Gerald Coetzee Biography in Hindi: चाहे कोई भी देश हो क्रिकेट के मामले में प्रत्येक देश के खिलाड़ी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी दिखाते हैं। साउथ अफ्रीका में भी क्रिकेट तीसरे स्थान पर है और लोग इसे खेलना और देखना बहुत पसंद करते हैं। दक्षिण अफ्रीका से ही निकला एक गतिशील खिलाड़ी जिसने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से पूरे देश के लोगों का और विशेषज्ञ क्यों का ध्यान समान रूप से आकर्षक किया है। केवल 23 साल की उम्र के गेराल्ड कोएट्जी ने क्रिकेट के इतिहास में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपना नाम दर्ज करा लिया है। खासकर उनके चर्चे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के अंतर्गत खुलकर सामने आया। 2023 के आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद इनका नाम दिग्गज गेंदबाज जैसे डेल स्तानी की श्रेणी में शामिल हो गया। यह साउथ अफ़्रीका क्रिकेट टीम के अंदर बॉलर की भूमिका निभाते हैं माना जाता है कि यह सीधे हाथ के बेहद तेज दरार गेंदबाज है हालांकि यह अपने सीधे हाथ से बैटिंग करने के लिए भी मशहूर है। यह दिग्गज खिलाड़ी अपने एग्रेसिव, पैशनेट खेलने के लिए और विकेट लेने के लिए बेहद मशहूर हैं। जब यह खेलते हैं तो उनकी बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल साउथ अफ्रीकन पेसर दे स्टेन जैसी दिखाई देती है। इनकी रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस और बेहतरीन क्षमताओं वाले प्रदर्शन के लिए इन्हें दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम में शामिल किया गया। आज की इस लेख में हमारे साथ जुड़िए, आज हम बात करने वाले हैं इसी बेहतरीन साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर के जीवन, परिवार जन्म, शिक्षा, नेटवर्थ, अवार्ड, रिकॉर्ड और इनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में।

आईए जानते हैं किस तरह गेराल्ड कोएट्जी ने क्रिकेट के अंदर अपनी यात्रा किस तरह शुरू की।

गेराल्ड कोएट्जी का परिवार जन्म और शिक्षा(Gerald Coetzee birth, family, education)

पूरा नामगेराल्ड विलियम कोएत्ज़ी
उपनामगेराल्ड
जन्म स्थानब्लूमफोंटेन, फ्री स्टेट, दक्षिण अफ्रीका
जन्म2 अक्टूबर 2000
लंबाई6 फीट 3 इंच (175 सेमी)
आँख का रंगकाला
जर्सी संख्या25 (आईसीसी)
बैटिंग शैलीदाहिने हाथ से
गेंदबाजी शैलीदाहिने हाथ की फास्ट
शौकक्रिकेट खेलना
भाईजीन पियर कोएट्सी

बेहतरीन साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर गेराल्ड कतेज़ी का पूरा नाम गेराल्ड विलियम कोटजी है। जिन्हें लोग द कराटे किड के नाम से भी जानते हैं इनका प्रोफेशन क्रिकेट खेलना है यह बोलिंग अथवा ऑलराउंडर क्रिकेट स्वरूप में प्रदर्शन करते हैं। गेराल्ड कोएट्जी का जन्म 2 अक्टूबर 2000 में सोमवार के दिन हुआ। यह 23 साल के खिलाड़ी का जन्म साउथ अफ्रीका के ब्लमफाउंटेन फ्री स्टेट प्रोविंस के अंदर इस क्रिश्चियन फैमिली में हुआ। गेराल्ड के पिता का नाम जॉन कोएट्जी की और माता का नाम लीज़ कोएट्जी है।गेराल्ड का एक भाई है जिसका नाम पेत्रुस कोएट्जी है जो उम्र में उनसे बड़े हैं। गेराल्ड शादीशुदा है उनकी शादी 29 नवंबर 2023 में हैना हथ्रों नामक महिला से हुई। माना जाता है यह पहले उनकी गर्लफ्रेंड थी बाद में उन्होंने हन्नाह से शादी कर ली।

Gerald Coetzee with his Wife
Gerald Coetzee with his Wife

यदि गेराल्ड की शिक्षा की बात की जाए तो इन्होंने केवल स्कूलिंग की है। इन्होंने ग्रे कल कॉलेज प्राइमरी स्कूल से अपनी 10th और सेंट एंड्रयूज स्कूल से अपनी 12th पास की है। गेराल्ड ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी अटेंड नहीं किया बरहाल यह क्रिकेट के अंदर अपनी दिलचस्पी को बढ़ाने और अपनी पहचान बनाने के लिए क्रिकेट क्लब के अंदर शामिल हो गए।

गेराल्ड कोएट्जी का क्रिकेट करियर(Gerald Coetzee cricket career)

