Dhruv Jurel Biography in hindi: भारतीय टीम में पिछले कुछ वक्त से कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है । टेस्ट क्रिकेट और ODI में इन दिनों कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। वही हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बिच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक और दमदार युवा खिलाड़ी का चयन हुआ है और उस खिलाड़ी का नाम है ध्रुव जुरेल। पिछले कुछ वक्त में ध्रुव ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है।  तो चलिए आपको बताते है कैसे शुरू हुआ ध्रुव जुरेल का क्रिकेटर बनने का सफर। इस लेख में हम ध्रुव जुरेल की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Dhruv Jurel Biography in Hindi‘ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Dhruv Jurel Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी: 

Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल का जन्म और परिवार (Dhruv Jurel Birth and Family): 

Dhruv Jurel Indian Cricket Player
Dhruv Jurel Indian Cricket Player

ध्रुव जुरेल का जन्म 21 जनवरी 2001 को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुआ था। ध्रुव के पिता का नाम नेम सिंह जुरेल है जो की भारतीय सेना में हवलदार थे।  ध्रुव के पिता ने  कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था। वही ध्रुव की माता का नाम रजनी जुरेल है जो की एक गृहणी हैं। ध्रुव की एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम  नेरू जुरेल है ।  ध्रुव के पिता का सपना था की उनका बेटा बड़ा होकर एक अफसर बने लेकिन ध्रुव को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था।  

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

ध्रुव जुरेल का लुक (Dhruv Jurel’s Looks): 

ध्रुव जुरेल की शिक्षा (Dhruv Jurel Education): 

ध्रुव जुरेल की एजुकेशन की बात की जाए तो ध्रुव ने आगरा के आर्मी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ध्रुव ने सिर्फ अपने खेल पर ही अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर दिया। 

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

ध्रुव जुरेल का प्रारंभिक जीवन (Dhruv Jurel Early Life): 

ध्रुव जुरेल के पिता हमेशा से चाहते थे की ध्रुव बड़े होकर क्रिकेटर बने लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। जब ध्रुव 10 साल के थे तब उन्होंने आर्मी कैंप के दौरान कुछ लोगो को क्रिकेट खेलते हुए देखा।  उन्हें क्रिकेट खेलता हुआ देख ध्रुव को भी क्रिकेट के खेल से लगाव बढ़ने लगा। सिर्फ 12 साल की उम्र में ध्रुव खूब जबरदस्त शॉर्ट्स लगाने लगे। इस दौरान ध्रुव ने अपने पिता से काफी झूट भी बोला। उन्होंने अपने पिता को बताया की वह कैंप में तैराकी सिखने जाया करते है। लेकिन जैसा हम सभी जानते है झूट ज्यादा वक्त तक टिकता नहीं है। जब ध्रुव ने क्रिकेट अकेडमी में दाखिला लिया तो उनके पिता को इस बारे में पता चल गया।  जिसके चलते ध्रुव को अपने पिता के गुस्से का सामना करना पड़ा।  

लेकिन कुछ वक्त बाद ध्रुव के पिता समझ गए और उन्होंने अपने बेट की हर एक जरुरत को पूरा किया।  लेकिन धीरे-धीरे ध्रुव की आर्थिक स्थिति काफी ख़राब होती गयी और नौबत यहां तक आ गयी की ध्रुव को क्रिकेट खेलना बंद करना पड़ा और उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन ध्रुव का इन सब चीज़ो में मन नहीं लग रहा था। एक वक्त ऐसा भी आया जब ध्रुव ने अपने परिवार वालो को धमकी देकर यह कहा की अगर मुझे क्रिकेट किट नहीं मिला तो में घर छोड़कर चला जाऊंगा। अपने बेटे की यह बात सुनकर ध्रुव की मां ने उन्हें अपनी सोने की चेन बेचकर अपने बेटे को क्रिकेट का किट दिलवाया।  

वही ध्रुव ने भी अपने घरवालों को कभी निराश नहीं किया। ध्रुव को उत्तर प्रदेश के लिए अंडर-14 ,अंडर-16 और अंडर-19 लेवल पर खेलने का मौका मिला।  वही अपने स्कूल के दिनों में ध्रुव को कई टूनामेंट में खेलने का मौका मिला इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  वही कई लोकल टूनामेंट में ध्रव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के काफी ज्यादा चर्चे हो गए थे।  

