Shafali Verma Biography In Hindi 2025 : 20 साल की शेफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए मैच खेलती हैं, इनकी गिनती विश्व की सबसे आक्रामक महिला बल्लेबाजों में होती है। हाल ही में शेफाली वर्मा ने टेस्ट मैच में सबसे तेज डबल सेंचुरी मारकर इतिहास रच दिया है। शेफाली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 205 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। शेफाली टीम इंडिया के लिए सबसे कम उम्र (15 साल ) में टी-20 खेलने वाली पहली खिलाड़ी भी हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने 16 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू किया था। 

शेफाली वर्मा ने इतनी छोटी सी उम्र में इतने कारनामें किए हैं कि उन्हें शब्दों में पिरोना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अपने इस आर्टिकल में हमने उनकी सारी उपलब्धियों को शब्दों में बताने का पूरा प्रयास किया है। इस आर्टिकल में आपकों शेफाली वर्मा के करियर, उनकी पर्सनल लाइफ, नेटवर्थ, शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी, इसलिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े…

रोहतक के एक सामान्य परिवार से आने वाली शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हुआ था। बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक था, लेकिन उनका लड़की होना उनके लिए मुसीबत बन रहा था, जिसका समाधान उनके पिता ने किया। स्थानीय क्रिकेट क्लबों में खेलने के लिए उनके पिता ने 9 साल की उम्र में उनके बाल कटवा दिए ताकि ये भ्रम पैदा किया जा सके की वो एक लड़का हैं। 

महज 15 साल की उम्र में शेफाली वर्मा ने भारत के लिए खेलना शुरू किया था। उन्होंने टी-20 में अपना पहला डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 जून 2019 में खेला था। इसी के साथ शेफाली ने अपना टेस्ट डेब्यू 16 जून 2021 में इंग्लैंड़ के खिलाफ किया, वहीं अपना पहला ODI डेब्यू  भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही 27 जून 2021 को खेला। उस समय शेफाली की उम्र मात्र 17 साल की थी। शेफाली वर्मा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी है। 

Shafali Verma Personal Information In Hindi, व्यक्तिगत जानकारी:

शेफाली वर्मा का जन्म और पारिवारिक जानकारी

शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 में हरियाणा के रोहतक में एक स्वर्णकार परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम संजीव वर्मा तो वहीं उनकी माता का नाम प्रवीन बाला है। शेफाली के पिता रोहतक में ही एक ज्वैलरी शॉप चलाते हैं। 

Shafali Verma with her Mother
Shafali Verma with her Mother

बचपन से ही शेफाली को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। वह अपने भाई के साथ स्थानीय क्रिकेट क्लब में मैच खेला करती थी। शेफाली ने मनदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। 2024 में ही शेफाली ने अपना ग्रेजुएशन भी पूरा किया है।  

शेफाली वर्मा कैसी दिखती हैं (Shafali Verma’s look) : 

Shafali Verma Looks

शेफाली वर्मा की शिक्षा ( Shafali Verma’s Education ) :  

शेफाली वर्मा की नेटवर्थ (Shafali Verma’s Net Worth):

शेफाली वर्मा के ब्रांड एंडोर्समेंट (Shafali Verma Brand Endorsement): 

  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • पेप्सीको
  • CEAT 
  • हुंडई 

शेफाली वर्मा का शुरूआती क्रिकेट करियर : 

Shafali Verma Cricket Career

शेफाली वर्मा के शुरुआती क्रिकेट करियर की बात करें तो 9 साल की उम्र में वह अपने भाई के साथ स्थानीय क्रिकेट क्लबों में खेला करती थी। अपने शुरुआती क्रिकेट करियर में शेफाली ने हरियाणा की महिला टीम के लिए क्रिकेट खेला। शेफाली ने 15 साल की उम्र में टी-20 फॉर्मेट के लिए भारत की टीम में डेब्यू किया। शेफाली ने नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ शेफालनी ने 5 टी-20 मैचों में 158 रन बनाए। इस सीरीज में शेफाली  ‘प्लयेर ऑफ़ द सिरीज़’ भी बनीं।अपने शानदार प्रदर्शन के चलते शेफाली ने 17 साल की उम्र में ही भारत के लिए ODI और टेस्ट मैच दोनों में डेब्यू कर लिया। फिलहाल वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। 

शेफाली के बारे में उनके कोच अश्विनी कुमार का कहना है कि – जब शेफाली 11 साल की थी तो वो मेरे पास आईं थी, उस वक्त वो बच्ची थी। मैने उसे बुनियादी चीजें सिखाई, कुछ समय बाद ही वो बड़े स्ट्रोक मारने में सहज हो गई। थोड़े दिनों बाद अपने से 4 साल बड़ी लड़कियों के साथ प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया, और 6 महीनें के अंदर वह अंडर-14 के लड़कों के साथ अभ्यास करने लगी। वह वास्तव में बहुत ब्राइट खिलाड़ी है, जो सिर्फ अपने खेल पर फोकस रखती हैं। उसे भारत के लिए खेलते हुए देखना वास्तव में काफी सुखद अनुभव है। 

