Pat Cummins Biography in Hindi : विश्व क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से हर किसी का दिल जीता है।  आज के वक्त में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनका नाम लेने भर से भारतीयों के आंखो में से आंसू निकलना शुरू हो जाते है। तो दोस्तों आज हम एक बार फिर आपका दिल तोड़ने वाले है और बात करने वाले सिक्स टाइम वर्ल्डकप विनिंग टीम ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान पैट कमिंस के बारे में। पैट कमिंस विश्वक्रिकेट का एक ऐसा नाम है जिसने अपने खेल से ज्यादा अपनी कप्तानी से हर किसी का दिल जीता। जब उन्हें कप्तान बनाया गया तो हर किसी ने यही सवाल उठाया की आखिर टीम में इतने बड़े-बड़े खिलाड़ी होने के बाद भी पैट कमिंस को आखिर कप्तान क्यों बनाया गया ? इन सभी सवालो का पैट कमिंस ने काफी बखूबी से जवाब दिया और क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में अपनी कप्तानी से विरोधियों के होश उड़ा दिए।

इस लेख में हम खोजेंगे पैट कमिंस के चेहरे के हर पहलू को, और उनकी अनूठी कहानी को आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यहां हम बात करेंगे उनकी क्रिकेट करियर की, उनके रोचक रिकॉर्ड्स की, लेकिन साथ ही उनके जीवन के कुछ ऐसे पहलूओं की भी जिक्र करेंगे जो शायद हमने पहले नहीं सुने हों।तो बने रहें ‘Pat Cummins Biography in Hindi‘ के इस सुंदर सफर का हिस्सा और जानें एक अद्वितीय क्रिकेटर के जीवन का सच।

पैट कमिंस का जन्म और परिवार (Pat Cummins Birth and Family):

Pat Cummins with his Family

पैट कमिंस का जन्म 8 मई 1993 को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के वेस्टमीड में हुआ था। पैट कमिंस के पिता का नाम पीटर कमिंस है। हाल ही में पैट कमिंस की माता  मारिया कमिंस का निधन एक लम्बी बीमारी के चलते हो गया था। पैट कमिंस कुल 5 भाई-बहन है।  पैट के भाइयो का नाम टिम कमिंस और मैट कमिंस है और उनकी बहनो का नाम लौरा कमिंस और कारा कमिंस है।

Pat Cummins Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

पैट कमिंस का लुक (Pat Cummins’s Looks):

Pat Cummins's Look

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

पैट कमिंस की शिक्षा (Pat Cummins Education):

पैट कमिंस की प्रारंभिक शिक्षा की बात की जाए तो पैट ने  सेंट पॉल ग्रामर स्कूल से अपनी पढाई पूरी की।  स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, सिडनी में दाखिला लिया जहा उन्होंने बैचलर ऑफ बिजनेस से डिग्री प्राप्त की। अपने स्कूल के दिनों से पैट कमिंस ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।

पैट कमिंस का घरेलू क्रिकेट करियर (Pat Cummins Domestic Career):

पैट कमिंस के घरेलु क्रिकेट की बात की जाए तो 17 साल की उम्र में कमिंस को 2010 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका मिला।  इस दौरान उन्हें पेनरिथ के लिए खेलने का मौका मिला। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  वही इसी साल उन्हें टी20 बिग बैश लीग में खेलने का मौका मिला। जिसमे कमिंस ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता। 2011 में कमिंस ने तस्मानिया के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। 2011 में ही कमिंस को  लिस्ट ए में डेब्यू करने का मौका मिला। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें जल्द ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से खेलने का न्योता आ गया।  ऑस्ट्रेलिया की टीम एंट्री मारते ही कमिंस ने अपने खेल से हर किसी का दिल जीत लिया।

पैट कमिंस का आईपीएल करियर (Pat Cummins IPL Career):

Pat Cummins's IPL Career

पैट कमिंस के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2014 में KKR की टीम ने पैट कमिंस को अपने खेमे में शामिल किया था। 2014 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। वही 2015 में चोट के चलते वह ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल सके। 2016 में कमिंस आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सके।  2017 में दिल्ली की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। इस दौरान कमिंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  2018 में कमिंस 5.40cr में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए। हालांकि इस साल चोट के चलते वह एक भी मैच नहीं खेल सके।

लम्बे इंतज़ार के बाद 2020 में कमिंस की आईपीएल में वापसी हुई। KKR की टीम ने 15.50cr में कमिंस को अपने खेमे में शामिल किया। कमिंस 2022 तक KKR का हिस्सा रहे हालांकि 2022 में कमिंस की फीस 7.25cr हो गयी थी। KKR के लिए कमिंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। वही अब 2024 आईपीएल ऑक्शन के लिए कमिंस एक बार फिर ऑक्शन टेबल पर आये और ऑक्शन के दौरान उनपर जमकर पैसो की बारिश हुई।  SRH की टीम ने कमिंस पर 20.50cr की मोटी बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। अब देखना होगा 2024 में कमिंस का प्रदर्शन कैसा रहता है।

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- कुलदीप सेन , करुण नायर , रवींद्र जडेजा 

पैट कमिंस का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Pat Cummins International Cricket Career):

