भारत में हर दिन क्रिकेट को लेकर काफी बाते होती ही रहती है। भारत में क्रिकेट को एक खेल नहीं बल्कि त्यौहार माना जाता है। वही पिछले कुछ सालो में भारत ने क्रिकेट जगत पर राज किया है। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा की भारत पिछले कुछ सालो में एक भी बड़ा ICC इवेंट नहीं जीत सकी है। भारत ने अपना पहला और आखिरी टी20i वर्ल्डकप 2007 में जीता था। वही ODI वर्ल्डकप की बात की जाए तो भारत ने 2011 में आखिरी बार ODI वर्ल्डकप को अपने नाम किया था।
इसी कड़ी में अब ICC टी20i क्रिकेट वर्ल्डकप 2024 को लेकर अब खबरों का बाजार काफी ज्यादा गर्म हो गया है। भारत के कई खिलाड़ियों ने 2024 टी20i वर्ल्डकप को लेकर बात करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व ताबड़तोड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2024 टी20i वर्ल्डकप को लेकर एक बहुत ही बड़ी भविष्वाणी कर दी है। युवराज सिंह की भविष्वाणी को जानने के बाद आप सभी के होश उड़ सकते है। युवराज सिंह ने अपनी भविष्वाणी में 2024 टी20i वर्ल्डकप के विजेता की घोषणा कर दी है।
जैसा की आप सभी को पता है 2024 टी20i वर्ल्डकप की मेजबानी USA और वेस्टइंडीज मिलकर करने वाले है। वही इस वर्ल्डकप में आपको 20 टीमें शिरकत करती हुई नज़र आने वाली है। जिसके चलते इस साल आपको वर्ल्डकप में काफी मैच देखने को मिलने वाले है। वही इसी कड़ी में कड़ी में एक प्रोग्राम के दौरान युवराज सिंह से कई सवाल जवाब किये गए। जिनका युवराज ने खुलकर जवाब दिया। वही जब युवराज से पूछा गया की आप को क्या लगता है की 2024 टी20i वर्ल्डकप में आप किस टीम को विजेता बनता हुआ देख रहे हो ? तो इस सवाल का जो जवाब युवराज ने दिया उसको सुनकर हर किसी के होश उड़ गया।
युवराज ने अपने जवाब में कहा – ” मेरा थोड़ा दूसरा एंगल है की, में चाहता हूँ और मुझे लगता है की साउथ अफ्रीका इस बार जीत सकती है। उन्होंने वाइट बॉल टूनामेंट में कुछ नहीं जीता है और मेने उनकी 50 ओवर वर्ल्डकप में प्रोग्रेस देखि है और मुझे लगता है पाकिस्तान भी बहुत खतरनाक टीम साबित हो सकती है।”
युवराज के इस जवाब को सुनकर हर एक भारतीय काफी ज्यादा टूट गया है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है की युवराज इस तरह की बात कहे सकते है। आपको बता दे 2022 टी20i वर्ल्डकप में पाकिस्तान की टीम ने फ़ाइनल खेला था वही साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गयी थी। अब देखना होगा 2024 वर्ल्डकप में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है। आप युवराज के विचारो से सहमत है या नहीं निचे कमेंट कर के जरूर बताए।