KL Rahul Biography in Hindi : भारतीय टीम में अपने खेल से हर किसी का दिल जीतने वाले केे एल राहुल को आज कौन नहीं जानता।  कन्नौर लोकेश राहुल भारत के उन खिलाड़ियों में से एक है जो अपने दम पर किसी भी मैच को बदलने की काबिलियत रखते है।  कर्नाटक के केएल राहुल ने अपने शानदार खेल से क्रिकेट के हर प्रारूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।  लेकिन राहुल के लिए चीज़े हमेशा से इतनी आसान नहीं रही थी।  

कन्नौर लोकेश राहुल जिन्हे लोग केएल राहुल के नाम से ज्यादा जानते है। उनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में हुआ था। केएल राहुल को बचपन से ही पढ़ना काफी पसंद था। राहुल के पिता का नाम डॉ. के.एन. लोकेश और उनकी माता का नाम राजेश्वरी लोकेश है। राहुल के पिता नेशनल इंस्टिट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक में एक प्रोफेसर के रूप में काम करते है। राहुल के पिता हमेशा से चाहते थे की उनका बेटा बड़ा होकर क्रिकेट खेले। यही वजह थी की राहुल के पीता ने उन्हें हमेशा क्रिकेट खेलने के लिए प्रोहत्साहित किया।  इस लेख में हम केएल राहुल की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘KL Rahul Biography in Hindi’ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

KL Rahul Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी :

TOC

केएल राहुल का लुक (KL Rahul’s looks):

KL Rahul’s look
Credit – Youth Ki Aawaz

केएल राहुल की एजुकेशन (KL Rahul Education)

केएल राहुल की एजुकेशन की बात की जाए तो राहुल को बचपन से ही पढ़ना काफी ज्यादा पसंद था। राहुल ने बंगलौर के एक प्राइवेट स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।  श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर से राहुल ने ग्रेजुएशन पूरी की। ग्रेजुएशन के बाद राहुल ने अपने क्रिकेट करियर पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर दिया।  

केएल राहुल का शुरुआती क्रिकेट करियर (KL Rahul Career)

केएल राहुल के शुरुआती क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 11 की उम्र में राहुल ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।  क्रिकेट के प्रति राहुल के लगाव को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट अकेडमी में दाखिला दिला दिया जहा राहुल के खेल में और भी ज्यादा निखार आ गया।  

केएल राहुल का घरेलू क्रिकेट करियर (KL Rahul Domestic Career)

KL Rahul Domestic Career

केएल राहुल को 2010 -11 में कर्नाटक की टीम से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिला। वही इस साल अपने शानदार खेल के चलते उन्हें 2010 में ICC अंडर – 19 क्रिकेट वर्ल्डकप में भी खेलना का मौका मिला।  घरलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें कई टीमों से खेलना का मौका मिला। वही घरेलू क्रिकेट की वजह से उन्हें 2013 में आईपीएल का हिस्सा बनने का भी मौका मिला।  

केएल राहुल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (KL Rahul International Career)

KL Rahul International Career

केएल राहुल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की अगर बात की जाए तो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद 2014 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें खेलने का मौका मिला लेकिन राहुल ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश कर दिया।  हालांकि अपने दूसरे टेस्ट में राहुल ने 110 रनो की बेहद शानदार पारी खेली।  इस जबरदस्त पारी के बाद राहुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल के खेलने के अंदाज़ ने  हर किसी का दिल जीत लिया।  हर मुश्किल परिस्थति में राहुल टीम के लिए खड़े नज़र आने लगे और धीरे-धीरे टीम के सबसे महत्वपूर्ण अंग बन गए।  

केएल राहुल के ODI करियर की बात की जाए तो  11 जून 2016 को जिम्बाव्बे के खिलाफ राहुल को पहली बार खेलना का मौका मिला था। अपने पहले ही डेब्यू मैच में राहुल ने 100* की शानदार नाबाद पारी खेली थी। राहुल की इस शानदार पारी के बाद राहुल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।  ODI क्रिकेट में राहुल ने कई शानदार पारिया खेलकर भारत को जीत दिलवाई है। 