Pat Cummins International Career

टी20I करियर: –

पैट कमिंस के टी20i करियर की बात की जाए तो सिर्फ 18 साल की उम्र में पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने का मौका मिला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले ही डेब्यू मैच में पैट कमिंस ने अपनी गेंदबाज़ी से हर किसी का दिल जीत लिया। इस मैच के बाद पैट कमिंस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि अपनी चोट के चलते उन्हें कई बार टीम से बाहर होना पड़ा था। लेकिन हर बार पैट कमिंस का कमबैक बहुत ज्यादा शानदार रहा। उस वक्त की ऑस्ट्रेलिया की टीम जगह बनाना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात की। यही वजह रही की अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भी शुरुआती कुछ सालो में पैट कमिंस को ज्यादा मुकाबलों में शिरकत करने का मौका नहीं मिल सका।  लेकिन पिछले कुछ सालो में कमिंस ने अपने खेल से हर किसी का दिल जीत लिया है।

वनडे करियर: –

कमिंस के ODI करियर की बात की जाए तो कमिंस का ODI करियर बहुत ही शानदार रहा है। अपने पहले ही ODI मुकाबले में कमिंस ने अपनी गेंदबाज़ी से अफ़्रीकी गेंदबाज़ो के होश उड़ा दिए। हालांकि वाइट बॉल क्रिकेट में कमिंस थोड़ी महंगे जरूर साबित हुए लेकिन उन्होंने लगातार मेहनत की और अपने खेल में लगातार सुधर करते रहे।  2019 के बाद कमिंस के करियर में बहुत ही बड़ा बूम देखने को मिला। अपने प्रदर्शन से उन्होंने हर किसी का दिल जीता। वही इस दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाया गया। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते कमिंस ने कंगारू टीम को 2023 वर्ल्डकप जीतने में अहम भूमिका निभाई।  वर्ल्डकप के फ़ाइनल मुकाबले में कमिंस ने अपनी गेंदबाज़ी से भारतीय टीम को घुटनो पर ले आये थे।

टेस्ट करियर : –

पैट कमिंस के टेस्ट करियर की बात की जाए तो 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पैट कमिंस ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।  इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी विरोधियों के होश उड़ा दिए।  ऑस्ट्रेलिया को इस मैच काफी शानदार जीत मिली जिसमे कमिंस का काफी अहम् योगदान रहा। हालांकि अपनी चोट के चलते कमिंस को काफी वक्त तक टीम से बाहर होना पड़ा। 2017 में कमिंस ने काफी लम्बे इंतज़ार के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की इस दौरान कमिंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  2019 में कमिंस टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज़ बन गए। अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते वह उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया गया।  ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनने के बाद कमिंस के प्रदर्शन में चार चांद लग गए।  वही 2023 में टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में उन्होंने भारत को पटखनी देकर खुद को टेस्ट क्रिकेट का बादशाह बनाया था।

Batting Career Summary

Bowling Career Summary

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- उमरान मलिक , चेतेश्वर पुजारा , साईं सुदर्शन

पैट कमिंस को प्राप्त अवॉर्ड (Pat Cummins Awards):

पैट कमिंस की पसंद और नापसंद (Pat Cummins’s Likes and Dislikes):

पैट कमिंस की नेटवर्थ (Pat Cummins Net Worth):

पैट कमिंस आज के वक्त में काफी चर्चित नाम बन चुके है।  वही कमाई के मांमले में भी पैट कमिंस  किसी से कम नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पैट कमिंस की टोटल नेटवर्थ 41 मिलियन डॉलर यानी करीब 330 करोड़ के आस-पास है। वही 2024 में इस नेटवर्थ में काफी ज्यादा इजाफा होने वाला है।  इस साल आईपीएल में कमिंस को 20.50 करोड़ मिलने वाले है वही कई बड़े ब्रांड्स का नाम भी कमिंस के साथ जुड़ने वाला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से खेलने के लिए उन्हें सालाना 15cr मिलते है वही इन दिनों कई बड़े ब्रांड्स को कमिंस प्रोमोट करते है जिसके चलते उनकी काफी जयदरदत कमाई होती है।

पैट कमिंस की शादी (Pat Cummins Marriage):

Pat Cummins with his Wife

पैट कमिंस की लव लाइफ की बात की जाए तो कमिंस ने अपनी गर्लफ्रेंड बेकी बोस्टन के साथ 2022 में शादी की। बेकी बोस्टन और कमिंस कई सालो से अपने आप को डेट कर रहे थे। पैट 2021 में पिता बन गए थे। अपने बेटे के जन्म के 9 महीने बाद पैट कमिंस और बेकी ने शादी की।  आपको बड़ा दे बेकी बोस्टन इंग्लैंड से है और पेशे से  इंटीरियर डिजाइनर है।

पैट कमिस का कार कलेक्शन (Pat Cummins Car Collection):

पैट कमिस को महंगी गाड़ियों में घूमना काफी पसंद है यही वजह है की उनके पास कई महंगी गाड़िया है ।

पैट कमिंस के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Pat Cummins):

  • पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के साथ अनुबंधित हगोने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे।
  • 2015 वर्ल्डकप टीम का भी पैट कमिंस हिस्सा रहे थे।
  • पैट कमिंस आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी है।
  • कमिंस को डॉग्स काफी पसंद है यही वजह है की कमिंस के पास एक डॉग है जिसका नाम नॉर्मन है।
  • कमिंस ने  ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 और ICC ODI वर्ल्डकप के फ़ाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
  • कमिंस ODI वर्ल्डकप जीतने वाले पांचवे कंगारू कप्तान है।
  • पैट कमिंस आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं ।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index