आईपीएल ऑक्शन 2024 में इस साल कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसो की बारिश हुई है। कई विदेशी खिलाड़ियों के साथ – साथ भारत के कई Uncapped खिलाड़ियों पर भी इस साल जानकर पैसो की बारिश हुई है। इस साल हर एक टीम युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसा खर्च कर रही है और भविष्य की टीम तैयार करने में लगी हुई है।  

Kumar Kushagra Career Stats

Batting & Fielding

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
FC1322086826639.45142261.0414104132210
List A231947009846.6678689.05074927260
T20s111121403315.55119117.64007

इसी कड़ी में 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुषाग्र पर इस साल आईपीएल ऑक्शन में जमकर पैसो की बारिश हुई है। भारत की अंडर 19 टीम में अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीतने वाले  कुमार कुषाग्र ने इस साल ऑक्शन के दौरान हर किसी का दिल जीता है। यही वजह रही की  कुमार कुषाग्र पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7.20cr की मोटी रकम खर्च कर के उन्हे  अपने खेमे में शामिल किया है।  

 कुमार कुषाग्र अभी सिर्फ 19 साल के है  और झारखण्ड के लिए घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। वही अब देखना होगा की दिल्ली कैपिटल्स के लिए  कुमार कुषाग्र का प्रदर्शन कैसा रहता है।  आपको बता दे हाल ही में खेले गए घरेलू मुकाबलों में  कुमार कुषाग्र का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, जिसका फायदा  कुमार कुषाग्र को आईपीएल ऑक्शन के दौरान मिला है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index