केएल राहुल के टी20i करियर की बात की जाए तो जिमबाव्बे के खिलाफ ही राहुल को खेलने का मौका मिला था। राहुल के शुरुआती मैच कुछ खास नहीं रही राहुल ने लगातार अपने खेल में सुधार किया। 72 टी20i मैचों में राहुल ने  37 की शानदार औसत से 2265 रन बनाए है। राहुल का टी20i क्रिकेट करियर काफी शानदार जा रहा है और आने वाले कुछ सालो में वह भारत के कप्तान के रूप में भी आपको नज़र आ सकते है।  

केएल राहुल का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू

  • टेस्ट डेब्यू– 26 दिसंबर, 2014 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • वनडे डेब्यू – 11 जून, 2016 जिम्बाब्वे के खिलाफ
  • टी20 डेब्यू – 18 जून, 2016 जिमबाव्बे के खिलाफ  

केएल राहुल का आईपीएल करियर (KL Rahul IPL Career)

KL Rahul IPL Career

केएल राहुल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2013 में RCB की टीम से केएल राहुल को खेलने का मौका मिला था।  हालांकि शुरुआत में केएल राहुल का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था।  RCB से खेले गए 5 मैचों में राहुल ने सिर्फ 20 रन ही बनाए थे।  जिसके चलते एक साल में ही RCB ने राहुल को रिलीज कर दिया और 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से राहुल को खेलने का मौका मिला लेकिन वहा भी राहुल का प्रदर्शन काफी सामान्य रहा।  2018 आईपीएल राहुल के काफी महत्वपूर्ण एव शानदार रहा 2020 में राहुल को पंजाब टीम का कप्तान भी बनाया गया।  

पंजाब की टीम की तरफ से खेलते हुए राहुल ने खूब रनो की बारिश की लेकिन पंजाब ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया। 2022 मेगा एकशन में राहुल लखनऊ की टीम में शामिल हो गयी और उन्हें वहा एक बार फिर कप्तानी करने का मौका मिला।  लखनऊ से खेलते हुए राहुल का प्रदर्शन और भी शानदार रहा और राहुल के करियर को नए पंख लग गए।  

केएल राहुल से जुड़े कुछ शानदार रिकॉर्ड (KL Rahul Records)

  • केएल राहुल ने अपने ODI डेब्यू के दौरान शतक जड़ कर सभी को हैरान कर दिया था।  
  • 2018 में पंजाब की टीम से खेलते हुए केएल राहुल ने दिल्ली की टीम के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्द्धशतक लगाकर सभी को सभी का दिल जीत लिया था।  
  • राहुल T20i में हिट- विकेट आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाडी थे।  
  • राहुल टेस्ट क्रिकेट में लगातार 7 टेस्ट अर्द्धशतक बनाने पहले भारीतय खिलाडी है।

केएल राहुल की पसंद और नापसंद (KL Rahul likes And Dislikes)

केएल राहुल ब्रांड एंबेसडर लिस्ट (KL Rahul Brand Ambassador)

केएल राहुल भारत के यंगसुपर स्टार है। यही वजह है की राहुल को कई ब्रांड की तरफ से कई शानदार ऑफर्स मिलते है। इन ब्रांड्स के चलते केएल राहुल हर साल करोडो की कमाई करने में कामयाब रहते है। तो चलिए किन बड़े ब्रांड के साथ काम करते है केएल राहुल। 

  • प्यूमा
  • बियर्डो
  • रेड बुल
  • ज़ेनोविट
  • क्योर.फिट
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • बोट
  • टाटा नेक्सन
  • भारत पे
  • NUMI

केएल राहुल कार कलेक्शन (KL Rahul Car Collection)

केएल राहुल प्रॉपर्टी (KL Rahul Property)

प्रॉपर्टी खरीद के मामले में  केएल राहुल किसी के कम नहीं है। बंगलौर शहर से मुंबई तक केएल राहुल ने कई जगह कई इन्वेस्ट कर रखा है।  केएल राहुल के नाम कई आलिशान और करोडो की प्रॉपर्टी है।  

केएल राहुल की लव लाइफ (KL Rahul Love Life)

केएल राहुल की लव लाइफ की बात की जाए तो सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से शादी करने से पहले केएल राहुल का नाम कई खूबसूरत हसीनाओं के साथ जुड़ चूका है।  तो चलिए आपको बताते है की किन – किन हसीनाओं के दिल में बनाई है केएल राहुल ने जगह।  

