Mohammed Siraj Biography in Hindi : विश्व क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का नाम काफी अदब से लिया जाता है। अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते मोहम्मद सिराज ने कई बल्लेबाजों की रातो की नींद उड़ाई है। आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक हर एक फॉर्मेट में सिराज ने अपनी गेंदबाज़ी का जलवा दिखाया है।  लेकिन सिराज के लिए क्रिकेटर बनने का सफर इतना आसान रहा नहीं है। एक दमदार गेंदबाज़ बनने से पहले सिराज ने काफी ज्यादा मेहनत की है जिसके चलते आज वह भारत की शान बनने में कामयाब रहे है।  

इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे मोहम्मद सिराज के जीवन के हर पहलू को और उनकी अद्वितीय यात्रा को आपके सामने पेश करेंगे। यहाँ हम उनके क्रिकेट करियर, उनकी उपलब्धियों, और उनके उत्कृष्ट रिकॉर्ड्स का विश्लेषण करेंगे, साथ ही उनके व्यक्तिगत जीवन के उन अनछुए पहलुओं का भी जिक्र करेंगे जिन्हें शायद आपने पहले नहीं सुना हो। जुड़ें हमारे साथ ‘Mohammed Siraj Biography in Hindi‘ के इस रोमांचक सफर में और जानिए इस युवा क्रिकेट स्टार के जीवन की गहराईयों को।

Mohammed Siraj Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी: 

मोहम्मद सिराज जन्म और फैमिली (Mohammed Siraj Birth and Family):

Mohammed Siraj with his Mother

मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ। मोहम्मद सिराज एक काफी गरीब परिवार से थे जिसके चलते उन्हें काफी सारी परेशानियों का सामना करता पड़ा था। मोहम्मद सिराज के पिता का नाम मोहम्मद गौस और उनकी माता का नाम शबाना बेगम है। सिराज के पिता एक ऑटो रिक्शा चालक थे।   पारिवारिक गरीबी के चलते सिराज को काफी ज्यादा परेशानियों को सामना करना पड़ा था। लेकिन सिराज ने अपनी गरीबी को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया।  सिराज के पिता भी चाहते थे की सिराज एक क्रिकेटर बने और सिराज ने अपने पिता के इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी।  

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी , युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी

मोहम्मद सिराज का लुक (Mohammed Siraj’s looks):

Mohammed Siraj’s looks

मोहम्मद सिराज की शिक्षा (Mohammed Siraj’s Education):

मोहम्मद सिराज की एजुकेशन की बात की जाए तो सिराज ने  सफा जूनियर कॉलेज, नामपल्ली, हैदराबाद से अपनी स्कूलिंग की।  पारिवारिक गरीबी के चलते सिराज सिर्फ कक्षा 12 तक ही पढाई कर पाए।  सिराज को ज्यादा पढाई करने के अवसर नहीं मिल सके।  

मोहम्मद सिराज का शुरुआती क्रिकेट करियर:

Mohammed Siraj Career

मोहम्मद सिराज के शुरूआती क्रिकेट करियर की बात की जाए तो सिराज को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था।  सिराज के पास इतना पैसा नहीं था की वह क्रिकेट अकादमी में जाकर क्रिकेट सीखते।  सिराज ने अपनी गली में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया । 2015 में सिराज को पहली बार लेदर बॉल  से खेलने का मौका मिला। सिराज के एक दोस्त की वजह से सिराज को यह मौका मिला।  सिराज के दोस्त ने एक दिन उन्हें चारमीनार क्रिकेट क्लब में नेट्स पर बुलाया जहा सिराज का प्रदर्शन देखकर हर किसी के होश उड़ गए।  हर कोई सिराज की गेंदबाज़ी से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ। इसी दौरान सिराज ने एक मैच में 5 विकेट झटके जिसके बाद उन्हें राज्य की अंडर 23 की टीम के लिए चयनित किया गया।  

मोहम्मद सिराज का घरेलू क्रिकेट करियर (Mohammed Siraj’s Domestic Cricket Career):