गेराल्ड ने अपना पहला लिस्ट ए डेब्यू फ्री स्टेट के लिए 2018-19 सीएस प्रोविंशियल वनडे चैलेंज के अंदर 14 अक्टूबर 2018 में किया। 12 अप्रैल 2019 में गेरार्ड ने अपना पहला 20-20 डेब्यू नाइट्स के लिए 2018-19 के कस T20 चैलेंज के दौरान किया। गेरार्ड ने अपना पहला फर्स्ट क्लास डेब्यू नाइट्स के लिए 2019 बीसीएस फॉर डे फ्रेंचाइजी सीरीज के अंदर 7 अक्टूबर 2019 में किया। इसके बाद दिसंबर 2019 में गेराल्ड का नाम साउथ अफ्रीका स्क्वाड के लिए 2020 अंदर-19 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया। अप्रैल 2021 में उनका नाम फ्री स्टेट स्क्वाड के लिए सबसे ऊपर 2021-22 क्रिकेट सेशन के लिए साउथ अफ्रीका द्वारा चुना गया।

गेराल्ड कोएट्जी का इंटरनेशनल करियर (Gerald Coetzee International cricket career)

जून 2022 में गेराल्ड को साउथ अफ्रीका T20I इंटरनेशनल स्क्वाड के लिए इंग्लैंड टूर के लिए चुना गया जिसमें वह इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम के विरुद्ध खेले। फरवरी 2023 में उन्हें साउथ अफ्रीका टेस्ट स्क्वाड सीरीज के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए सिलेक्ट किया गया। जिस दौरान उन्होंने अपना पहला टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 फरवरी 2023 में किया। उसके बाद मार्च 2023 में उनका नाम साउथ अफ्रीकन वनडे इंटरनेशनल मतलब ओडीआई(ODI) स्क्वाड के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली साउथ अफ्रीकन टीम के अंदर चुना गया। जिसके तहत उन्होंने अपना पहला ओडीआई डेब्यु ओडीआई की दूसरी सीरीज के अंदर 18 मार्च 2023 में ईस्ट लंदन में किया जिस दौरान उन्होंने तीन विकेट हासिल की।

गेराल्ड का 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप (Gerald Coetzee 2023 cricket world cup)

सितंबर 2023 में गेरार्ड को साउथ अफ्रीकन स्क्वाड ने 2030 के वर्ल्ड कप के लिए चुना। यह वर्ल्ड कप गेरार्ड ने 23 की उम्र में खेला। वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीकन टीम की तरफ से यह है सबसे फास्ट बॉलर रहे। साउथ अफ्रीका द्वारा बदले जाने वाले यह तीसरी बॉलर थे वर्ल्ड कप के दौरान गेराल्ड ने 10 विकेट 11 और 40 वे ओवर के दौरान ली। सिंगल एडिशन वर्ल्ड कप के तहत गेराल्ड साउथ अफ्रीका के लीडिंग विकेट टेकर बन गए। इसके बाद उन्होंने अपना 18 रिकॉर्ड अफगानिस्तान के मैच के दौरान बनाया। इस जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद 2023 खेल क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान गेराल्ड को कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों ने शाबाशी दी।

गेराल्ड कोएट्जी का आईपीएल करियर (Gerald Coetzee IPL cricket career)

Gerald Coetzee IPL Career
Gerald Coetzee IPL Career

2021 के आईपीएल के दौरान गेराल्ड को राजस्थान रॉयल्स राजस्थान ने लिअम लिविंगस्टोन की रिप्लेसमेंट में अपनी टीम के अंदर शामिल किया। 2021 के आईपीएल डी के दौरान इन्होंने अपना बेहतरीन जबरदस्त परफॉर्मेंस दुनिया को दिखाया। 2024 के आईपीएल में गेराल्ड कोएट्जी  मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। 2024 के आईपीएल ऑक्शन के दौरान। 2024 के आईपीएल ऑक्शन के दौरान इन्हे मुंबई इंडियंस ने 5 करोड रुपए में खरीदा।

गेराल्ड कोएट्जी के लुक्स (Gerald Coetzee looks)

लंबाई191 सेमी
1.91 मीटर
6 फीट 3 इंच
वजन75 किलोग्राम (165 पाउंड)
सीना42 इंच
कमर32 इंच
बायसेप13 इंच
आंखों का कलरहेजल
बालों का कलरकाला

गेराल्ड कोएट्जी के नाम अवार्ड फॉर अचीवमेंट(Gerald Coetzee Award and Achievement)

यूं तो गेराल्ड के नाम अभी से कई सारे अवार्ड और अचीवमेंट है लेकिन यह मैच 23 वर्ष के के हैं इस छोटी उम्र के सफल खिलाड़ी को अभी जीवन में कई सारी और सफलताएं हासिल करना बाकी है।

