Vaibhav Arora Biography in hindi : आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को कई शानदार सुपरस्टार खिलाड़ी दिए है। वही कई युवा प्रतिभा को आईपीएल में अपने टेलेंट का जौहर दिखाने का मौका मिलता है। वही आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के चतले कई खिलाड़ियों ने काफी नाम कमाया है। इसी कड़ी में हरियाणा के तेज़ गेंदबाज़ वैभव अरोड़ा  को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिला है।  वैभव ने अब तक आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस लेख में हम वैभव अरोड़ा की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Vaibhav Arora Biography in Hindi’ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।       

Vaibhav Arora Biography in Hindi : और पारिवारिक जानकारी:

वैभव अरोड़ा  का जन्म और परिवार (Vaibhav Arora Birth and Family):

Vaibhav Arora Family

वैभव अरोड़ा  का जन्म 14 December 1997 को हरियाणा के अम्बाला कैंट में हुआ था।  वैभव के पिता का नाम गोपाल अरोड़ा  है जो की एक बिजनेसमैन है वही उनकी माता का नाम ममता सेतिया अरोड़ा है जो की एक हाउसवाइफ है। वैभव को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था।  

वैभव अरोड़ा  का लुक (Vaibhav Arora’s Looks):

Vaibhav Arora Look's

वैभव अरोड़ा  की शिक्षा (Vaibhav Arora Education):

वैभव अरोड़ा  की एजुकेशन की बात की जाए तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा  DAV Senior Secondary School चंडीगढ़ से प्राप्त की है। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से अपनी BA-B.Ed की डिग्री प्राप्त की। वही अपने स्कूल के वक्त वैभव काफी क्रिकेट खेला करते थे।  

वैभव अरोड़ा  का घरेलू क्रिकेट करियर (Vaibhav Arora Domestic Cricket Career):

Vaibhav Arora Domestic Cricket

वैभव अरोड़ा  के घरेलू क्रिकेट करियर को लेकर बात की जाए तो वैभव ने हिमचाल प्रदेश की टीम से खेलते हुए अपने रणजी क्रिकेट करियर की शुरुआत की। 2019 में अपने शुरू हुए अपने रणजी करियर में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया और अपनी गेंदबाज़ी से हर किस का दिल जीता।  अपने पहले ही मैच में वैभव अरोड़ा  ने पंजा लेकर सभी को हैरान कर दिया। रेड बॉल क्रिकेट मे वैभव ने काफी शानदार खेल दिखाया।  अपने इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी  में खेलने का मौका मिला।  इस टी20 टूनामेंट में उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींचा।  वही विजय हज़ारे ट्रॉफी में वैभव ने काफी शानदार प्रदर्शन किया।  इस टूनामेंट में वैभव ने शानदार हैट्रिक लेकर सभी को हैरान कर दिया था। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते वैभव को आईपीएल में खेलने का मौका मिला था।  

वैभव अरोड़ा  का आईपीएल करियर (Vaibhav Arora IPL Career): 

Vaibhav Arora IPL

वैभव अरोड़ा  के आईपीएल करियर की बात की जाए तो वैभव अरोड़ा  को 2021 आईपीएल में KKR की टीम ने अपने खेले में शामिल किया था।  लेकिन 2021 में वैभव को आईपीएल में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 2022 आईपीएल ऑक्शन में पंजाब की टीम ने उन्हें 2cr रुपये देकर अपने खेमे में शामिल किया था। वही वैभव ने CSK के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया। अपने पहले मैच में वैभव ने शानदार गेंदबाज़ी का मुजाहिरा किया।    

2023 में KKR की टीम ने एक बार फिर वैभव को अपनी टीम में शामिल कर लिया।  इस बार KKR ने वैभव को 60 लाख देकर अपने खेमे में शामिल किया।  2023 में वैभव को KKR की टीम की तरफ से 5 मैच खेलने का मौका मिला जिसमे उन्हें 5 विकेट प्राप्त हुए। अब देखना होगा की 2024 आईपीएल में वैभव को कितने मैच खेलने के मौके मिलते है।  

बल्लेबाजी

बॉलिंग

वैभव अरोड़ा IPL AUCTION PRICE HISTORY

वैभव अरोड़ा  की गर्लफ्रेंड (Vaibhav Arora Girlfriend):

वैभव अरोड़ा  की लव लाइफ की अगर बात की जाए तो KKR की टीम में आने के बाद से ही उनका नाम कई खूबसूरत हसीनाओ के साथ जुड़ा है। लेकिन हम आपको बता दे की वैभव फिलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेलपर ही ध्यान दे रहे है।  

वैभव अरोड़ा  की नेटवर्थ (Vaibhav Arora Net Worth): 

वैभव अरोड़ा  ने अपने शुरुआती करियर में काफी संघर्ष किया है। लेकिन आज अपने टेलेंट के दम पर वैभव काफी नाम और पैसा कमा चुके है।  कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वैभव अरोड़ा  की कुल नेटवर्थ लगभग 5cr के आस पास है।  वैभव को आईपीएल में खेलने के लिए 60 लाख मिलते है। वही घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए उन्हें मोटी मैच फीस मिलती है। वही आने वाले कुछ सालो में वैभव अरोड़ा  की नेटवर्थ में काफी उछाल देखने को मिलने वाला है।  

वैभव अरोड़ा  के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Vaibhav Arora):

  • वैभव अरोड़ा  ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत KKR से खेलते हुए की थी।  
  • वैभव अरोड़ा  का जन्म हरियाणा में हुआ लेकिन उन्होंने अपनी घरेलू क्रिकेट हिमाचल प्रदेश से की।  
  • अपने लिस्ट ए करियर में वैभव हैट्रिक लगा चुके है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index