2020 अंडर 19 वर्ल्डकप में धुर्व को भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। हालांकि इस टूनामेंट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वही ध्रुव ने भारत को अंडर-19 एशिया कप बहुत शानदार जीत दिलवाई।  

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

ध्रुव जुरेल का घरेलू क्रिकेट करियर (Dhruv Jurel Domestic Cricket Career): 

Dhruv Jurel played in the Under-19 World Cup as the vice-captain
Dhruv Jurel played in the Under-19 World Cup as the vice-captain

ध्रुव जुरेल के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो ध्रुव को 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। लेकिन इन दौरान ध्रुव का प्रदर्शन काफी साधारण रहा। वही 2022 में ध्रुव को रणजी क्रिकेट में खेलने का मौका मिला।  इस दौरान ध्रुव ने काफी ठीक-ठाक पारिया खेली। वही 2023 में ध्रुव को 2023 एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप में भी खेलने का अवसर मिला। ध्रुव का लिस्ट ए करियर काफी शानदार रहा है उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है। 

ध्रुव जुरेल का आईपीएल करियर (Dhruv Jurel IPL Career):

Dhruv Jurel started his IPL career with Rajasthan Royals
Dhruv Jurel started his IPL career with Rajasthan Royals

ध्रुव जुरेल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2022 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ध्रुव को 20 लाख रुपयों में अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन 2022 में ध्रुव को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। लेकिन 2023 आईपीएल ध्रुव के करियर के लिए एक बहुत बड़ा मोड़ लेकर आया।  ध्रुव के आईपीएल करियर की शुरुआत पंजाब की टीम का खिलाफ हुई। अपने पहले ही आईपीएल मैच में ध्रुव ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी के होश उड़ा दिया थे। ध्रुव काफी निचे बल्लेबाजी करने आते है जिसके चलते उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने के मौके नहीं मिल सके। लेकिन जब भी टीम को ध्रुव की जरुरत पड़ी उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से राजस्थान की टीम को जीत दिलवाने में अहम् भूमिला निभाई।  

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Mukesh Kumar

ध्रुव जुरेल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Dhruv Jurel International Cricket Career): 

ध्रुव जुरेल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो जनवरी 2024 में होने वाली इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ध्रुव का चयन भारतीय टीम में हुआ है।  अब देखना होगा की उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलता है या फिर नहीं।  

ध्रुव जुरेल की पसंद और नापसंद (Dhruv Jurel Likes and Dislikes):

ध्रुव जुरेल की गर्लफ्रेंड (Dhruv Jurel Girlfriend): 

ध्रुव जुरेल का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है वही पिछले कुछ वक्त से कई खूबसूरत हसीनाओ का नाम ध्रुव के साथ जोड़ा जा रहा है।  लेकिन हम आपको बता दे ध्रुव इन दिनों सिंगल है और सिर्फ फ़िलहाल अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है।  

ध्रुव जुरेल की नेटवर्थ (Dhruv Jurel Net Worth): 

ध्रुव जुरेल ने अपने शुरुआती जीवन में काफी परेशानियों का सामना किया है। लेकिन आज अपने टेलेंट के दम पर ध्रुव काफी पैसा कमा लिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की बात की जाए तो ध्रुव की टोटल नेटवर्थ लगभग 7.5cr के आस-पास है। ध्रुव आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए काफी मोटी फीस चार्ज करते है।

ध्रुव जुरेल के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Dhruv Jurel): 

  • ध्रुव जुरेल को बास्केटबॉल खेलना काफी पसंद है।  
  • ध्रुव भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। 
  • आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम में 20 लाख रुपये देकर ध्रुव को अपने खेमे में शामिल किया।
  • ध्रुव भारत की अंडर 19 टीम से खेल चुके है।  
  • ध्रुव अंडर 19 एशिया कप में भारत की कप्तानी कर चुके है। 

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index