Eden Gardens Stadium Pitch Report in Hindi: दोस्तों हमारे देश में एक ऐसा स्टेडियम भी है जो बना तो अंग्रेजों के जमाने में था पर आज भी उस स्टेडियम की भव्यता और शालीनता नहीं घटी हैं। क्रिकेट के इतिहास के बड़े – बड़े मैचों की मेजबानी के लिए प्रसिद्ध कोलकाता का Eden Gardens stadium 1864 में बना देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम हैं। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 68,000 के करीब हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनने से पहले यही स्टेडियम देश का सबसे बड़ा स्टेडियम था और आईपीएल से लेकर बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय मैचों के खिताबी मुकाबलों की मेजबानी इसने की। आईपीएल के 17 वें सीजन का तीसरा मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच Eden Gardens Stadium पर ही खेला जाना है। तो आइए जानते है इस मैदान को थोड़ा करीब से…

Eden Garden Stadium Pitch Report in Hindi

Eden Garden Stadium की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही समय के साथ सहायता करती हैं। मैच की शुरुआत में इस मैदान पर तेज गेंदबाज अपनी गति के चलते फायदा उठा सकते हैं, ऐसे में बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ता हैं। लेकिन जैसे-जैसे मैदान पर गेंद पुरानी होती जाती हैं, वैसे ही परिस्थितियां बल्लेबाजों के पक्ष में होती जाती हैं। अगर कोई बल्लेबाज शुरुआत में थोड़ा Defensive होकर पिच पर टिक जाता हैं तो बाद में वह स्कोर को बड़ा रूप दे सकता हैं।इस तरह यह पिच बेहतरीन क्रिकेट पिच मानी जाती रही हैं।

KKR vs MI IPL 2024 Weather Report

Eden Gardens, Kolkata Pitch Weather Report
weather clear28-30°C ClearWeather Precipitation0-5% Precipitation

Eden gardens stadium IPL records in Hindi

Eden gardens stadium पर मालिकाना हक वैसे तो बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का है और IPL में यह कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड माना जाता है। जब भी यहां पर मैच होते हैं, तो क्राउड भारी संख्या में अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को सपोर्ट करते नजर आते है।

IPL के रिकॉर्ड्स की बात करें तो अब तक Eden gardens stadium पर IPL के कुल 91 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा हैं। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने पर 54 बार उस टीम को जीत मिली वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम को मात्र 37 मैचों में जीत मिली। यानी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक चतुराईपूर्ण निर्णय हो सकता हैं।

एडेन गार्डन्स IPL आँकड़े

विवरणआंकड़े
शहरकोलकाता
देशभारत
पहला मैच20/04/2008
अंतिम T20 मैच26/04/2024
खेले गए मैच91
पहले बल्लेबाजी कर जीते गए मैच37 (40.66%)
दूसरे बल्लेबाजी कर जीते गए मैच54 (59.34%)
टॉस जीत कर जीते गए मैच49 (53.85%)
टॉस हार कर जीते गए मैच42 (46.15%)
बिना परिणाम के मैच0 (0.00%)
सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर112* – आर एम पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) 25/05/2022 vs लखनऊ सुपर जायंट्स
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी5/19 – एस पी नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स) 15/04/2012 vs पंजाब किंग्स
सर्वोच्च टीम स्कोर262/2 (पंजाब किंग्स) 26/04/2024 vs कोलकाता नाइट राइडर्स
सबसे कम टीम स्कोर49 (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) 23/04/2017 vs कोलकाता नाइट राइडर्स
सर्वाधिक सफल रन चेज262/2 (पंजाब किंग्स) 26/04/2024 vs कोलकाता नाइट राइडर्स
प्रति विकेट औसत रन27.91
प्रति ओवर औसत रन8.45
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर162.95

IPL stats:

  • Eden gardens stadium पर IPL में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली टीम: PBKS (262/2) vs KKR
  • Eden gardens stadium पर IPL में सबसे कम स्कोर करने वाली टीम: RCB (49) vs KKR
  • Eden gardens stadium पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: गौतम गंभीर (1407 रन)
  • Eden gardens stadium पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज: सुनील नारायण (61 विकेट)
  • Eden gardens stadium पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: रजत पाटीदार (112) vs LSG -2022
  • Eden gardens stadium पर एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज: सुनील नारायण -5/19 vs KXIP, 2012

Eden Gardens Stadium Pitch बल्लेबाजी या गेंदबाजी:

Eden gardens stadium की pitch की अगर बात करें तो यहां की मिट्टी लाल है और मिट्टी की मात्रा ज्यादा है जिससे शुरुआती ओवरों में गेंद स्विंग होती है जिससे गेंदबाजों को फायदा होता है। लेकिन जैसे जैसे गेंद पिच पर पड़ती है और पिच में दरारें बढ़ने लगती हैं और गेंद का उछाल बढ़ता है, वैसे ही बल्लेबाजों को और भी ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ता है।

हालांकि अगर कोई स्विंग में मास्टर कुशल बल्लेबाज़ एक बार क्रीज पर टिक जाएं तो गेंदबाजों के लिए उन्हें पवेलियन भेजना आसान नहीं होता। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम अक्सर मैच पर पकड़ बना लेती है इसलिए टॉस भी काफी मायने रखते हैं।

स्टेडियम की सीमाएं बडी होने के कारण बल्लेबाजों को बाउंड्री मारने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है और रन दौड़ने के लिए भी तेज भागना पड़ता है। मैदान बड़ा होने की वजह से फील्डिंग सेट करना भी काफी चालाकी वाला कार्य है।

Eden Gardens Stadium Capacity

Eden gardens stadium में करीब 68,000 लोगों के बैठने की सुविधा है। समय समय पर स्टेडियम को रेनोवेट करने के लिए भी कई कार्य किए गए हैं। नवीनतम रेनोवेशन 2011 में ICC क्रिकेट विश्व कप से पहले किया गया था, जिसकी मेजबानी भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से की थी।

रेनोवेशन ने स्टेडियम की बैठने की क्षमता को 90,000 से बढ़ाकर 100,000 कर दिया। हालांकि, सुरक्षा नियमों के कारण बैठने की क्षमता को घटाकर वर्तमान 68,000 कर दिया गया था।

दर्शक क्षमता66,349
स्थिति  कोलकाता, भारत
पिच रिपोर्टउपयुक्त  
अधिकतम दर्शक क्षमता90,000

Frequently Asked Questions –

क्या ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच है?

नहीं, शुरूआती ओवर्स में यह गेंदबाजों (खासकर स्विंग) को मदद करती हैं, इसलिए पॉवरप्ले में यह मैच का रोमांच बढ़ा सकती है।

ईडन गार्डन स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता कितनी है?

वैसे तो अधिकतम दर्शक क्षमता 90,000 है लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे 68,000 पर सीमित किया गया है।

आईपीएल मैचों के दौरान ईडन गार्डन स्टेडियम में मौसम की क्या सम्भावना है?

हालांकि इस समय पूर्वी भारत के मौसम में थोड़ी शुष्क और आद्र है लेकिन आईपीएल मैचों के दौरान मौसम साफ़ रहने की सम्भावना है।

Mohit Sabdani, a cricket journalist, focuses on players and pitch analysis. With experience, he simplifies the game's complexities, offering clear insights into player performance and match dynamics.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index