दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बिच 10 नवंबर को एक बहुत धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है। वर्ल्डकप 2023 में अब तक कई मुकाबले काफी जबरदस्त रहे है उसी की तर्ज पर इस मुकाबले से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदे है। इस वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका एक ऐसी टीम है जो पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 से कम का  स्कोर बनाना पसंद नहीं करती है। वही दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम है जिसने अपनी शानदार गेंदबाजी से हर एक बल्लेबाज ख़ौफ़ज़दा कर रखा है। 

वर्ल्डकप का मैच नंबर 42 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वही इस मुकाबले पर काफी कुछ निर्भर करता है। दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, वही अफगानिस्तान सेमीफाइनल के दरवाजे तक तो पहुच गयी लेकिन उसे खोलने में अब तक कामियाब नहीं हो सकी है। पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो अफगानिस्तान की टीम फिलहाल नंबर 6 पर नज़र आ रही है। लेकिन इस मैच को जीतने के बाद सभी समीकरण बदल सकते है। अफ्रीका टीम की बात की जाए तो अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल पर नंबर 2 पर जगह बनाने में कामियाब रही है। वही इस मैच में अहमदाबाद की पिच का भी काफी अहम् किरदार रहने वाला है। तो चलिए आपको बताते है की कैसे खेलती है अहमदाबाद की पिच। 

कैसे खेलती है नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद की पिच ?

  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद का यह मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल माना जाता है। 
  • पहली पारी में इस मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलती है। 
  • अहमदाबाद के इस मैदान पर आपको काफी चोके-छक्के देखने को मिल सकते है। 
  • अहमदाबाद पिच काफी धीमा खेलती है। 
  • स्पिनर्स का बॉल यहा फस कर आता है जिसके चलते बेकफूट के खिलाड़ियों यहा रन बनाने में आसानी रहेगी। 

South Africa vs Afghanistan Head-to-Head ODI Records:

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बिच अब तक एक ही मुकाबला खेला गया है जिसमे दक्षिण अफ्रीका की टीम को 9 विकेट से एक बड़ी जीत मिली थी। 

MatchesSouth Africa WonAfghanistanTieNR
110

Also see: कल किसका मैच है?| Kal Kis Kis Ka Match Hai – ICC World Cup 2023

Narendra Modi Stadium के अनोखे रिकार्ड्स (ODI Records):

  • नरेन्द्र मादी स्टेडियम पर अब तक 31 ODI मुकाबले खेले गये है जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 ही मुकाबले जीते है। 
  • इस मैदान पर पहली पारी के एवरेज स्कोर की बात की जाए तो 237 इस मैदान पर औसत स्कोर रहा है । वही दूसरी पारी में इस मैदान पर 207 रन एवरेज स्कोर रहा है।
  • इस मैदान पर उच्चतम स्कोर की बात की जाए तो 365 इस मैदान पर उच्चतम स्कोर रहा है। वही सबसे  कम स्कोर की बात की जाए तो 85 रन इस मैदान पर सबसे कम स्कोर रहा है। 

Narendra Modi Stadium की पिच रिपोर्ट 

पिच रिपोर्टNarendra Modi Stadium, Ahmedabad
स्थलक्रिकेट स्टेडियम
पिच की स्वरूपरूपपहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान 
गेंद का प्रकारधीमी पिच  
बल्लेबाजों के लिएपहली पारी में बड़े शॉट्स खेलने में सहायक
स्पिनरों के लिएस्पिनर को मदद
हाई स्कोरिंग पिचदूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा 
पिच का स्थितिधीमी विकेट 
अन्य विशेषताएँगेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मददगार   

Also see: वर्ल्ड कप में आज किसका मैच है?- वर्ल्ड कप 2023

पॉइंट्स टेबल पर कहा है दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान

पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर नंबर 2 पर नज़र आ रही है वही अफगानिस्तान की टीम नंबर 6 पर खड़ी है। इस मैच में जीत से दक्षिण अफ्रीका की टीम को ज्यादा कुछ फायदा मिलने वाला नहीं है। वही अफगानिस्तान इस मैच को जीत जाती है तो वह पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर पहुच जाएंगी और सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर देगी। जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम किसी भी कीमत पर इस मैच को जीतना चाहेगी। 

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की क्या है कमजोरी 

दक्षिण अफ्रीका : – अफ्रीका एक बहुत मजबूत टीम है लेकिन चेज करते वक्त इस टीम को काफी ज्यादा परेशानियों का समाना करना पड़ सकता है। वही स्पिन गेंदबाजों के सामने अफ्रीका की कमजोरी जग जाहिर है। वही छोटी टीमों के सामने अफ्रीका कभी भी चोक हो सकती है। 

अफगानिस्तान : – पिछले कुछ मैचों में अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी की है। लेकिन अच्छे पेस अटेक के सामने अफगान बल्लेबाज संघर्ष करते नज़र आए है। वही फील्डिंग की बात की जाए तो फील्डिंग के मामले में अफगानिस्तान टीम का स्तर काफी नीचे नज़र आता है। 

Also see: वर्ल्ड कप में इंडिया का अगला मैच कब है?

मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

अफगानिस्तान

रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक। 

साउथ अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी। 

कहा से देख सकते है दक्षिण अफ्रीका – अफगानिस्तान का मैच

Date and Time:Thursday, Nov 10, 2023, 02:00 PM IST
Venue:Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
Live Streaming:Disney+ Hotstar (Free for Mobile Users)
Broadcast:Star Sports / (Hindi, English)

Fantasy Khiladi Prediction

अहमदाबाद के इस मैदान पर आपको पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है । वही दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाज़ अपना जलवा दिखा सकते है। अगर अफ्रीका की टीम इस मैदान पर पहली पारी में बल्लेबाजी करती है तो वह इस मैच को आसानी से जीत जाएगी। अगर इस मैच में अफ्रीका को चेज करना पड़ा तो मैच एक नया मौड़ ले सकता है। 

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index