Arnos Vale Stadium Pitch Report: अर्नोस वेल स्टेडियम वेस्ट इंडीज के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है। इस स्टेडियम का निर्माण 1981 में किया गया था, और 1981 में ही इस स्टेडियम में पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच भी खेला गया था, जो कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। अर्नोस वेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित होने की वजह से इस स्टेडियम का नाम अर्नोस वेल स्टेडियम रखा गया। लोकल में इसे द प्लेइंग फील्ड के नाम से भी जाना जाता है। 

एग्जेक्ट लोकेशन की बात करें तो यह स्टेजियम सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस की राजधानी किंग्सटाउन में स्थित है। इस स्टेडियम पर बहुत सारे घरेलू, नेशनल और इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस स्टेडियम को फुटबॉल के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। 

ICC टी-20 विश्वकप में अर्नोस वेल स्टेडियम 2 सुपर 8 मैचों सहित 5 टी20 खेलों की मेजबानी करने जा रहा है। 13 जून को इस स्टेडियम में बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड के बीच मुकाबला देखा गया। और अब अगला मुकाबला इस स्टेडियम पर 15 जून को नेपाल और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। 

Arnos Vale Stadium Pitch Report in Hindi

किंग्सटाउन के अर्नोस वेल स्टेडियम की बात करें तो यह एक संतुलित पिच है, जहां बल्लेबाजों को रन बनाने में सहूलियत तो रहती है, लेकिन गेंदबाजों का दबदबा यहां ज्यादा देखने को मिलता है। इस पिच पर स्पिर्नस को ज्यादा मदद मिलती है। लेकिन तेज गेंदबाज भी यहां पर अच्छे विकेट निकाल पाते हैं।

इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा देखने को मिला है। आंकडों को देंखे तो इस पिच पर अब तक 8 मैच हुए हैं। जिनमें से  4  मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है, 3 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीतें हैं तो वहीं 1 मैंच का यहां पर कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। ऐसे में इस पिच पर जीत हांसिल करने के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 160 रनों का लक्ष्य तो देना ही होगा। 

AFG vs AUS Arnos Vale Stadium वेदर रिपोर्ट 

अर्नोस वेल स्टेडियम, मौसम रिपोर्ट 
तापमान – 29-31°C,धूप छायी रहेगी बारिश की संभावना – 3-11 % 

यह भी पढ़े: Kensington Oval Barbados Pitch Report in Hindi

Arnos Vale Stadium Pitch Report, Batting – Bowling  

Batting

शुरुआत के ओवर्स में यहां बल्लेबाजी करना कठिन हैं, क्योंकि शुरुआती ओवर में फास्ट बोलर्स के यहां पर विकेट लेने के सबसे ज्यादा चांस होते हैं। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता हैं बल्लेबाजी में आसानी होने लगती है। 

Bowling

ये पिच फास्ट बोलर्स और स्पिनर्स के लिए बेहतर पिच है। दोनों ही बोलर्स को इस पिच पर विकेट लेने में आसानी रहती हैं। 

Arnos Vale Stadium, Ground Stats in Hindi 

Arnos Vale Ground, Kingstown, St Vincent Ground Stats
कुल मुकाबले 08
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच 04
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करके जीते गए मैच 03
टाई/ नो रिजल्ट 01
पहली पारी का औसत स्कोर 121
दूसरी पारी का औसत स्कोर 115
हाइएस्ट स्कोर 159/5 by AFG vs NED
लोएस्ट स्कोर 85/10 by NEP vs AFG

इतने लोग एक साथ बैठ कर देख सकते हैं मैच 

अर्नोस वेल स्टेडियम में 18,000 लोग एक साथ मैच देख सकते हैं। इस पिच की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो, इसकी सीधी बाउंड्री 73-78 मीटर लंबी  है। वहीं चौकोर बाउंड्री 68-71 मीटर लंबी है। 

स्टेडियम अर्नोस वेल स्टेडियम
लोकेशन सेंट विंसेंट, वेस्ट इंडीज
पिच बॉलिंग फ्रैंडली पिच 
दर्शक क्षमता 18,000
मिट्टी 
घास 

ICC Men’s T20 World Cup 2024 : Arnos Vale Stadium, Matches List 

मैंच नंबर  दिनांक मैच  ग्रुप 
मैच 2713 जून, 2024BAN vs NEDग्रुप डी
मैच 3115 जून, 2024NEP vs SAग्रुप डी
मैच 3717 जून, 2024BAN vs NEPग्रुप डी
मैच 4823 जून, 2024C1 vs B2 सुपर 8
मैच 5225 जून, 2024C1 vs D2 सुपर 8

Jyoti is a versatile content writer who excels in creating various types of content, from engaging blog posts to detailed articles. Their goal is to produce meaningful content that leaves a lasting impression and engages audiences effectively.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index