Sania Mirza Biography : आप सभी भारतीय स्पोर्ट्स को फॉलो करते है तो आपने सानिया मिर्ज़ा का नाम कभी ना कभी तो जरूर सुना होगा।  सानिया मिर्जा को भारत के सबसे बढ़तरीन महिला टेनिस खिलाड़ी के रूम में जाना जाता था वही अपनी जबरदस्त खूबसूरती के चलते सानिया मिर्जा आज भी कई भारतीय पुरुषों की दिल के धड़कन बढ़ा देती है। भारत में एक वक्त ऐसा था जब भारत का हर एक युवा सानिया मिर्जा को डेट करना चाहता था। तो चलिए आज  हम आपको बताते है भारतीय महिला टेनिस की सुपरस्टार खिलाड़ी Sania Mirza Biography in Hindi जिसको पढ़कर आप सभी का दिल खुश हो जाएगा।  

Sania Mirza Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी :

सानिया मिर्जा का जन्म और फैमिली :

Sania Mirza Look

सानिया मिर्जा की शिक्षा (Sania Mirza Education)

सानिया मिर्जा की शिक्षा को लेकर बात की जाए तो सानिया मिर्जा ने नस्र स्कूल , हैदराबाद से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है।  अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद में दाखिला लिया।  सेंट मैरी कॉलेज से डिग्री पास करने के बाद सानिया ने डॉ. एमजीआर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई में दाखिला लिया।  अपने कॉलेज के दिनों में सानिया ने अपने खेलपर काफी ध्यान दिया करती थी।  

सानिया मिर्ज़ा का करियर (Sania Mirza Career)

Sania Mirza Career

सानिया मिर्ज़ा के करियर की बात की जाए तो सानिया मिर्जा ने सिर्फ छह साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू कर दिया था।  सानिया की शुरुआती ट्रेनिंग उनके पिता ने उन्हें दी। अपने शुरुआती करियर में सानिया ने 10 सिंगल्स और 13 डबल्स ख़िताब जीते है। 2003 में सानिया मिर्जा ने युगल कैटेगिरी में विंबलडन चैंपियनशिप जीती थी।  इस मुकाबले के बाद सानिया मिर्जा बहुत बड़ा नाम बन गयी। 2003 में अफ़्रीकी-एशियाई खेलों में चार गोल्ड मैडल अपने नाम किये।  

2004 में सानिया मिर्जा के करियर के लिए काफी अहम् साबित हुआ। इस साल सानिया मिर्जा ने हैदराबाद ओपन के दौरान अपना पहला डब्ल्यूटीए युगल खिताब जीता और यह कीर्तिमान बनाने वाली सानिया मिर्जा पहली टेनिस खिलाड़ी बन गयी। इसी साल सानिया ने छह आईटीएफ एकल खिताब जीता। 2005 में सानिया मिर्जा ने टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे चौथे राउंड में पहुंचकर सानिया ने काफी नाम कमाया वही 2006 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान मिर्जा ने हुबर के साथ युगल ख़िताब जीता। 

सानिया मिर्जा के करियर का यह एक ऐसा वक्त था जब वह अपने शानदार प्रदर्शन के चलते हर एक टूनामेंट में अपने खेले से हर किसी का दिल जीतने में कामयाब हो रही थी। 2008 का वक्त सानिया मिर्जा के करियर के करियर के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ था। इस साल अपनी कलाई की चोट के चलते उन्हें फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होना पड़ा।  2009  ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपनी वापसी के साथ ही महेश भूपति के साथ मिलकर सानिया मिर्जा ने मिक्स्ड डबल में पहला ग्रेंड स्लैम जीता। 2009 से लेकर 2015 तक सानिया के करियर में काफी उतार छडाव देखने को मिले।  लेकिन 2015 -16 में सानिया ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता।  2023 में सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर से रिटायरमेंट ले लिया। पाकिस्तान में शादी के बाद भी सानिया भारत के लिए खेलती रही और देश का नाम रोशन करती रही।  

Sania Mirza AWARDS

सानिया मिर्जा के अफेयर (Sania Mirza Affair’s ) 

