SMS यानी सवाई मान सिंह स्टेडियम राजस्थान राज्य के जयपुर में स्थित एक विशाल स्टेडियम हैं। इस स्टेडियम को राजस्थान स्पोर्ट्स काउन्सिल द्वारा अधिग्रहित किया गया हैं। वैसे तो यह स्टेडियम IPL में राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड माना जाता रहा हैं, लेकिन फिर भी यहाँ IPL के बहुत कम मैच हुए हैं। इसके पीछे स्टेडियम की धीमी पिच को कारण माना जाता रहा हैं। इस बार IPL सीजन 17 के पहले चरण में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ क्रमशः 24 मार्च, 28 मार्च और 6 अप्रैल को इसी स्टेडियम पर खेला जाना हैं। तो आइये मैच से पहले जानते हैं सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच को थोड़ा करीब से…
SMS Stadium Pitch Report in Hindi – IPL 2024
SMS Stadium Pitch बैटिंग या बॉलिंग पिच:
वैसे अगर देखा जाए तो SMS स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली हैं और यह बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने में मदद करती हैं हालाँकि स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री के चलते बल्लेबाजों को चौके-छक्के लगाने और रन भागने में काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं। अगर यहाँ एवरेज स्कोर की बात की जाए तो IPL के कुल 51 मुकाबले यहाँ खेले गए हैं जिनमे पहली पारी का औसत स्कोर महज 160 के करीब हैं, वहीँ दूसरी पारी को तो इसमें भी संघर्ष करना पड़ता हैं और दूसरी पारी का औसत स्कोर 150 से ज्यादा नहीं हैं। स्टेडियम की हरी घांस गेंदबाजों को बॉल टर्न कराने में मदद करती हैं जिससे यहाँ की पिच से तेज गेंदबाजों को सफलता हाथ लगती हैं। इस तरह यह पिच भी बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए समान व्यवहार करती हैं।
Sawai Mansingh Stadium, Jaipur Pitch Report IPL Records & Stats
Total Matches | 52 |
Team Bat 1st Won | 18 |
Team Bat 2nd Won | 34 |
Tie | 00 |
Average First Innings Score | 159 |
Average Second Innings Score | 145 |
Highest Team Score | 217/6 by Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals |
Lowest Team Score | 59/10 Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore |
Sawai Mansingh Stadium, Jaipur Pitch Weather Report
30-32°C Clear | 0-10% Precipitation |
SMS Stadium IPL Records and Stats in Hindi
IPL के आगामी मुकाबलों के सन्दर्भ में अगर हम IPL के ही अब तक के रिकार्ड्स पर नजर डाले तो इससे पिच को समझने में आसानी रहेगी। अब तक खेले गए IPL के 51 मुकाबलों में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मात्रा 17 मैच जीतें तो वहीं टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम को 34 मुकाबलों में जीत मिली। इससे साफ़ हैं कि SMS स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीतने की सम्भावना ज्यादा हैं। आइए नजर डालते हैं को कुछ अन्य प्रमुख IPL रिकार्ड्स पर –
- किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर:SRH (217/6) vs RR, 2023
- किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर:RR (59/10) vs RCB, 2023
- किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए अधिकतम रन (Overall):अंजिक्य रहाणे (1115 रन)
- किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए अधिकतम विकेट (Overall):सिद्दार्थ त्रिवेदी (36 विकेट)
- किसी बल्लेबाज का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर: अंजिक्य रहाणे- 105 (63) vs DC, 2019
- किसी गेंदबाज का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: सोहैल तनवीर-6/14vs CSK, 2008
SMS Stadium Seating Capacity:
SMS स्टेडियम की पिच की बात करने के बाद अब हम चलते हैं इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता की ओर, तो दोस्तों इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 30,000 के करीब हैं। हालांकि पहले यह 26,000 ही थी लेकिन 2006 में इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण के बाद इसे बढ़ा दिया गया। हाल ही में इस स्टेडियम में कुछ अन्य रेनोवेशन कार्य भी किये गए हैं जिनमे VIP स्टैंड का निर्माण प्रमुख हैं।
स्टेडियम | सवाई मान सिंह स्टेडियम |
लोकेशन | जयपुर, राजस्थान |
पिच | हरी घास युक्त |
दर्शक क्षमता | 30,000 |
Related Reads
FAQ
Q. क्या SMS स्टेडियम पिच बल्लेबाजों की पिच हैं?
– पूरी तरह नहीं क्योंकि SMS स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के प्रति समान व्यवहार करती हैं।
Q. IPL मैचों में इस मैदान पर टॉस का क्या रोल रहेगा?
– टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनने वाली टीम की जीत की सम्भावना ज्यादा हैं।
Q.इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता कितनी हैं?
–30,000