David Warner Retirement: टी-20 वर्ल्डकप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के सुपर-8 से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाडी डेविड वार्नर ने क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वार्नर ने अपने संन्यास पर ब्रेक लगा दिया है। अब वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद डेविड वार्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे डेविड वॉर्नर?
हाल ही डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को याद करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जिक्र किया है। इस पोस्ट को देखकर अब हर कोई हैरान है। क्योंकि इस पोस्ट में डेविड वॉर्नर ने चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जाहिर की है।
डेविड वॉर्नर ने जताई चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में डेविड वार्नर ने लिखा है – लंबे समय तक हाईएस्ट लेवल पर खेलना मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव था। आस्ट्रेलिया में मेरा अधिकांश करियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही रहा, जो कि मेरे लिए सम्मान की बात हैं। सभी फॉर्मेट में मैंने 100 से ज्यादा मैच खेले हैं, जो मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
आगे डेविड वॉर्नर ने लिखा – कि मैं कुछ समय के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलूंगा। वहीं अगर मुझे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना जाता है, तो अपने देश के लिए में ये टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हूं। डेविड वॉर्नर की इन बातों से तो लग रहा है कि अब वो रिटायरमेंट को वापस लेने के मूड में हैं।
टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं डेविड वॉर्नर
वनडे वर्ल्डकप 2023 में डेविड वॉर्नर ने 50 ओवर के मैच से सन्यास ले लिया था। वहीं इसी साल यानी की जनवरी 2024 में उन्होंने टेस्ट मैच को भी अलविदा कह दिया था।