शेफाली वर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर (Shafali Verma’s Domestic Cricket Career):

शेफाली वर्मा के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो शुरुआती दौर में इन्होंने हरियाणा की टीम के लिए मैच खेले। इसके बाद इन्होंने कई घरेलू सीरीज में भी भाग लिया। 

  • भारतीय सीनियर टीम
  • सिडनी सिक्सर्स(बिग बैश)
  • वेलोसिटी (मिनी आईपीएल W)
  • बर्मिंघम फिनिक्स (द हंड्रेड)
  • हरियाणा टीम (घरेलू)

शेफाली वर्मा का महिला प्रीमीयर लीग करियर (Shafali Verma’s WPL Career)

Shafali Verma’s WPL Career

टी-20 में शानदार प्रदर्शन के बाद शेफाली वर्मा को 2023 के WPL में खेलने का मौका मिला। 

शेफाली को दिल्ली कैपिटल्स फ्रैन्चाईजी ने 2 करोड़ में खरीदा था। WPL के पहले संस्करण में शेफाली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 252 रन बनाए थे। इन मैचों में शेफाली का स्ट्राइक रेट 185.29 था। 

शेफाली वर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ( Shafali Verma’s International Career): 

टेस्ट क्रिकेट

शेफाली वर्मा ने 16 जून 2021 को टेस्ट मैच के लिए डेब्यू किया। इसके बाद शेफाली ने 4 टेस्ट मैचों में कुल 338 रन बनाए। इस फॉर्मेट में शेफाली का स्ट्राइक रेट 63.0 रहा। 

टी-20 अंतरराष्ट्रीय

टी-20 में शेफाली वर्मा हमेशा से शानदार प्रदर्शन करती आई हैं। भारत के लिए उन्होंने सबसे पहले (2019) में इसी फॉर्मेट में डेब्यू किया था। इस फॉर्मेट में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक उन्होंने 73 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 9 अर्धशतक की मदद से 1703 रन बनाए हैं। शेफाली टी-20 मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबंर पर हैं। 

एकदिवसीय मैच (ODI)

शेफाली ने अब तक कु 26 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 80.3 की रनरेट से कुल 588 रन बनाए हैं। शेफाली ने अपने अब तक के एकदिवसीय करियर में कुल 73 चौके और 6 छक्कें लगाए हैं। 

शेफाली वर्मा के बल्लेबाजी के आंकडे ( Batting Stats ) – 

शेफाली वर्मा की गेंदबाजी के आंकडे ( Bowling Stats )   – 

शेफाली वर्मा के रिकॉर्ड (Shafali Verma’s Records):

  • शेफाली वर्मा मैन्स और विमैन्स में सभी फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। उन्होंने 15 साल की उम्र में टी-20 में डेब्यू किया। वहीं 17 साल की उम्र में टेस्ट और ODI में डेब्यू किया। 
  • 2023 में शेफाली वर्मा ने U-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए भारत को विश्वकप जिताया था। 
  • शेफाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। 
  • शेफाली वर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1000 रन पूरे करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 
  • शेफाली वर्मा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 197 गेंदों पर 205 रन बनाए। 

शेफाली वर्मा की लव लाइफ :

फिलहाल शेफाली वर्मा अवैवाहित हैं, और किसी के साथ उनकी अफेयर की चर्चाएं भी नहीं चल रही हैं। 

शेफाली वर्मा के विवाद ( Shafali Verma Controversy):

क्रिकेट करियर में शेफाली वर्मा का किसी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ है। इस तरह की भी खबरें अभी तक नहीं आई हैं। 

शेफाली वर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट – 

फेसबुक TheShafaliVerma
इंस्टाग्राम shafalisverma17
ट्वीटर TheShafaliVerma

शेफाली वर्मा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Shafali Verma’s Interesting Facts):

  • बचपन में शेफाली वर्मा के पिता ने उनके बाल कटवा दिए थे, ताकि लोगों को भ्रम हो कि वो लड़का हैं, और उन्हें क्रिकेट खेलने में कोई परेशानी ना आए। 
  • बचपन में अपने भाई की तबीयत खराब होने के बाद शेफाली उनकी जगह मैच खेलने गई। उस टीम के लिए खेलते हुए शेफाली वर्मा ‘मैन ऑफ़ द मैच’ फिर टूर्नामेंट में “मैन ऑफ़ द सिरीज़” बनीं।
  • शेफाली वर्मा सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानती हैं। 
  • शेफाली वर्मा को क्रिकेट खेलना और गानें सुनना बहुत पसंद है। 
  • हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो शेफाली को पिज्जा खाना और डोरेमोन देखना भी काफी पसंद हैं। 

Jyoti is a versatile content writer who excels in creating various types of content, from engaging blog posts to detailed articles. Their goal is to produce meaningful content that leaves a lasting impression and engages audiences effectively.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index