गेराल्ड के नाम अभी तक के अवार्ड और अचीवमेंट।

2018 में सेंट एंड्रयूज स्कूल की तरफ से क्रिकेट के अंदर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए इन्हें सम्मानित किया गया।

एनुअल फ्री स्टेट क्रिकेट अवार्ड की तरफ से 2019 में अंडर-19 मैं 2018-19 के सेशन में सीनियर प्रोविंशियल रुड़की की तरफ से खेलने के लिए इन्हें अवार्ड दिया गया।

 2021 के आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से इन्हें यंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड दिया गया।

 2023 के इंटरनेशनल मेंस न्यू कॉमर्स ऑफ द ईयर अवार्ड, साउथ अफ्रीका के दौरान इन्हें सम्मानित किया गया।

गेराल्ड कोएट्जी की नेटवर्थ (Gerald Coetzee Net Worth)

यह बेहतरीन सीधे हाथ के फास्ट बॉलर गेराल्ड कोएट्जी का कमाने का सोर्स साउथ अफ़्रीका क्रिकेट की तरफ से सैलरी फ्रेंचाइजी लीग की सैलरी और स्पांसर डील्स है।

गेराल्ड की 2024 के अनुसार नेटवर्थ लगभग एक मिलियन से लेकर 5 मिलियन डॉलर तक है। जो भारतीय रुपए के अनुसार 10 लाख से लेकर 50 लख रुपए तक है। गेराल्ड 360000 रुपए टेस्ट मैच के माध्यम से कमाते हैं 96000 प्रतीक ऑडी के जरिए और 64000 प्रत्येक T20I साउथ अफ्रीका के जरिए कमाते हैं।

गेराल्ड को आईपीएल के अंदर राजस्थान रॉयल ने 2021 में 20 लख रुपए देकर खरीदा।

साल 2024 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने गेराल्ड को 5 करोड रुपए में खरीदा।

गेराल्ड, कूकबर्रा सोपर्ट्स नामक कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है जिसकी वजह से भी वह काफी अच्छी कमाई करते हैं

गेराल्ड कोएट्जी के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Gerald Coetzee interesting facts)

  • गेराल्ड ऐसे पहले साउथ अफ्रीकन बॉलर है जिन्होंने सिंगल वर्ल्ड कप एडिशन के अंदर 20 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया है इससे पहले यह रिकॉर्ड लेंस कुलस्नर के नाम था जिन्होंने 17 विकेट ली थी।
  • आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले यह साउथ अफ्रीका के सबसे यंगर प्लेयर थे जिन्होंने 23 वर्ष में अपना पहला आईसीसी वर्ल्ड कप खेला।
  • गेराल्ड का एग्रेसिव तरीके से खेलना डेल स्टेन नमक खिलाड़ी की याद दिलाता है।
  • गेराल्ड बताते हैं कि 2014 के आईपीएल में पांच टाइम चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलने के लिए बेहद एक्साइड है।
  • वह जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे फास्ट बॉलर के साथ खेलने के लिए अपने आप को एक्साइड बताते हैं।
  • गेराल्ड रुग्बी टेनिस और क्रिकेट जैसे खेल बचपन से ही अपने भाई के साथ खेलते थे।
  • गेराल्ड महज 7 साल के थे जब उन्होंने अंडर-19 टीम के अंदर अपनी जगह बनाई।
  • गेराल्ड ने अपनी पहली T20 डेब्यू के अंदर 40 रन बनाये  और एक विकेट लिया।
  • गेराल्ड बताते हैं उनकी उनके जर्सी नंबर 62 है जो  उनके पिता को समर्पित है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता ने काफी सैक्रिफिस किया है उन्हें यहां तक पहुंचाने के लिए।
  • गेराल्ड के पास दो पालतू कुत्ते हैं।
  • गेराल्ड के इंटरव्यू के दौरान बताते हैं कि वह बेसबॉल प्लेयर बनना पसंद करती है यदि वह क्रिकेट नहीं खेलते।
  • उनके पर्सनल ट्रेनर का नाम हरमन लिएबेनबर्ग है।
  • यह जब भी फ्री होती है दिलचस्प बाहरी एक्टिविटीज जैसे हाइकिंग ट्रैकिंग और कैंपिंग करना पसंद करते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मोहिनी तिवारी है और मैं एक हिंदी लेखिका हूँ। मेरे लिए लिखना केवल एक कला नहीं, बल्कि एक भावना है। शब्दों की सार्थकता और व्यक्तिगत अनुभव को साझा करना मेरी प्राथमिकता है। लिखकर मैं अपनी भावनाओं को साकार रूप से व्यक्त करती हूँ, जिससे एक सांगीतिक और साहित्यिक साक्षरता का संवर्धन होता है। आशा करती हु आपको मेरे लिखे हुए लेख पसंद आते है। धन्यवाद्

Leave A Reply
fantasy khiladi hindi
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index