भारतीय टीम ODI वर्ल्डकप 2023 में अपने अपने खेल से हर किसी का दिल जीत चुकीं है। भारत एक मात्र ऐसी टीम है जिस इस वर्ल्डकप में अभी तक एक भी बार हार का सामना नहीं करना पड़ा है। हालांकि ऐसा नहीं की भारतीय टीम इस वर्ल्डकप में कभी फ़सी नहीं है। कई बार ऐसा मौका आया जब सभी को लगा की इस मैच में भारत को हार मिलने वाली है। लेकिन तभी भारतीय टीम का कोई ना कोई खिलाड़ी जीत और हार के बीच खड़ा हो जाता था। यही वजह है की भारत इस वर्ल्डकप में अब तक अजय रहा है।

इस वर्ल्डकप में भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो भारत के गेंदबाजों ने विरोधी बल्लेबाजों के दांत खट्टे करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। फिर चाहे वह जसप्रीत बुमराह हो, सिराज हो, कुलदीप यादव हो या फिर भारत का सबसे बड़ा सितारा मोहम्मद शमी। हर एक गेंदबाज ने अपनी तेज़ तरार गेंदबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है। 

वही अब फाइनल मुकाबले की बारी है। 12 साल के लम्बे इंतजार के बाद भारतीय टीम ODI वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। इस साल सभी को उम्मीद है की भारत इस बार वर्ल्डकप की ट्राफी अपने नाम करने में कामयाब हो पाएगी। वही इस वर्ल्डकप में भारत के जिस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा उम्मीद लगाईं जा रही है तो वो खिलाड़ी है मोहम्मद शमी। इस वर्ल्डकप में शमी कप्तान रोहित शर्मा के Goto गेंदबाज़ रहे है। जब भी रोहित तो विकेट की जरूरत होती है तब वह शमी की तरफ रुख करते है। 

Also see: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा है विराट कोहली के आँकड़े और रिकॉर्ड

इस वर्ल्डकप में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए है। जिस भी मैदान पर शमी को खेलना का मौका मिला है उसी मैदान पर शमी ने विरोधी बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया है। वही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात की जाए तो इस मैदान पर वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस मैदान पर शमी के ODI मुकाबलों की बात की जाए तो इस मैदान पर उन्होंने अभी एक भी ODI मुकाबला नहीं खेला है। लेकिन बात आईपीएल की जाए तो गुजरात टाइटंस का यह घरेलु मैदान रहा है जिसके चलते शमी को इस मैदान पर खेलने का काफी अच्छा अनुभव है। 

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए शमी ने इस मैदान पर कई बार मैच जीताने वाली गेंदबाजी की है। GT की तरफ से खेलते हुए शमी ने 13 मैचों में 20 विकेट झटके है। वही टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो इस मैदान पर शमी को एक टेस्ट, मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें शमी ने 2 विकेट झटके है। शमी के यह जबरदस्त आकड़े देखकर सभी को उम्मीद है की अहमदाबाद के इस मैदान पर वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में शमी अपनी जबरदस्त गेंदबाज़ी से कंगारू टीम की रातों की नींद उड़ने में कामयाब हो पाएंगे। 

Also see: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड/आँकड़े

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मोहम्मद शमी टेस्ट रिकॉर्ड/आँकड़े

Matches InningsWicketsAverage Strike RateEconomyBest Figures
12276.50117.003.922/134

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मोहम्मद शमी के आईपीएल रिकॉर्ड/आँकड़े

Matches InningsWicketsAverage Strike RateEconomyBest Figures
13132018.1014.607.444/11

Also see: IND vs AUS Pitch Report in Hindi Today Match: 2003 में मिली हार का बदला लेने उतरेगी भारतीय टीम

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index