टीम इंडिया के धांसू ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है। सोशल मीडिया पर उनके और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरें सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। पूरे IPL में नताशा हार्दिक के साथ किसी भी मैच में दिखाई नहीं दीं। टी-20 वर्ल्डकप 2024 में चैंपियन बनने के बाद भी नताशा हार्दिक के साथ नहीं दिखाई दी, ना ही उन्होंने कोई पोस्ट किया।
ऐसे में इन खबरों के बीच अब हार्दिक पांड्या एक मिस्ट्री गर्ल को लेकर फिर से चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर अब खबरें चलने लगी है कि शायद हार्दिक पांड्या इस लड़की को डेट कर रहे हैं।
प्राची सौलंकी के साथ वायरल हुई हार्दिक की फोटोज
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और प्राची सौलंकी की फोटोज और वीडियों काफी ज्यादा वायरल हो रही है। वीडियों में हार्दिक ने प्राची के कंधे पर अपना हाथ रखा हुआ है, और दोनों खुलकर मुस्कुरा रहे हैं। ये वीडियो प्राची सौलंकी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है।
इसके अलावा प्राची ने हार्दिक पांड्या, उनके भाई क्रृणाल पांड्या, उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा और उनके पेट डॉग के साथ भी फोटोज शेयर की हैं। एक फोटो में तो हार्दिक के बेटे अगस्त्या भी नजर आ रहे हैं। इन फोटोज के सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर खबरें चलने लगी है कि हार्दिक, प्राची को डेट कर रहे हैं। हालांकि जो वीडियों प्राची ने शेयर किया है, उसनें उन्होंने बस फैन मूमेंट की बात कही है।
फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
नताशा से तलाक के बीच हार्दिक की इन फोटोज ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। हार्दिक के फैन इन फोटोज पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई हार्दिक को प्राची से शादी कर लेने की बात कर रहा है , तो कोई उन्हे नताशा से बैटर बता रहा है। एक यूजर ने तो प्राची को भाभी 2 ही बता दिया है।
कौन है प्राची सौलंकी?
प्राची सौलंकी एक कंटेंट क्रिएटर और फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं। इनका अपना खुद का ब्रांड PSOL by Prachi Solanki भी है। प्राची कई बॉलीवुड़ सेलिब्रिटीज से मिल चुकी है। सोशल मीडिया पर इनके 500K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हार्दिक के साथ फोटो शेयर करके प्राची काफी सुर्खियां बटौर रही हैं।