weather Report
weather clear26-28°C ClearWeather Precipitation0-11% Precipitation

Narendra Modi Stadium Overview in Hindi

विशेषताविवरण
स्थानस्टेडियम रोड, मोटेरा, साबरमती, अहमदाबाद, गुजरात 380005
अन्य नामगुजरात स्टेडियम, सरदार पटेल स्टेडियम
उद्घाटन वर्ष1982
सबसे छोटी बाउंड्री दूरी60 मीटर
सबसे लंबी बाउंड्री दूरी75 मीटर
बॉलिंग एंड्सअडानी पवेलियन एंड, जियो एंड
सबसे बड़ा स्कोर760/7d (202.4 ओवर) – श्रीलंका बनाम भारत
सबसे छोटा स्कोर66 (12.1 ओवर) – न्यूजीलैंड बनाम भारत
फ्लड लाइट्सहां
पिचघास (Grass)

Narendra Modi Stadium IPL Stats & Records in Hindi

Narendra Modi Stadium की पिच को समझने के लिए अगर आईपीएल के ही रिकार्ड्स का सहारा लिया जाए तो इससे अच्छा क्या हो सकता है। अब तक इस स्टेडियम पर कुल 33 मैच खेले गए हैं जिसमे से 15 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते तो वहीं 18 मैच पहले गेंदबाजी कर बाद में चेस करने वाली टीम ने जीते हैं। इससे साफ़ हैं कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाली टीम मुकाबले में हावी रह सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं स्टेडियम से जुड़े दूसरे आईपीएल रिकार्ड्स पर –

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद – पिच और क्रिकेट रिकॉर्ड्स

प्रारूपकुल मैचबैटिंग फ्रेंडलीबॉलिंग फ्रेंडलीपहला मैच
टेस्ट मैच154412 नवंबर, 1983
वनडे इंटरनेशनल3720175 अक्टूबर, 1984
टी20 इंटरनेशनल106422 जनवरी, 2011

IPL Stats

  • किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर :GT (233/3) vs MI, 2023
  • किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर : GT (89/10) by GT vs DC, 2024
  • सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज :शुभमन गिल – 953 रन
  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज :मोहित शर्मा –29 विकेट
  • किसी बल्लेबाज का एक मैच में व्यक्तिगत स्कोर :शुभमन गिल – 129 vs MI, 2023
  • किसी गेंदबाज का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : मोहित शर्मा – 5/10 vs MI, 2023

Narendra Modi Stadium Seating Capacity:

Narendra Modi Stadium में दर्शकों के बैठने की क्षमता 1,32,000 हैं। यह कई अन्य सुविधाओं से लेस हैं। स्टेडियम में एक विशाल स्कोरबोर्ड, एक ऑडियो-विजुअल सिस्टम और एक फील्ड लाइटिंग सिस्टम है। स्टेडियम में एक बहुउद्देशीय हॉल भी है जिसका उपयोग विभिन्न कार्यक्रमों के लिए किया जा सकता है। यह स्टेडियम अहमदाबाद सेंट्रल से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।

स्टेडियमNarendra Modi Stadium
लोकेशनअहमदाबाद,गुजरात
पिचकाली मिटटी युक्त सपाट
दर्शक क्षमता1,32,000

Frequently Asked Questions –

Q1. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी की है या गेंदबाजी की?

Ans- स्टेडियम की पिच शुरुआत में गेंदबाजों को मदद करती है और बाद में बल्लेबाजों को।

Q2. आईपीएल के दौरान मौसम की क्या सम्भावना है?

Ans- आईपीएल के दौरान मौसम साफ़ रहने की सम्भावना हैं फिर भी बारिश की 10% सम्भावना हैं।

Q3. मैच में टॉस का क्या रोल रहने वाला हैं?

Ansअब तक इस स्टेडियम पर खेले गए सभी प्रकार के कुल मैचों में से 75% मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत की सम्भावना प्रबल हैं।

Mohit Sabdani, a cricket journalist, focuses on players and pitch analysis. With experience, he simplifies the game's complexities, offering clear insights into player performance and match dynamics.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index