ICC Men’s U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप लेकर काफी जबरदस्त तरीके से खबरों का बाजार गर्म हो चूका है। ICC अंडर 19 वर्ल्डकप के 15वें एडिशन को लेकर जबरदस्त बज बन चूका है।  19 जनवरी से  ICC Men’s U19 वर्ल्डकप की शुरुआत होने वाली है। इस साल अंडर 19 वर्ल्डकप में आपको 16 टीमें खेलती हुई नज़र आने वाली है।  19 जनवरी से 11 फ़रवरी के बिच यह पूरा टूनामेंट खेला जाना है।   

इस साल आपको चार ग्रुप देखने को मिलने वाले है। बांग्लादेश, भारत, आयरलैंड और अमेरिका ग्रुप ए में हैं जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज हैं।

ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, श्रीलंका और जिम्बाब्वे शामिल हैं जबकि ग्रुप डी में अफगानिस्तान, नेपाल, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान शामिल हैं।

वही इस साल वर्ल्ड कप को बिलकुल नए फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसमे हर ग्रुप से इस साल 3 टीमें अगले राउंड में जाएगी। जिसके बाद उन सभी टीमों को 2 और ग्रुप में बाटा जाएगा।  इस साल हर टीम को अपना जौहर दिखाने का अच्छा मौका मिलने वाला है।  

वर्ल्डकप शुरू होने से पहले इन सभी 16 कप्तानों ने कही यह बात : – 

Nepal captain Dev Khanal :- नेपाल में क्रिकेट को लेकर हर कोई दीवाना है। नेपाल में हमारे बहुत सारे प्रशंसक हैं और उनकी वजह से हम हमेशा प्रेरित रहते हैं।  हम खिलाड़ी के रूप में मैच जीतना चाहते हैं और सभी को खुशी देना चाहते हैं।’

New Zealand captain Oscar Jackson : – इस टीम की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत खास है। मुझे इस चीज़ पर काफी गर्व महसूस हो रहा है। में अपने आप को काफी खुशकिस्मत समझाता हूँ की मुझे इस तरह की टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। हमारी टीम में सभी बहुत अच्छे खिलाड़ी है।  

Scotland captain Owen Gould :- हमारी टीम का माहौल काफी अच्छा है।  हमने कोशिश की है की टीम का माहौल काफी अच्छा हो सके। अगर हम मैदान के बाहर अच्छे है तो हम मैदान पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।  

Afghanistan captain Naseer Khan : – हमारा पिछला अंडर 19 वर्ल्डकप काफी अच्छा गुजरा था।  इस साल भी हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते है और फाइनल खेलना चाहते है।  

Namibia captain Alex Volschenk : – में बहुत उत्साहित और बहुत घबराया हुआ हूँ।  इस सफर में हमे काफी चीज़ो का सामना किया है फिर चाहे वो बहुत सारा अभ्यास हो, अभ्यास हो , पसीना हो हमारा खून हो या फिर हमारे आंसू हम एक टीम के रूप में इन सभी परेशानियों को दूर करेंगे।  

Australia captain Hugh Weibgen  : – जाहिर है, अंतिम लक्ष्य टूर्नामेंट जीतना है लेकिन एक बेहतर क्रिकेटर और इंसान बनना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है।  

West Indies captain Stephen Pascal :- वेस्ट इंडीज की टीम का हमेशा काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। हम सब एक यूनिट के तौर पर एक दूसरे के साथ खड़े है। जब भी हम खेलते है तो आपको एकजुटता और तीव्रता दिखाई देती है। 

USA captain Rishi Ramesh : – में हमेशा अपनी टीम के साथ काफी शांत रहता हूँ।  लेकिन जब भी कई विकेट गिरता है वैसे ही मुझे विराट कोहली तरह जश्न बनाना काफी ज्यादा पसंद है।  

Zimbabwe captain Matthew Schonken : – एक टीम के रूप में, इस विश्व कप में, हमारी मुख्य ताकत यह है कि हम बहुत गहराई तक बल्लेबाजी करते हैं और हमारे पास विभिन्न प्रकार के गेंदबाज हैं। हमारे पास बाएं हाथ के स्पिनर, ऑफ स्पिनर, लेग स्पिनर हैं और हमारा सीम आक्रमण भी काफी अच्छा है।

Ireland captain Philippe le Roux : – हम इतने लंबे समय से घर के अंदर प्रशिक्षण ले रहे हैं। वही हम अब USA के खिलाफ अपने पहले मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है।  

Sri Lanka captain Sineth Jayawardene : – “मैं एमएस धोनी जैसा बनना चाहता हूँ। वह मेरा आदर्श है। मैं उसके जैसा कूल बनना चाहता हूं।’ जिस तरह से वह टीम को संभालते हैं, उनकी निर्णय लेने की क्षमता – उनके बारे में सब कुछ अद्भुत है।

Bangladesh captain Mahfuzur Rahman Rabby : – हम इसे एक सामान्य मैच की तरह लेने वाले है।  इस टूर्नामेंट के लिए हमारी तैयारी अच्छी है। हमें अपने कोच से बहुत अच्छा इनपुट मिला है, इसलिए हम भारत के खिलाफ टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करने की कोशिश करेंगे।”

England captain Ben McKinney : – में इस टूनामेंट को लेकर काफी कॉन्फीडेंट हूँ।  हमने प्राप्त अभ्यास किया है।  वही भारत के खिलाफ हमारी शृंखला काफी अच्छी रही थी। हम ने अब जो भी किया है उससे में काफी खुश हूँ।  

Pakistan captain Saad Baig :- “एक टीम के रूप में, हम U19 विश्व कप जीतना चाहेंगे। हम अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे।’ हम हर मैच में पूरा प्रयास करेंगे, जैसा हमने विश्व कप की तैयारी में किया था।”

South Africa captain Juan James : “सच्चाई यह है कि हम कठिन परिस्थितियों में कभी हार नहीं मानते। ऐसे अनगिनत मौके आए हैं जब हम कठिन परिस्थितियों में रहे लेकिन हमने अपने आप पर भरोसा रखा और हम आगे बढ़े।”

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index