सानिया मिर्जा अपनी खूबसूरती के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रही है। एक वक्त था जब भारत का हर एक युवा सानिया मिर्जा के प्यार में पागल हुआ करता था।  हर कोई सानिया मिर्जा को डेट करना चाहता था।  यही वजह रही की सानिया मिर्जा का नाम काफी सेलेब्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स के साथ जोड़ा जा चूका है।  

शाहिद कपूर – बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ सानिया मिर्जा का नाम काफी ज्यादा जोड़ा गया था। हालांकि यह रिस्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कपल एक विज्ञापन के शूट के दौरान मिला था। तभी से शाहिद और सानिया एक दूसरे के काफी करीब आ गए।  हालांकि इस रिश्ते को लेकर दोनों ने ही कभी मीडिया में बात नहीं की।  

नवदीप पल्लापोलू – खबरों की माने तो साउथ फिल्मो के एक्टर नवदीप पल्लापोलू के साथ भी सानिया मिर्जा का नाम जुड़ चूका है। लेकिन सानिया ने नवदीप को लेकर काफी बार मीडिया में कहा है की वह सिर्फ दोस्त है लेकिन नवदीप और सानिया कई बार रोमांटिक डेट्स पर एक दूसरे के साथ नज़र आए थे। हालांकि कुछ सालो बात नवदीप और सानिया के रिश्ते में दूरिया आ गयी थी।   

सोहराब मिर्जा – सानिया मिर्जा ने अपने बचपन के दोस्त और बिजनेस मैन सोहराब मिर्जा से 2009 में सगाई की थी लेकिन यह सगाई ज्यादा वक्त तक नहीं टिक सकी और जल्द ही यह कपल अलग हो गया।  

सानिया मिर्जा की शादी (Sania Mirza Marriage) 

प्यार में कई बार चोट खाने के बाद सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की।  शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की मुलकारत ऑस्ट्रेलिया में हुई। अपनी पहली ही मुलाकत में सानिया  मिर्जा पाकिस्तान के शोएब मलिक के प्यार में पागल हो गयी।  12 अप्रैल, 2010 में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक शादी के पवित्र बंधन में बढ़ गए। हालांकि कुछ साल तक यह शादी काफी अच्छी गुजारी लेकिन 2024 में शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस  सना जावेद दूसरी शादी कर ली है।  अब सानिया और शोएब मलिक के रिश्तो में काफी दरार देखने को मिल रही है।  न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार शोएब मलिक ने सानिया को तलाक नहीं बल्कि ‘खुला’ दिया है। आपको बता दे इस्लाम में ‘खोला’ उसे कहते है जब तलाक पति की तरफ से ना होकर पत्नी की तरफ से हो तो वो ‘खुला’ कहलाता है।  

Sania Mirza net worth 

सानिया मिर्जा ने आज स्पोर्ट्स की दुनिया में बहुत नाम कमाया है। वही पैसा कमाने के मामले में भी सानिया किसी से पीछे नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सानिया मिर्जा की नेट वर्थ लगभग 216 करोड़ के आस-पास है। वही कई ब्रांड्स का प्रमोशन करके भी सानिया मिर्जा काफी पैसा कमाती है।  वही कई ब्रांड्स का नाम भी सानिया साथ जुड़ा है जिसके चलते सानिया मिर्जा की काफी जबरदस्त कमाई होती है।  

सानिया मिर्जा के जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें  

  • बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ सानिया मिर्जा का नाम जोड़ा जाता रहा है । 
  • सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी की थी।  
  • शाहरुखान की तरह सानिया मिर्जा को भी दुबई का गोल्डन बीजा है।  
  • अपने करियर के मुश्किल वक्त में सानिया मिर्जा को एडिडास ने उन्हें सफी सपोर्ट किया था। 
  • 2015 में विंबलडन चैंपियनशिप में सानिया मिर्जा ने हिंगिंस साथ मिलकर अपना पहला युगल ग्रैंड स्लैम जीतने में कामयाब हुए थे।  
  • सानिया मिर्जा को “कभी खुशी कभी गम” इतनी पसंद ही की उन्होंने इस फिल्म को 30 से ज्यादा बार देखा है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index