Mohammed Siraj Domestic Cricket

2015 से सिराज ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की। 2015-16 में सिराज को रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला,2015-16 सिराज के लिए काफी शानदार रहा इसी साल सिराज को  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला। वही 2016-17 रणजी सीजन सिराज के लिए काफी शानदार रहा।  इस दौरान सिराज ने  9 मैचों में 18.92 की औसत से 41 विकेट।  सिराज के इस शानदार प्रदर्शन के चलते वह खबरों में आना शुरू हो गए।  वही इस शानदार प्रदर्शन का सिराज को फल भी मिला।  2017 में सिराज का चयन भारत ए टीम में हो गया।  

विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में सिराज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इस दौरान सिराज ने सात मैचों में 23 विकेट झटके।  इस शानदार प्रदर्शन के चलते सिराज को 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए चुना गया। सिराज के लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें घरेलू क्रिकेट के कई टूनामेंट में खेलने का मौका मिला।  

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी

मोहम्मद सिराज का आईपीएल करियर (Mohammed Siraj’s IPL Career):

Mohammed Siraj IPL Career

मोहम्मद सिराज के आईपीएल के सफर की बात की जाए तो 2017 में सिराज को आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  रणजी ट्रॉफी ने शानदार प्रदर्शन के चलते आईपीएल ऑक्शन में सिराज की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गयी।  2017 आईपीएल ऑक्शन में सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर किया। अपने पहले आईपीएल सीजन में सिराज ने 6 मैच खेले और 21.2 की औसत से 10 विकेट झटके।  2018 में हैदराबाद की टीम ने सिराज को रिलीज कर दिया।  जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिराज को 2.20 करोड़ रुपये खर्च कर के उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।  हालांकि RCB के लिए सिराज का शुरुआती सफर काफी सामान्य रहा था।  

RCB टीम ने सिराज पर अपना भरोसा कायम रखा और उन्हें लगतार मौके देते रहे।  वही सिराज ने भी टीम को निराश नहीं किया। सिराज ने RCB के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर के टीम को कई अहम् मुकाबलों में जीत दिलवाई।  यही वजह थी की 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान सिराज को RCB ने 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया।  सिराज आज भी RCB के साथ बने हुए है और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते है। 

मोहम्मद सिराज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Mohammed Siraj’s International Cricket Career):

Mohammed Siraj International Career

टी20 क्रिकेट–

मोहम्मद सिराज के टी20i करियर की बात जाए तो सिराज का टी20i करियर काफी शानदार रहा है। सिराज ने अब तक 8 टी20i मुकाबले खेले है जिनमे उन्हें 11 विकेट मिले है। जिसमे 17 रन देकर 4 सिराज का बेस्ट रहा है।  

वनडे क्रिकेट–

सिराज को 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चयनित किया गया।  हालांकि इस दौरान सिराज को खेलने का  मौका नहीं सका। लेकिन 15 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही एडिलेड ओवल में सिराज ने अपना ODI डेब्यू किया। हालांकि इस मैच में सिराज की जमकर पिटाई हुई। इस सीरीज के बाद सिराज को टीम इंडिया से बहार जाना पड़ा। सभी को लगा की अब सिराज का ODI सफर खत्म हो चूका है।  लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था।  लगभग 3 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिराज को एक बार फिर टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपने खेल से हर किसी का दिल जीत लिया। 
2023 का साल सिराज के लिए काफी शानदार रहा। इस साल एशिया कप के दौरान सिराज ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की वही एशिया कप के फ़ाइनल मुकाबले में सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट झटके और भारत को इस टूनामेंट में जीत दिलवाई । 

टेस्ट क्रिकेट–

टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो सिराज को टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद है। 2020 में सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया। वही टेस्ट मैच से पहले भारत से खबर आई की सिराज के पिता का निधन हो गया है। इस मुश्किल वक्त में सिराज ने हार नहीं मानी और भारी मन के साथ अपने देश के लिए खड़े रहे।  नम आंखो के साथ सिराज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की।  
इस सीरीज के दौरान सिराज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अपनी आग उगलती गेंदबाजी के चलते सिराज ने  बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपनी टीम को जीत दिलवाई।  यह सिराज के करियर का सबसे अहम् मैचों में से एक रहा।  इस मुकाबले के बाद सिराज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सिराज भारत के शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आए। सिराज ने अब तक 21 टेस्ट मुकाबले खेले है जिनमे उन्हें 59 विकेट प्राप्त हुआ है।  