  • आकांशा रंजन कपूर – बॉलीवुड एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड 
  • सोनम बाजवा – टीवी होस्ट और पंजाबी मूवी एक्ट्रेस 
  • सोनल चौहान – बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और बोल्डनेस से सबको घायल करने वाली जन्नत फेम एक्ट्रेस 
  • निद्धि अग्रवाल – साउथ इंडिया की जानी-मानी एक्ट्रेस 

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की बेटी से की केएल राहुल ने शादी (KL Rahul Wife)

KL Rahul Wife
Credit – Zee Newz

बॉलीवुड की कई खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट करने के बाद केएल राहुल ने 23 जनवरी, 2023 बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया से शादी कर ली।  शादी से पहले राहुल और अथिया ने एक दूसरे को लगभग 4 साल डेट किया।  अथिया ने भी बॉलीवुड फिल्मो में काम किया है लेकिन अथिया एक ख़राब एक्टिंग के चलते उन्हें फिल्मो में कामयाबी नहीं मिल सकी।  

केएल राहुल नेटवर्थ (KL Rahul Net Worth)

केएल राहुल की नेटवर्थ की अगर बात की जाए तो राहुल के पास लगभग 99 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। राहुल को आईपीएल, बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट,मैच फीस और ब्रांड प्रमोशन के चलते काफी मोटी कमाई हो जाती है।  

  • बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट – 3 करोड़ रुपये
  • टेस्ट मैच फीस– 15 लाख रुपये
  • वनडे मैच फीस– 6 लाख रुपये
  • टी20 मैच फीस– 3 लाख रुपये
  • आईपीएल– INR 17 करोड़

केएल राहुल आईपीएल फीस 2023

केएल राहुल की बैलेंस शीट, आय विवरण

संपत्तिरु. 15 करोड़+
विरासतरु. 4 करोड़+
सोने का भंडाररु. 15 लाख+
महंगी कार4+
विलासिता घड़ियाँ12+
स्टॉक पोर्टफोलियोरु. 1 करोड़+
क्रिप्टो निवेशरु. 40 लाख+
निवेशरु. 20 करोड़+
वेतन6 लाख + ओडीआई
मासिक आयरु. 1.7 करोड़+
वार्षिक आय$2 मिलियन +
वार्षिक व्ययरु. 2 करोड़+
कर चुकायारु. 60 लाख+
अन्य कमाईरु. 2 करोड़+

केएल राहुल से जुड़े कुछ विवाद (KL Rahul Controversy)

वैसे तो केएल राहुल काफी शांत स्वभाव के है लेकिन फिर भी केएल राहुल कई विवादों में फंस चुके है।  अपने एक विवाद के चलते राहुल को टीम से बहार तक होना पड़ा था।  तो चलिए आपको बताते है राहुल से जुड़े कुछ बड़े विवाद।  

‘कॉफी विद करण’ शो से शुरू हुआ विवाद 

करण जोहर के शो ‘कॉफी विद करण’ से जुड़े विवाद से तो हर कोई वाकिफ है। इस शो के एक एपिसोड में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को बुलाया गया था।  वही शो के दौरान करण में राहुल और पंड्या से अपने पुराने रिश्तो को लेकर सवाल किये जिसके जवाब देते वक्त हार्दिक पांड्या के शब्दों के चुनाव ने उन्हें परेशानी में डाल दिया।  शो टेलीकास्ट होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।  

बीयर की बोतल के साथ वायरल हुई तस्वीर

यह बात 2016 की है जब वेस्टइंडीज के दौरे के दौरान राहुल ने बीयर की बोतल के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर दी। राहुल की उस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त हंगामा मैच गया। जिसके बाद बीसीसीआई के अधिकारियो ने अपनी आपत्ति दिखाई और राहुल ने अपनी तस्वीर ट्विटर से डिलीट कर दी।  

केएल राहुल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Intresting Facts Related KL Rahul)

  • बुद्धि कुंदरन के बाद केएल राहुल मंगलूरु के दूसरे ऐसे खिलाडी है जिन्हे भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला है।  
  • अथिया शेट्टी को डेट करने से पहले आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड के प्यार में पागल थे राहुल।  
  • अलग – अलग हेयर स्टाइल और टैटू बनवाना राहुल को काफी पसंद है।  
  • केएल राहुल ने टी20i,टेस्ट और ODI में शतक ज़माने वाले तीसरे भारतीय खिलाडी है।   

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.