भारत में फटाफट क्रिकेट यानि टी20 क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। वही बात आईपीएल की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। वही आईपीएल 2024 को लेकर हर दिन कई बड़े अपडेट सामने आ रहे है। जल्द ही आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन होना है जिसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस(GT) ने भी ऑक्शन को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। GT का आईपीएल में अब तक का सफ़र काफी शानदार रहा है। GT ने अपने डेब्यू आईपीएल में ही ट्राफी जीतकर कई टीमों की नींदे उड़ाई थी।
GT की टीम आईपीएल 2023 के फ़ाइनल में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी। वही अब टीम के कप्तान शुभमन गिल अपनी टीम में कुछ बदलाव करते हुए नज़र आने वाले है। GT की टीम में बदलाव की गुंजाईश काफी कम है लेकिन कुछ फेरबदल करके GT अपनी टीम का बलेंस और भी बेहतर बनाने का प्लान कर रही है। तो चलिए आपको बताते है इस साल आईपीएल में GT किन खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज किया है और किन्हें एक बार फिर रिटेन किया है।
GT Retained Players IPL 2024
GT के रिटेन प्लेयर की बात की जाए तो इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल है। GT इस साल भी ज्यादा बदलाव करते हुए नज़र नहीं आ रही है। हार्दिक पंड्या के जाने के बाद अब शुभमन गिल इस टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आने वाले है। इस टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल और रिद्धिमान साहा को GT ने रिटेन किया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने कई बार अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी है। वही आल राउंडर की बात की जाए तो विजय शंकर और राहुल तेवतिया इस साल भी रिटेन चुके है। शंकर ने पिछले आईपीएल में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था वही तेवतिया की जबरदस्त बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है।
GT के गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद शामी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल को टीम इस साल रिटेन हो चुके है। वही स्पिन गेंदबाजों की बात की जाए तो GT के उप कप्तान राशिद खान और नूर अहमद इस साल रिटेन हो चुके है।
इन खिलाड़ियों को करेगी GT की टीम रिटेन:-
- डेविड मिलर
- शुबमन गिल
- मैथ्यू वेड
- रिद्धिमान साहा
- केन विलियमसन
- अभिनव मनोहर
- बी साई सुदर्शन
- दर्शन नालकंडे
- विजय शंकर
- जयन्त यादव
- राहुल तेवतिया
- मोहम्मद शमी
- नूर अहमद
- आर साई किशोर
- राशिद खान
- जोश लिटिल
- मोहित शर्मा
GT Released Players IPL 2024
इस साल आपको गुजरात की टीम में कई छोटे मोटे बदलाव देखने को मिलने वाले है। अपनी टीम में बदलाव करने के लिए GT कई खिलाड़ियों को इस साल अपनी टीम से रिलीज कर चुकी है। गुजरात टीम में हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है लेकिन टीम का सही बेलेंस बनाने के लिए GT कई खिलाड़ियों को इस साल रिलीज कर चुकी है। तो चलिए आपको बताते है की GT ने किन खिलाड़ियों को इस साल रिलीज किया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल का शामिल है। यश के लिए 2023 आईपीएल कुछ खास नहीं गुज़रा रिंकू सिंह से पिटाई खाने के बाद यश काफी वक्त क्रिकेट से दूर हो गये थे। वही अब GT भी यश को अपनी टीम से रिलीज चुकी है।
वही विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो दासुन शनाका और ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को GT की टीम इस साल ऑक्शन से पहले रिलीज कर चुकी है। इन खिलाड़ियों की जगह कुछ नए चेहरों को GT अपने खेमे में शामिल करने वाली है।
इन खिलाड़ियों को कर सकती है GT की टीम रिलीज: –
- हार्दिक पंड्या
- यश दयाल
- केएस भरत
- शिवम मावी
- उर्विल पटेल
- प्रदीप सांगवान
- ओडियन स्मिथ
- अल्जारी जोसेफ
- दासुन शनाका
GT Target Players in IPL 2024 Auction
गुजरात की टीम इस साल कई बड़े खिलाड़ियों पर अपनी नज़र जमाए हुए है। वर्ल्डकप में अपना जलवा बिखेरने वाले कई बड़े खिलाड़ी इस साल गुजरात की टीम का हिस्सा बन सकते है। जिसके चलते GT ने ऑक्शन 2024 को लेकर अपना ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। वही दूसरी टीमों के रिलीज प्लेयर्स पर भी GT की नज़र रहने वाली है। इस साल गुजरात की टीम पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और रचिन रविंद्र जैसे वर्ल्डकप स्टार्स पर दाव खेलती हुई नज़र आने वाली है। वही डेनियल सैम्स, चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ियों को GT इस साल टारगेट कर सकती है। गुजरात की टीम इस साल ऑक्शन में काफी बिजी नज़र आने वाली है ।
इस खिलाड़ियों को कर सकती है GT अपनी टीम में शामिल: –
- चेतन सकारिया
- नारायण जगदीसन
- डेनियल सैम्स
GT IPL 2024 Coaching staff
इस टीम के कोचिंग स्टाफ की बात की जाए तो आशीष नेहरा इस टीम में बहुत अहम् किरदार निभाते है। आशीष नेहरा के अलावा गैरी कर्स्टन इस टीम के बेटिंग कोच की भूमिका में नज़र आने वाले है। वाली 2024 आईपीएल से पहले इस टीम के कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव होने की संभावना है।
- आशीष नेहरा- (हेड कोच)
- गैरी कर्स्टन-(बल्लेबाजी कोच)
- विक्रम सोलंकी – (क्रिकेट निदेशक)
- आशीष कपूर – (सहायक कोच)
- मिथुन मन्हास – (सहायक कोच)
- नरेंद्र नेगी – (सहायक कोच)
- नईम अमीन – (सहायक कोच)
- संदीप राजू – (Performance Analyst)
- रोहित सावलकर – (प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट)
- गौरव शर्मा – (फिजियोथेरेपिस्ट)
- राहुल कुमार – (लीड मसाजर)
- मनीष शर्मा – (Masseur)
- अशोक साध – (Throw-down Specialist)
- डॉ रिज़वान खान – टीम डॉक्टर