IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 को लेकर हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहा है। इस साल आईपीएल में आपको काफी कुछ नया और धमाकेदार देखने को मिलने वाला है।  वही आईपीएल 2024 को लेकर अभी से ही कई टीमों ने अपनी तैयारिया शुरू कर दी है। वही आईपीएल में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी 2024 के आईपीएल को लेकर तैयारिया शुरू कर दी है । बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की यह टीम हमेशा ही खबरों में रहती है । 

KKR आईपीएल की उन टीमों में से एक है जो मनोरंजन के मामले में किसी भी और टीम से दस कदम आगे है। KKR की टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी ने दो बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है। 2012 आईपीएल में पहली बार KKR की टीम को विजेता घोषित किया गया। 2012 के बाद 2014 में एक बार फिर KKR की टीम को आईपीएल की ट्रोफी उठाने का मौका मिला। लेकिन 2014 के बाद KKR की टीम ख़िताब के करीब तो कई बार पहुची लेकिन ख़िताब जीतने में वह कमियाबी हासिल नहीं कर सकी। 

इसी कड़ी में आईपीएल 2024 को लेकर KKR की टीम ने अपनी कमर कस ली है। इस साल KKR का टीम मैनेजमेंट अपनी टीम में कई बड़े बदलाव करने वाला है। टीम मैनेजमेंट ने 2024 आईपीएल ऑक्शन को लेकर अपनी टीम का ब्लूप्रिंट अभी से बना ही लिया है। जिसके चलते KKR टीम मैनेजमेंट ने कई बड़े खिलाडियों को अपनी टीम से बहार का रास्ता दिखा दिया है।

KKR Retained Players IPL 2024

KKR टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने खेल से हर किसी का दिल जीता है। इसी कड़ी में सबसे पहला नाम रिंकू सिंह का है। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से रिंकू ने हर किसी का दिल जीता है और KKR को अपनी बल्लेबाजी से कई मैच अकेले ही जितवाने में कामयाब रहे है। KKR की टीम ने रिंकू सिंह को रिटेन कर लिया । वही वर्ल्डकप में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद KKR का टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर को रिटेन चूका है वही अय्यर इस KKR की कप्तानी करते हुए नज़र आने वाले है। 

अय्यर के अलावा नितीश राणा जिन्होंने पिछले सीजन में KKR की कप्तानी की थी उन्हें भी KKR रिटेन कर चुकी है। गेंदबाजों की बात की जाए वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा भी इस साल रिटेन होते हुए नज़र आ रहे है। वही विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो जेसन रॉय,सुनील नरेन को इस साल ऑक्शन से पहले रिटेन किया जा चूका है । 

इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है KKR 

  • नितीश राणा
  • रिंकू सिंह
  • रहमानुल्लाह गुरबाज़
  • श्रेयस अय्यर
  • जेसन रॉय
  • सुनील नरेन
  • सुयश शर्मा
  • अनुकूल रॉय
  • आंद्रे रसेल
  • वेंकटेश अय्यर
  • हर्षित राणा
  • वैभव अरोड़ा
  • वरुण चक्रवर्ती

Also see: IPL 2024 LSG Team- Released, Retained and Target players

KKR Released Players IPL 2024

2023 की आईपीएल ऑक्शन में KKR के टीम मैनेजमेंट ने कई खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया था और अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन चोट के चलते कई खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके जिसके चलते टीम का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन काफी सामान्य रहा। यही वजह है की KKR का टीम मैनेजमेंट इस साल कई बड़े खिलाडियों को टीम से बहार कर चुकी है। वही अन्य खिलाड़ियों की बात की जाए तो नारायण जगदीसन,लॉकी फर्ग्यूसन,डेविड वीज़ और मनदीप सिंह को KKR इस साल रिलीज हो चुके है। 

  • शार्दुल ठाकुर
  • शाकिब अल हसन
  • लिटन दास
  • आर्या देसाई
  • डेविड विसे
  • नारायण जगदीसन
  • मनदीप सिंह
  • कुलवंत खेजरोलिया
  • लॉकी फर्ग्यूसन
  • उमेश यादव
  • टिम साउदी
  • जॉनसन चार्ल्स

Also see: IPL 2024 MI Team – इन बड़े खिलाड़ियों रिलीज करने जा रही है MI

KKR Target Players in IPL 2024 Auction

इस साल KKR की टीम कई बड़े खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर सकती है। KKR टीम को एक धमाकेदार सलामी बल्लेबाज की जरूरत है । वही मध्यक्रम में भी KKR थोड़ी कमजोर नज़र आती है। वही गेंदबाजी की बात की जाए तो एक अच्छे तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पिनर पर KKR अपनी निगाहे जमाए हुए है। KKR के टारगेट लिस्ट की बात की जाए तो होल्डर , मिचेल स्टार्क और केशव महाराज को KKR अपनी टीम में जरुर शामिल करना चाहेगी। वही KKR टीम मैनेजमेंट इस बात का भी ध्यान रखेगी की इस साल आईपीएल india के बहार भी खेला जा सकता है। जिसको लेकर कुछ खिलाड़ियों पर उन्हें ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा । 

  • मिचेल स्टार्क
  • होल्डर
  • केशव महाराज
  • जेराल्ड कोएत्ज़ी

Also see: IPL 2024 CSK Team : लो हो गया ऐलान, चेन्नई की टीम से बहार होने वाला है यह बड़ा खिलाडी

KKR IPL 2024 Coaching Staff

KKR के कोचिंग स्टाफ की बात की जाए तो फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित KKR के कोचिंग स्टाफ को लीड करते हुए नज़र आने वाले है। वही James Foster इस टीम के बेटिंग कोच और भरत अरुण इस टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में नज़र आने वाले है। वही गौतम गंभीर की एक बार फिर से KKR में वापसी हो चुकी है। इस बार गौतम टीम के मेंटर के रूप नज़र आने वाले है। 

  • चंद्रकांत पंडित (मुख्य कोच)
  •  जेम्स फोस्टर (बल्लेबाजी कोच)
  • भरत अरुण (गेंदबाजी कोच)
  • अभिषेक नायर (सहायक कोच)
  •  क्रिस डोनाल्डसन (strength and conditioning coach)
  • एआर श्रीकांत (talent scouting and player acquisitions)
  • रयान टेन डोशेट (क्षेत्ररक्षण कोच)
  • ओंकार साल्वी (सहायक गेंदबाजी कोच) 

Also see: IPL 2024: जाने आईपीएल 2024 की Retained and Released Players List

KKR Performance in IPL 2023

आईपीएल 2023 में KKR का प्रदर्शन काफी सामान्य रहा था। इस साल KKR की टीम 7वे नंबर पर रही। टीम के कई खिलाडी चोट के चलते पूरा सीजन नहीं खेल सके। रिंकू सिंह इस आईपीएल में KKR की तरफ से सबसे चर्चित चेहरा रहे।उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से KKR को कई रोमांचक मुकाबले जीतवाने में मदद की, जिसके चलते KKR 7वे नंबर पर जगह बनाने में कामियाब रहा।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index