Harare Sports Club Pitch Report in Hindi :भारत और जिम्बाब्वे के बीच इस समय 5 टी-20 मैचों की सीरीज चल रही है, जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से हो चुकी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं इस स्टेडियम के इतिहास, आंकड़ो और पिच रिपोर्ट के बारे में…

जिम्बाब्वे का हरारे स्पोर्ट्स क्लब वहां के सबसे पुराने स्टेडियम्स में से एक है, जिसका निर्माण 1900 में किया गया था। इससे पहले इस स्थान को सैलिसबरी स्पोर्ट्स क्लब के नाम से जाना जाता था। यह स्टेडियम हरारे शहर के बीच में स्थित हैं। इस स्टेडियम के एक तरफ राषट्रपति भवन तो दूसरी तरफ रॉयल हरारे गोल्फ क्लब स्थित है। पहले इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 10,000 थी, लेकिन अब इस स्टेडियम को बढ़ा दिया गया है, जिससे इसकी दर्शक क्षमता 26,000 हो गई है।

सामान्य जानकारी 

स्टेडियम हरारे स्पोर्ट्स क्लब 
लोकेशन जिम्बाब्वे 
पिच स्लो पिच 
दर्शक क्षमता 26,000  
मिट्टी 
घास 

Harare Sports Club, Zimbabwe, Pitch Report in Hindi :  Batting – Bowling 

Batting –  हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए ही मददगार साबित रही हैं। धीमी पिच होने की वजह से शुरुआत में रन बनाना बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल है, लेकिन नजर जमने के बाद इस पिच पर बड़े-बड़े शॉट भी लगाए जा सकते हैं। इस पिच पर टी-20 में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 229 है। 

Bowling – बात करें गेंदबाजी की तो शुरुआत में ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है,ये पिच स्लो होती चली जाती है। जिससे स्पिनर्स को यहां विकेट निकालने में आसानी रहती है। 

Harare Sports Club, Zimbabwe,  T20 मैच रिकॉर्ड्स

कुल T20 मुकाबले 41 
पहले गेंजबाजी करते हुए जीते गए मैच 23
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच18
टाई मैच 0
नो रिजल्ट 0
हाईएस्ट स्कोर 229/2  ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे 
लोएस्ट स्कोर 99 भारत बनाम जिम्बाब्वे 
औसत स्कोर 150

Harare Sports Club, Zimbabwe,  Weather Report 

हरारे स्पोर्स्ट क्लब, जिम्बाब्वे, वेदर रिपोर्ट 
तापमान – 24-25°C, धूप रहेंगे बारिश की संभावना – 00 – 07%

Jyoti is a versatile content writer who excels in creating various types of content, from engaging blog posts to detailed articles. Their goal is to produce meaningful content that leaves a lasting impression and engages audiences effectively.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index