भारत की यंगीस्तान टीम यानी की युवा क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। अब तक इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, जिनमें एक बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है, तो वहीं एक बार जिम्बाब्वे टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में सोमवार को सीरीज के बीच टीम इंडिया के खिलाडी फ्री समय में वाइल्ड लाइफ का मजा लेने पहुंचे। खिलाड़ियो ने जू की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जिस पर फैन्स अब मजेदार रिएक्शन देते दिख रहे हैं।
खलील अहमद की पोस्ट पर फैन्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
इंडियन क्रिकेट टीम के फास्ट बोलर खलील अहमद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जू की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनके साथ रवि बिश्नोई, अभिषेक शर्मा, आवेश खान और जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल भी नजर आ रहे हैं।
इन फोटोज पर अब फैन्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि गार्डन में घूमने वाले लोग, तो कोई इन्हें रोहित शर्मा की बात याद दिलाते हुए लिख रहा है- गार्डन में मना किया तो जू चले गए। वहीं एक यूजर ने तो खिलाड़ियो को मैच पर कॉन्सनट्रैट करने की बात ही कह दी।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं खलील अहमद
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 मैच में खलील अहमद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। लेकिन पहले मैच में मिली हार के बाद कैप्टन शुभमन गिल ने उनकी जगह साईं सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया। फिलहाल खलील अहमद जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम का हिस्सा है लेकिन प्लेइंग इलेवन में नही हैं।