हमारे देश में इन दिनों हर कोई क्रिकेट को लेकर ही बात कर रहा हैं। इस साल भारत को ODI वर्ल्डकप 2023 की मेजबानी करने का मौका मिला वहीं भारतीय टीम ने इस साल अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया। भारत एक मात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक इस वर्ल्डकप में एक भी मैच नहीं हारा है। वहीं अब भारतीय टीम ने वर्ल्डकप फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस वर्ल्डकप में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इसी कड़ी में अब सभी को उम्मीद है की विराट फ़ाइनल मुकाबले में भी अपने बल्ले का जोहार दिखाने में कामयाब रहेंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। तो चलिए आपको बताते है की  कैसा है विराट कोहली का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रिकॉर्ड। 

विराट क्रिकेट की दुनिया के किंग कहें जाते है। विराट की बल्लेबाजी के सामने कई कागज़ी किंग पानी भरते नज़र आते है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट ने अपने ODI करियर का 50वा शतक जमाया था। इस शतक के साथ विराट ने मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर के 49 ODI शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इस रिकॉर्ड के तोड़ने के बाद से ही हर कोई उम्मीद लगा रहा है की विराट सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को भी जल्द ही तोड़ देंगे। 

अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सभी को उम्मीद की विराट अपने ODI करियर का 51वा शतक जड़ने में यहां कामयाब रहेंगे। हालांकि देखा जाए तो इस मैदान पर विराट कोहली का ODI रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। इस मैदान पर विराट ने अब तक 8 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 24 के साधारण औसत से सिर्फ 192 रन ही बनाए है। वही इस मैदान पर विराट का ODI बेस्ट स्कोर 57 रन ही रहा है। लेकिन विराट ऐसे खिलाड़ियों में से एक है जिन्हें अपने अतीत से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। विराट हर दिन अपने खेल से नया कल और नया इतिहास बनाने में यकीन रखते है। 

इन दिनों विराट अपने करियर की सबसे जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। पिछला साल विराट के लिए अच्छा नहीं गुजरा था। विराट को टीम से बहार करने के लिए कई साजिश रची गई लेकिन विराट ने अपने खेल से हर किसी की जुबान पर ताला लगा दिया। वही आज टीम का हर एक खिलाड़ी विराट को अपना आदर्श मान रहा है और वहीं विराट खुद इस टीम के स्तंभ के रूप में काम कर रहे है। जिसके चतले उम्मीद लगाईं जा रही है की विराट अहमदाबाद में अपने पुराने रिकार्ड्स को पीछें छोड़ एक नया कीर्तिमान बनाएगे। 

Virat Kohli Records/Stats in Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

Virat Kohli Tests Records/Stats in Narendra Modi Stadium

Matches Innings Runs Average Not Outs 50s 100s HS 
4524661.50101186

Virat Kohli ODI Records/Stats in Narendra Modi Stadium

Matches Innings Runs Average Not Outs 50s 100s HS 
8819224.0001057

Virat Kohli T20 Records/Stats in Narendra Modi Stadium

Matches Innings Runs Average Not Outs 50s 100s HS 
6625886.0033080*

दोस्तों उम्मीद है अब आप यह जान चुकें होंगे की विराट कोहली अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किस तरह का खेल दिखाते है और उनके आकडे क्या कहते है। इस बार विराट अपने सभी पुराने रिकार्ड्स भुलाकर वर्ल्डकप फाइनल में अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए मैदान पर उतरेंगे और एक बार फिर भारत का नाम विश्व क्रिकेट में ऊचा करेंगे।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index