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े :कुलदीप सेन का करियर , टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

बॉलिंग–

बैटिंग–

मोहम्मद सिराज के रिकॉर्ड (Mohammed Siraj’s Records):

  • एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले के दौरान सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट झटके थे।  
  • ODI क्रिकेट में मात्र 16 गेंदों में 5 विकेट लेना का रिकॉर्ड सिराज के पास है।  
  • ODI क्रिकेट में एक ओवर में 4 लेने वाले वह पहले भारतीय है।  
  • आईपीएल 2022 में लगातार 2 मेडन ओवर फेकने सिराज वाले एकमात्र गेंदबाज़ है।

मोहम्मद सिराज पसंद और नापसंद (Mohammed Siraj’s Likes and Dislikes):

मोहम्मद सिराज की लव लाइफ

मोहम्मद सिराज ने बचपन से ही काफी गरीबी देखि है जिसके चलते सिराज का सिर्फ एक ही सपना रहा है की वह अपने परिवार को एक अच्छी लाइफ स्टाइल दे सके।  यही वजह है की सिराज का नाम सिर्फ अपने खेल की वजह से ही चर्चा में रहता है। सिराज की लव लाइफ की बात की जाए तो फिलहाल सिराज की लव लाइफ से जुडी किसी भी तरह की खबर मीडिया जगत में नहीं है।  

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी

मोहम्मद सिराज ब्रांड एंडोर्समेंट (Mohammed Siraj Brand Endorsement):

  • MyFitness
  • CoinSwitchKuber
  • Crash on the Run
  • MyCircle11
  • Be O Man

मोहम्मद सिराज कार कलेक्शन (Mohammed Siraj Car Collection):

Mohammed Siraj Car Collection

मोहम्मद सिराज ने काफी गरीबी देखि है वही पैसा कमाने के बाद सिराज ने कई गाड़िया खरीदी है। सिराज को दोस्तों के साथ गाड़ियों में घूमना काफी ज्यादा पसंद है यही वजह है की सिराज के पास कई गाड़िया है।  

मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ (Mohammed Siraj’s Net Worth):

भारतीय क्रिकेट में आज मोहम्मद सिराज बहुत बड़ा नाम बन चूका है।  बचपन में जो सिराज एक एक रुपयों के लिए मोहताज़ हुआ करते थे वही सिराज आज करोडो के मालिक है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज सिराज के पास लगभग 47 करोड़ रुपये की समाप्ति है। वही सिराज के इनकम स्रोत की बात की जाए तो बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट सैलरी , आईपीएल और कई ब्रांड्स के साथ काम करके सिराज काफी मोटी रकम कमाते है।  हैदराबाद के जुबली हिल्स पर सिराज ने एक आलिशान घर बनवाया है।  

मोहम्मद सिराज विवाद (Mohammed Siraj Controversy):

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान दर्शको ने सिराज को लेकर कई नस्लवादी टिप्पणियां की। इस दौरान दर्शको ने सिराज को “ब्राउन डॉग” और “बिग मंकी” जैसे शब्द कहे। दर्शको के ऐसे रवैये को देखकर सिराज ने ऑन-फील्ड अंपायर से इस घटना की शिकायत की जिसके बाद क्रिकट ऑस्ट्रेलिया को सिराज से माफ़ी मांगनी पड़ी। 

मोहम्मद सिराज से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Mohammed Siraj’s Interesting Facts):

  • मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की औसत स्पीड 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे की है वही उन्हें यॉर्कर डालना काफी ज्यादा पसंद है।  
  • सिराज ने सिर्फ गली क्रिकेट ही खेला था।  सिरजा ने आज तक क्रिकेट अकेडमी में दाखिला नहीं लिया।  
  • सिराज के पिता के ऑटो-रिक्शा चालक थे और वो चाहते थे की सिराज एक दिन बहुत बड़े क्रिकेटर बने।  
  • सिराज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद  की टीम से की। अपनी पहली ही ऑक्शन में उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index