Kuldeep Sen Biography : भारतीय टीम अब बदलाव की तरफ बढ़ रही है। यही वजह है की पिछले कुछ वक्त से हमे कई नए खिलाड़ी भारतीय टीम से खेलते हुए नज़र आ रहे है।  कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया तो कुछ खिलाड़ियों ने हर किसी का दिल जीता। इसी कड़ी में आज हम आपको भारतीय के एक ऐसे गेंदबाज़ से रूबरू करवाने जा रहे है जिन्होंने अपनी गेंदबाजी की स्पीड से हर किसी का दिल जीता और भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई।

Kuldeep Sen Biography in Hindi और फैमिली:

Kuldeep Sen Biography in Hindi And Family

कुलदीप सेन का जन्म 22 October 1996 को हरिहरपुर गांव के रीवा, मध्य प्रदेश में हुआ।  कुलदीप के पिता का नाम रामपाल सेन है जो एक नाई की दूकान चलाते है। उसकी माता का नाम गीता सेन है। कुलदीप के कुल 5 भाई-बहन है और कुलदीप अपने भाई-बहनो में सबसे बड़े है।

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : यश दयाल की बायोग्राफी, मिचेल स्टार्क का करियर , पृथ्वी शॉ की बायोग्राफी

कुलदीप सेन का लुक (Kuldeep Sen Looks)

Kuldeeo Sen Look

कुलदीप सेन की शिक्षा (Kuldeep Sen Education):

कुलदीप सेन की एजुकेशन की बात की जाए तो कुलदीप ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के एक स्कूल से की।  अपने स्कूल के  दिनों में कुलदीप काफी ज्यादा शरारती हुआ करते थे।  अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में दाखिला किया और स्नातक डिग्री प्राप्त की।

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी

कुलदीप सेन का घरेलू क्रिकेट करियर (Kuldeep Sen Domestic Career):

कुलदीप सेन का शुरुआती जीवन काफी मुश्किलों में गुजरा है। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कुलदीप को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था। अपने स्कूल दिनों में कुलदीप काफी तेज़ गेंदबाज़ी करवाते थे जिसको देखते हुए उनके पिता ने उन्हें अकदमी में दाखिला दिला दिया। कई घरेलू टूनामेंट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हे मध्यप्रदेश की रणजी टीम से खेलने का मौका मिला।

2018 रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के लिए कुलदीप सेन को खेलने का मौका मिला। इस दौरान कुलदीप का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  इसी सीजन में कुलदीप ने पंजाब के खिलाफ 5 विकेट्स हॉल लेकर हर किसी का दिल जीत लिया। अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में कुलदीप ने अपनी पेस और शानदार गेंदबाज़ी के चलते काफी विकेट झटके। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2019 सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। इस टूनामेंट में कुलदीप का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।

कुलदीप सेन का आईपीएल करियर (Kuldeep Sen IPL Career):

Kuldeep Sen IPL Career

कुलदीप सेन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2022 आईपीएल में ऑक्शन में राजस्थान की टीम ने  20 लाख रूपये खर्च कर के उन्हे अपने खेमे में शामिल कर लिया। RR के लिए कुलदीप का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है ।  कुलदीप ने RR को कई रोमांचक मुकाबलों में जीत दिलवाई है ।  RR के लिए 2022 आईपीएल में खेले 7 मुकाबलों में कुलदीप को 8 विकेट हासिल हुए। 2023 में अपनी चोट के चलते उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। कुलदीप अभी भी राजस्थान की टीम का हिस्सा बन हुए है और 2024 आईपीएल में वह  RR की तरफ से खेलते हुए नज़र आने वाले है।

कुलदीप सेन का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Kuldeep Sen International Career):

Kuldeep Sen International career

कुलदीप सेन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो कुलदीप सेन को अब तक सिर्फ एक ही ODI मुकाबला खेलने का मौका मिला है।  इस मुकाबले में उन्हें 2 विकेट प्राप्त हुए थे। कुलदीप ने  04 दिसंबर 2022 को अपना ODI डेब्यू किया था।  हालांकि इस सीरीज में कुलदीप चोट के बाहर हो गए थे। इस सीरीज के बाद अब तक कुलदीप सेन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल सका है।

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े :कुलदीप सेन का करियर , टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

Bowling Career Summary

कुलदीप सेन की लव लाइफ (Kuldeep Sen Love Life):

कुलदीप सेन की लव लाइफ की बात की जाए तो कुलदीप सेन  इन दिनों सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है।  उनका नाम अभी किसी भी हसीना के साथ जोड़ा नहीं गया है।

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी

कुलदीप सेन की कुल संपत्ति (Kuldeep Sen Net Worth):

कुलदीप सेन ने अपने जीवन में काफी परेशानिया देखी है।  लेकिन कुलदीप ने कभी हार नहीं मानी और अपने खेल पर ध्यान देते रहे। अभी तक कुलदीप सेन को ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका तो नहीं मिला है लेकिन कमाई के मामले में वह किसी के कम नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुलदीप की नेटवर्थ 80 लाख रुपये है।

कुलदीप सेन के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About कुलदीप सेन):

  • कुलदीप सेन के पिता एक नाई की दूकान चलाते है।
  • 2022 आईपीएल में कुलदीप सेन को RR की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था।
  • कुलदीप के 5 भाई-बहन है।
  • कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना ODI डेब्यू किया था।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index