टेस्ट क्रिकेट हर किसी को काफी ज्यादा पसंद है। टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी ज्यादा पुराना है।  टेस्ट क्रिकेट के अपने प्रदर्शन से काफी खिलाड़ियों ने बहुत नाम कमाया है। पूरी दुनिया मे टेस्ट क्रिकेट का नाम काफी अदब से लिया जाता रहा है। इस फॉर्मेट में सही मायनों में एक खिलाड़ी के स्किल्स और टेलेंट की पहचान होती है। बल्लेबाजी हो , गेंदबाजी हो या फील्डिंग हो खेल के हर एक पहलु पर आप को अपना बेस्ट देना होता है तब जाकर कोई टेस्ट क्रिकेट खेल पता है। यह कहना गलत नहीं होगा की टेस्ट मैच एक पागलपन है और इस पागलपन का मजा तब बढ़ जाता है जब टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे पर हो।  

क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच? 

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का इतिहास बहुत पुराना है। क्रिसमस के अगले दिन यानि 26 दिसंबर को जो टेस्ट मैच खेला जाता है उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के नाम से जाना जाता है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पीछे के इतिहास की बात की जाए तो पश्चमी देशों में क्रिसमस के त्यौहार को काफी जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है।  इस दिन लगभग सभी की छुट्टी होती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनका काम इतना महत्वपूर्ण होता है की उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाती है और उन्हें क्रिसमस के मौके पर भी काम करना पड़ता है। उन्ही लोगो के लिए 26 दिसंबर के दिन गिफ्ट देकर बॉक्सिंग डे मनाया जाता है।  यह पश्चमी देशों की बहुत ही पुरानी परम्परा है। वही इसी परम्परा के चलते जब भी 26 दिसंबर को टेस्ट मैच खेला जाता है तो उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कहा जाता है।  

कब से हुई बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत ?

 26 दिसंबर 1892 को पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला गया।  ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार यह टेस्ट मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट का मुकाबला खेला गया था।  26 दिसंबर 1892 विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स की टीम एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैच खेलती हुए नज़र आई। इस टेस्ट मैच ने हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था।  

कब खेला गया पहला इंटरनेशनल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ?

पहले इंटरनेशनल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की अगर बात की जाए तो 1950 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बिच इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला गया था। हालांकि इस टेस्ट मैच की शुरुआत 22 दिसंबर को हुई थी और इस मैच का पांचवा दिन बॉक्सिंग दे था। इस टेस्ट मैच ने कई समाचार पत्रों में अपनी जगह बनाई। वही ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो 1968 से लेकर अब तक लगभग हर साल वहा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच देखने को मिलता है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच को लेकर लोग आज भी काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आते है। 

भारत का बॉक्सिंग दे टेस्ट मैच का सफर 

भारत के बॉक्सिंग दे टेस्ट के सफर की बात की जाए तो 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने अपना पहला बॉक्सिंग दे टेस्ट मैच खेला था। इस टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया जिसके चलते यह मैच ड्रा रहा। इस मैच में भारत की कप्तानी कपिल देव ने की थी।  

भारत बनाम साउथ अफ्रीका बॉक्सिंग डे टेस्ट 

भारत और साउथ अफ्रीका के बिच 1992 को पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला गया था। वही अब तक इन दोनों टीमों के बिच 6 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले जा चुके है। जिनमे साउथ अफ्रीका ने 4 और भारत ने सिर्फ 2 मुकाबले जीते है।  

टेस्ट में भारत का अब तक का रिकॉर्ड 

YearMatch (Teams)VenueResult
1985Australia vs IndiaMelbourneMatch Drawn
1987India vs West IndiesKolkataMatch Drawn
1991Australia vs IndiaMelbourneAustralia won by 8 wickets
1992South Africa vs IndiaPort ElizabethSouth Africa won by 9 wickets
1996South Africa vs IndiaDurbanSouth Africa won by 328 runs
1998New Zealand vs IndiaWellingtonNew Zealand won by 4 wickets
1999Australia vs IndiaMelbourneAustralia won by 180 runs
2003Australia vs IndiaMelbourneAustralia won by 9 wickets
2006South Africa vs IndiaDurbanSouth Africa won by 174 runs
2007Australia vs IndiaMelbourneAustralia won by 337 runs
2010South Africa vs IndiaDurbanIndia won by 87 runs
2011Australia vs IndiaMelbourneAustralia won by 122 runs
2013South Africa vs IndiaDurbanSouth Africa won by 10 wickets
2014Australia vs IndiaMelbourneMatch Drawn
2018Australia vs IndiaMelbourneIndia won by 137 runs
2020Australia vs IndiaMelbourneIndia won by 8 wickets
2021South Africa vs IndiaCenturionIndia won by 113 runs

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का अब तक का रिकॉर्ड 

YearMatch (Teams)VenueResult
1992South Africa vs IndiaPort ElizabethSouth Africa won by 9 wickets
1996South Africa vs IndiaDurbanSouth Africa won by 328 runs
2006South Africa vs IndiaDurbanSouth Africa won by 174 runs
2010South Africa vs IndiaDurbanIndia won by 87 runs
2013South Africa vs IndiaDurbanSouth Africa won by 10 wickets
2021South Africa vs IndiaCenturionIndia won by 113 runs

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index