ODI वर्ल्डकप 2023 के फाइनल को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकीं है। 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बल्ले और बॉल का जबरदस्त घमासान देखने को मिलने वाला है। लगभग 12 साल के लम्बें इंतजार के बाद भारतीय टीम ने ODI वर्ल्डकप के फाइनल में क्वालिफाइड किया है। वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम हमेशा बड़े मुकाबलों में अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहती है। 

इस वर्ल्डकप में भारतीय गेंदबाजी की बात की जाए तो अब तक भारत के गेंदबाजों ने विरोधी टीमों पर अपना दबदबा कायम किया है। भारत के तेज़ गेंदबाजी अटेक की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने इस वर्ल्डकप में अपनी टीम के गेंदबाजी यूनिट को लीड किया है। बुमराह ने शुरुआती ऑवर में अच्छी लाइन लेंथ के साथ गेंदबाज़ी की है जिसके चलते उन्हें और उनकी गेंदबाजी यूनिट को काफी फायदा मिला है। 

इस वर्ल्डकप में बुमराह ने अब तक 10 मुकाबलों में शिरकत की है जिनमें उन्हें 18 विकेट प्राप्त हुए है। वही अब सभी को उम्मीद है की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुमराह अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखरने में एक बार फिर कामयाब हो पाएंगे। हालांकि अहमदाबाद की विकेट स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी सपोर्टिव रही है लेकिन बुमराह जैसे गेंदबाज़ किसी पिच और पारिस्थिति के मोहताज नहीं होते। इस वर्ल्डकप में बुमराह ने विकेट लेने के साथ-साथ काफी कंजूसी से भी गेंदबाज़ी की है। इस पुरे वर्ल्डकप में बुमराह की इकॉनमी रेट की बात की जाए तो वो 3.98 के आस-पास रही है। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में जसप्रित बुमरा रिकॉर्ड्स / आँकड़े

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जसप्रित बुमरा टेस्ट रिकॉर्ड्स/आँकड़े

Matches InningsWicketsAverage Strike RateEconomy  Best Figures 
1103.170/19

Also see: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड और आंकड़े

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जसप्रित बुमरा वनडे रिकॉर्ड्स/आँकड़े

Matches InningsWicketsAverageStrike RateEconomy  Best Figures
1129.5021.002.712/19

Also see: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा है विराट कोहली के आँकड़े और रिकॉर्ड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जसप्रित बुमरा आईपीएल रिकॉर्ड्स/आँकड़े

Matches InningsWicketsAverage Strike RateEconomyBest Figures 
1107.670/23

Also see: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

वहीं अगर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बात की जाए तो जैसा की ऊपर सारणी में आपने देखा। अहमदाबाद के मैदान पर बुमराह को ज्यादा खेलने का मौका तो नहीं मिला है। बुमराह ने इस मैदान पर एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्हें एक भी विकेट प्राप्त नहीं हो सका। ODI की बात की जाए तो इस मैदान पर बुमराह को एक ODI मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्हें 2 विकेट प्राप्त हुए। अब देखना होगा की वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बुमराह किस तरह का प्रदर्शन करते है। भारत को अगर इस मैच को जीतना है तो बुमराह का विकेट लेना काफी अहम रहेगा। उम्मीद करतें है बुमराह हम सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और टीम इंडिया को वर्ल्डकप जीताने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index