ODI क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का रोमांच खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस साल वर्ल्डकप में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले है। वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम का प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहा है। भारत के हर एक खिलाड़ी ने इस वर्ल्डकप में गजब का खेल दिखाया है। फिर चाहे वह गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज। इसी कड़ी में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साह बना हुआ है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मैच को लेकर अपनी तैयारिया शुरू कर दी है। 

रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस वर्ल्डकप में काफी शानदार रहा है। अपनी तेज़ तर्रार बल्लेबाजी से रोहित ने हर किसी का दिल जीता है और भारत की जीत में अहम् भूमिका निभाई है। इस साल रोहित शर्मा का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। भारत का शायद ही कोई ऐसा स्टेडियम रहा होगा जहा रोहित ने रनों की बारिश ना की हो। इसी कड़ी में अब रोहित के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के सामने रोहित का बल्ला खूब रंग बिखरता है। वही जब मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है।

नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कई बड़े मुकाबलों की मेजबानी कर चूका है। अब 2023 ODI वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला इस मैदान पर खेला जाएगा। वहीं इस मैदान पर रोहित शर्मा के रिकार्ड्स की बात की जाए तो वह काफी जबरदस्त नज़र आते है। रोहित ने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में 6 ODI मुकाबले खेले है जिनमे रोहित ने 51.17 की शानदार औसत के साथ 307 रन बनाए है। इस दौरान रोहित ने 3 अर्धशतक जड़े है और उनका उच्चतम स्कोर 95 रन रहा है।

इस वर्ल्डकप में रोहित शर्मा ने कई बड़े मुकाबलों में अपने बल्ले का जौहर दिखाया है। फिर चाहे पाकिस्तना जैसी शानदार गेंदबाजी वाली टीम के सामने 86 रनों की मैच जिताने वाली पारी हो, या फिर अफ़ग़ानिस्तान जैसी टीम के सामने अपना वर्चस्व ज़माने वाली 131 की धुअधार पारी। रोहित ने अपने बल्ले को किसी भी टीम के खिलाफ शांत नहीं छोड़ा और गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है। इस वर्ल्डकप में खौफ का दूसरा नाम रोहित शर्मा बन चुके है।

No. ScoreAgainstVenue DateResult
147New ZealandWankhede15 Nov 2023Won
261NetherlandsM. Chinnaswamy Stadium12 Nov 2023Won
340South AfricaEden Gardens5 Nov 2023Won
44Sri LankaWankhede2 Nov 2023Won
587EnglandLucknow29 Oct 2023Won
646New Zealand Dharamshala22 Oct 2023Won
748BangladeshPune 19 Oct 2023Won
886PakistanAhmedabad14 Oct 2023Won
9131Afghanistan Delhi11 Oct 2023Won
100AustraliaChennai8 Oct 2023Won

Also see: IND vs AUS Pitch Report in Hindi Today Match

Rohit Sharma Records/Stats in Narendra Modi Stadium

Rohit Sharma Tests Records/Stats in Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

Matches InningsRuns Average Not Outs 50s 100s HS 
3417558.3311066

Also see: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा है विराट कोहली के आँकड़े और रिकॉर्ड

Rohit Sharma ODI Records/Stats in Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

Matches Innings Runs Average Not Outs 50s 100s HS 
6630751.173095

Rohit Sharma T20 Records/Stats in Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

Matches Innings Runs Average Not Outs 50s 100s HS 
449531.6711064

अब देखना होगा की रोहित शर्मा अहमदाबाद ने मैदान पर 1 लाख से ज्यादा दर्शकों के बीच एक बार फिर चोके – छक्को की बारिश करने में कामयाब हो सकते है या फिर नहीं। फ़िलहाल जिस तरह के फॉर्म से रोहित गुजर रहे है वो देखते ही बनता है। सभी को उम्मीद है अहमदाबाद में रोहित एक बार फिर शानादर प्रदर्शन करेंगे और कंगारू टीम से 2003 वर्ल्डकप में मिली हार का बदला लेने में कामयाब हो सकेंगे। 

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
fantasy khiladi hindi
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index