PBKS(पंजाब किंग्स) आईपीएल की सबसे चर्चित टीमों में से एक है। 2008 से लेकर अब तक PBKS टीम आईपीएल में कुछ खास धमाल नहीं मचा सकी है। लेकिन अपनी मालकिन के चलते यह टीम हमेशा चर्चा में बनी रहती है। इस टीम ने अब तक कई बदलाव किये है लेकिन इस टीम से सफलता उतनी ही दूर है जितनी दिल्ली वालो से साफ़ हवा। टीम का नाम जर्सी का कलर और ना जाने क्या क्या बदलाव करने के बाद भी PBKS की टीम को जीत नशीब नहीं हो सकी है। इसी कड़ी में अब एक बार फिर PBKS की टीम आईपीएल 2024 को लेकर अपनी तैयारिया शुरू करने जा रही है। 

आईपीएल 2024 को लेकर जल्द ही ऑक्शन की जानी है। ऑक्शन से पहले PBKS अपनी टीम में कई बड़े बदलाव करने जा रही है। हर बार की तरह इस बार भी PBKS की टीम कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम से बहार का रास्ता दिखाती हुई नज़र आने वाली है और कुछ खिलाड़ियों को यह टीम रिटेन कर सकती है। तो चलिए आपको बताते है इस साल आईपीएल ऑक्शन से पहले PBKS अपनी टीम में क्या कुछ बदलाव करती है। 

PBKS IPL 2024 Retained Players

इस साल PBKS की टीम कई खिलाड़ियों को रिटेन करने का प्लान बना रही है। इस टीम के कप्तान शिखर धवन इस साल रिटेन चुके है और एक बार फिर इस टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे है। पिछला सीजन धवन के लिए काफी अच्छा रहा था जिसके चलते उन्हें इस साल रिटेन किया गया है। धवन के साथ साथ PBKS की जान सैम कर्रण और लिविंगस्टोन भी इस रिटेन हो चुके है। PBKS के लिए इस दोनों ही खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया है। वही गेंदबाजों की बात की जाए तो राहुल चाहर, ऋषि धवन,सिकंदर रज़ा जैसे खिलाड़ियों को इस साल भी PBKS की टीम ने रिटेन किया है। 

  • शिखर धवन
  • प्रभसिमरन सिंह
  • जितेश शर्मा
  • सिकंदर रज़ा
  • ऋषि धवन
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • अथर्व तायडे
  • अर्शदीप सिंह
  • नाथन एलिस
  • सैम कुरेन
  • कगिसो रबाडा
  • हरप्रीत बराड़
  • राहुल चाहर
  • हरप्रीत भाटिया
  • विदवथ कवरप्पा
  • शिवम सिंह

PBKS IPL 2024 Released Players

पंजाब की टीम ने इस साल कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। PBKS की इस लिस्ट में आपको कई नाम काफी हैरान कर सकते है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शाहरुख़ खान का है। शाहरुख़ खान को PBKS की टीम ने मोटी रकम खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वह अभी तक टीम में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब नहीं हो सके है। जिसके चलते शाहरुख़ खान को इस साल PBKS टीम से बहार जाना पड़ रहा है। वही मैथ्यू शॉर्ट जैसे खिलाड़ी को भी पंजाब की टीम ने बहार का रास्ता दिखा दिया है। 

  • भानुका राजपक्षे
  • शाहरुख खान
  • राज अंगद बावा
  • मैथ्यू शॉर्ट
  • बलतेज ढांडा
  • जी बराड़
  • मोहित राठी

PBKS Target Players IPL 2024

PBKS की टीम इस साल कई बड़े खिलाड़ियों को ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। हर बार की तरह इस साल भी PBKS की टीम अपने आधे से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज चुकी है जिसके चलते एक बार फिर PBKS ऑक्शन के दौरान काफी बिजी नज़र आने वाली है। तो चलिए आपको बताते है इस साल किन बड़े खिलाड़ियों पर लगाने वाली है PBKS की टीम दाव। इस लिस्ट के सबसे पहले खिलाडी की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक का शामिल है। हालांकि हैरी ब्रूक का पिछला आईपीएल कुछ खास नहीं गया था। लेकिन इस साल पंजाब की टीम हैरी ब्रूक को जरुर अपनी टीम में मौका देना चाहेगी। वे वही गेंदबाजों की बात की जाए तो कार्तिक त्यागी और मुजीब उर रहमान को इस टीम में मौका मिल सकता है। 

  • हैरी ब्रूक
  • रिले रोसौव
  • चेतन सकारिया
  • मुजीब उर रहमान

PBKS Coaching and Support Staff in IPL 2024

PBKS के कोचिंग स्टाफ की बात की जाए तो इस टीम के कोचिंग स्टाफ में काफी बदलाव देखने मिलता है। वही इस टीम का कोचिंग स्टाफ काफी विवादों में भी रहा है। इस टीम के मोजुदा कोचिंग स्टाफ की बात की जाए तो Brad Haddin इस टीम के सहायक कोच की भूमिका में नज़र आने वाले है। वही इस टीम के अन्य नए कोचिंग स्टाफ को लेकर अब तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है। 

  • ब्रैड हैडिन (सहायक कोच)
  • ट्रेवर गोंसाल्वेस (फील्डिंग कोच)
  • सुनील जोशी (स्पिन बॉलिंग कोच)
  • आशीष तुली (विश्लेषक)
  • दुर्जय बेरा (throwdown specialist)
  • प्रिंस कुमार (साइड आर्म थ्रोअर)
  • एड्रियन ले रॉक्स (strength and conditioning coach)

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index