Swastik Chikara Biography in Hindi : आईपीएल ने कई युवा खिलाड़ियों के करियर में बड़ा अहम् किरदार निभाया है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाई है। आईपीएल आज के वक्त में भारत के युवाओ के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन गया है। इसी कड़ी में हाल ही में हुई आईपीएल ऑक्शन में भारत के कई युवा खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी है। इस साल कई टीमों ने युवा खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया है। उन्ही युवा खिलाड़ियों की सूचि में एक नाम स्वास्तिक चिकारा का भी शामिल है। 

इस लेख में हम खोजेंगे स्वास्तिक चिकारा के चेहरे के हर पहलू को, और उनकी अनूठी कहानी को आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यहां हम बात करेंगे उनकी क्रिकेट करियर की, उनके रोचक रिकॉर्ड्स की, लेकिन साथ ही उनके जीवन के कुछ ऐसे पहलूओं की भी जिक्र करेंगे जो शायद हमने पहले नहीं सुने हों।तो बने रहें ‘Swastik Chikara Biography in Hindi‘ के इस सुंदर सफर का हिस्सा और जानें एक अद्वितीय क्रिकेटर के जीवन का सच।

Swastik Chikara Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

स्वास्तिक चिकारा जन्म और परिवार (Swastik Chikara Birth and Family): 

Swastik Chikara with his Family

स्वास्तिक चिकारा का जन्म  3 अप्रैल 2005 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ।  स्वास्तिक के पिता का नाम सुरेंद्र चिकारा है जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। वही उनकी माता का नाम सुधा चिकारा है जो की एक गृहणी हैं।  स्वास्तिक की दो बहन है जिनका नाम सविता चिकारा और शील चिकारा है। स्वास्तिक को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था।  वही स्वास्तिक के परिवार ने भी उन्हें हमेशा स्पोर्ट्स खेलने के लिए काफी प्रोत्साहित किया।  

स्वास्तिक चिकारा का लुक (Swastik Chikara’s Looks):

Swastik Chikara Look's

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

स्वास्तिक चिकारा की शिक्षा (Swastik Chikara Education):

स्वास्तिक चिकारा की एजुकेशन की बात की जाए तो स्वास्तिक ने  नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल से 12वीं तक की पढाई की है।  स्वास्तिक को बचपन से पढाई करना ज्यादा पसंद नहीं था।  यही वजह रही की उन्होंने सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दिया।  

स्वास्तिक चिकारा का शुरुआती करियर:

स्वास्तिक चिकारा के शुरुआती क्रिकेट की बात की जाए तो स्वास्तिक ने कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। स्वास्तिक के पिता ने उन्हें क्रिकेट की बरिखिया सिखाई।  स्वास्तिक को उनकी मां रोज घर से 16 किलोमीटर दूर क्रिकेट अकदमी में छोड़ने जाती थी। जब स्वास्तिक 10 साल के थे तब वह अपनी स्कूल की टीम से काफी क्रिकेट खेला करते थे। इस दौरान उन्होंने कई टूनामेंट में भी हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता। अपने स्कूल के दिनों में स्वास्तिक ने  सैय्यद हामिद मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।  इस टूनामेंट में  स्वास्तिक ने 57 गेंद पर 226 रन की शानदार पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया।  

अपने इसी  शानदार प्रदर्शन के चलते वह काफी चर्चा में रहे।  फिर 2019 स्वास्तिक के लिए काफी शानदार रहा स्वास्तिक सिर्फ 16 साल के थे उस दौरान उन्होंने एक टूनामेंट के दौरान  167 गेंदों में 585 रन बनाकर हर किसी का दिल जीत लिया।  अपनी इस पारी के चलते वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गए। स्वास्तिक का सभी घरेलू टूनामेंट में इसी तरह का प्रदर्शन रहा।  अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला।  

स्वास्तिक चिकारा का घरेलू क्रिकेट करियर (Swastik Chikara Domestic Career): 

Swastik Chikara Domestic Career

स्वास्तिक चिकारा के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो जब स्वास्तिक 18 साल के थे जब उन्हें 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। 25 नवंबर 2023 को स्वास्तिक ने अपने लिस्ट ए  करियर की शुरूआती की। लिस्ट ए के अपने पहले ही मुकाबले में स्वास्तिक ने शानदार शतक जड़कर हर किसी के होश उड़ा दिए।  अपनी इसी शानदार प्रदर्शन के चलते स्वास्तिक को आईपीएल में चयनित किया गया है।       

स्वास्तिक चिकारा का आईपीएल करियर (Swastik Chhikara IPL Career):

Swastik Chikara IPL Career

स्वास्तिक चिकारा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो हाल ही में हुई आईपीएल ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने स्वास्तिक चिकारा को 20 लाख रुपयों में अपने खेमे में शामिल किया है। दिल्ली की टीम कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे चुकी है।  अब देखना होगा की आने वाले आईपीएल में स्वास्तिक चिकारा का प्रदर्शन केसा रहता है। आपको बता दे स्वास्तिक चिकारा एक सलामी बल्लेबाज है और हो सकता है 2024 आईपीएल में वह दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नज़र आए।  

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Dhruv Jurel

स्वास्तिक चिकारा की गर्लफ्रेंड (Swastik Chikara Girlfriend): 

जब आईपीएल ऑक्शन में स्वास्तिक चिकारा बीके है तब से ही स्वास्तिक का नाम कई खूबसूरत हसीनाओ के साथ जोड़ा जा रहा है।  लेकिन हम आपको बता दे स्वास्तिक अभी पूरी तरह सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे रहे। 

स्वास्तिक चिकारा की नेटवर्थ (Swastik Chikara Net Worth): 

स्वास्तिक चिकारा पिछले कुछ वक्त से काफी ज्यादा चर्चा में है। आज अपने टेलेंट के दम पर स्वास्तिक चिकारा पैसा कमाने लग गए है।  स्वास्तिक चिकारा की नेटवर्थ की बात की जाए तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वास्तिक चिकारा की टोटल नेटवर्थ 50 लाख है। स्वास्तिक आईपीएल में 20 लाख मिलते है वही घरेलू टूनामेंट खेलने के लिए भी वह काफी मोटी फीस चार्ज करते है।  

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

स्वास्तिक चिकारा के रिकॉर्ड्स (Swastik Chikara Records List):

  • यूपी टी20 लीग में स्वास्तिक 494 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।  
  • स्वास्तिक के नाम 16 साल की उम्र में 167 गेंद पर 585 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।  
  • स्वास्तिक के नाम नौ गेंदों पर लगातार नौ छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।  
  • स्वास्तिक लगातार 8 छक्के दो बार लगा चुके है।  

स्वास्तिक चिकारा के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Swastik Chikara):

  • स्वास्तिक चिकारा वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानते है।  
  • स्वास्तिक को 2024 आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 लाख देकर अपने खेमे में शामिल किया।  
  • यूपी टी20 लीग में चिकारा ने मेरठ मावेरिक्स के लिए खेलते है।  
  • स्वास्तिक ने अपने लिस्ट ए करियर के पहले ही मैच में शतक जड़ा था।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index