यात्रीगण कृपया ध्यान दे, IPL का सीजन 17 इसी हफ्ते शुक्रवार से अपने निर्धारित समय पर शुरू होने जा रहा हैं। जी हाँ दोस्तों क्रिकेटप्रेमियों का सबसे बड़ा त्यौहार शुरू होने में अब मात्र 2 ही दिन शेष हैं। इसलिए हम IPL शुरू होने से पहले सभी वेन्यू यानी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखते आए हैं, इसी क्रम में आज हम उस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर बात करेंगे जिस पर इस सीजन का पहला डबल डैकर मैच खेला जाना हैं। यह स्टेडियम हैं – PCA न्यू स्टेडियम जिसे कि Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium के नाम से भी जाना जाता हैं जो कि पंजाब के मोहाली में मुल्लांपुर गाँव में स्थित हैं। इस क्रिकेट स्टेडियम पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) का मालिकाना हक़ है और IPL में यह पंजाब किंग्स टीम का होम ग्राउंड माना जाता हैं। तो आइए बात करते हैं इस स्टेडियम कि पिच रिपोर्ट पर…

PCANew Stadium Pitch बैटिंग या बॉलिंग पिच:

वैसे देखा जाए तो इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के खेलने के लिए काफी अनुकूल हैं। स्टेडियम भी अपेक्षाकृत छोटा होने के कारण बॉलीबाजों को चौके-छक्के लगाने में मदद करता हैं। इस कारण हमे IPL में इस स्टेडियम पर बड़े स्कोर देखने को मिल सकता हैं। गेंदबाजों में भी सीमर्स और स्पिन गेंदबाज बोलिंग में अपना जलवा दिखा सकते हैं।

PCA New Stadium एक नजर में

PCA न्यू स्टेडियम को हाल ही में पुनर्निर्मित किया गया हैं जिसके चलते इससे जुड़े IPL के पर्याप्त आंकड़े मौजूद नहीं हैं। हालांकि इस स्टेडियम पर अब तक कुल 6T20 अंतरार्ष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमे से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वालीं टीम ने मात्र 2 मैच जीते हैं वहीं टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की हैं। इसका मतलब हैं कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी पड़ सकता हैं। इस स्टेडियम पर औसत स्कोर 160 से 180 के आसपास माना जाता है जो कि काफी अच्छा स्कोर हैं।

इस स्टेडियममें दर्शकों के बैठने की क्षमता 38,000 के करीब हैं जो पहले 27,000 ही थी और यह स्टेडियम 41 एकड़ में फैला हैं जिसके पुनर्निर्माण में लगभग 230 करोड़ रूपए की लागत आई हैं। यह स्टेडियम पहले वाले स्टेडियम की तुलना में तीन गुना बड़ा हैं और यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त है जिसके तहत बारिश पड़ने पर इसे केवल 30 से 40 मिनट में ही वापस खेलने लायक बनाया जा सकता हैं। अब यह स्टेडियम IPL मैचों की मेजबानी के लिए एकदम तैयार हो चुका हैं। 

स्टेडियमPCA New Cricket Stadium
लोकेशनमोहाली, पंजाब
पिचसीढ़ी और संतुलित
दर्शक क्षमता38,000

Frequently Asked Questions –

Q. क्या PCA Stadium पिच बल्लेबाजों की पिच हैं?

यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल हैं और यहाँ हाई स्कोरिंग मुकाबले की सम्भावना हैं।

Q. IPL मैचों में इस मैदान पर टॉस का क्या रोल रहेगा?

आंकड़ों से स्पष्ट है किटॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनने वाली टीम की जीत की सम्भावना ज्यादा हैं।

Q.इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता कितनी हैं?

इस मैदान पर दर्शक क्षमता38,000हैं लेकिन रेनोवेशन से पहले यह 27,000 हींथी।

Mohit Sabdani, a cricket journalist, focuses on players and pitch analysis. With experience, he simplifies the game's complexities, offering clear insights into player performance and match dynamics.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.