Yuzvendra Chahal Biography in Hindi : युजवेंद्र चहल का नाम भारत के ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। जो पुरे साल अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीतते है लेकिन जब भारत के लिए अहम् मुकाबले आते है तो युजवेंद्र चहल को टीम से बहार निकाल दिया जाता है। लेकिन युजवेंद्र चहल उन खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने इन सभी विवादों से दुरी बनाकर सिर्फ और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दिया है। तो चलिए आपको बताते है की क्रिकेट की दुनिया में कैसा रहा है युजवेंद्र चहल का सफर।  

Yuzvendra Chahal Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

TOC

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी , युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी

युजवेंद्र चहल का जन्म और फैमिली (Yuzvendra Chahal Birth and Family):

Yuzvendra Chahal Biography in Hindi And Family

युजवेंद्र चहल का जन्म 25 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद में हुआ।  युजवेंद्र एक काफी सामान्य परिवार से आते है।  चहल के पिता का नाम के.के. चहल है और उनकी माता का नाम सुनीता चहल है। युजवेंद्र के पिता एक वकील है और उनकी मां एक गृहणी हैं।  चहल की दो बड़ी बहने है जो ऑस्ट्रेलिया मे रहती है। 

युजवेंद्र चहल का लुक (Yuzvendra Chahal‘s Looks):

युजवेंद्र चहल की शिक्षा (Yuzvendra Chahal Education):

युजवेंद्र चहल की एजुकेशन की बात की जाए तो युजवेंद्र चहल ने जींद के ही DAV पब्लिक स्कूल से  शिक्षा प्राप्त की है। अपनी स्कूलिंग के बाद उन्होंने हरियाणा के महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ हेल्थ एण्ड साइंस में दाखिला लिया जहा उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। चहल पढाई में काफी सामान्य थे लेकिन क्रिकेट और चेस में चहल काफी अच्छे थे।  चहल को बचपन से ही इन दोनों खेलो में काफी ज्यादा दिलचस्पी थी।      

युजवेंद्र चहल का प्रारंभिक जीवन (Yuzvendra Chahal Early Life):

युजवेंद्र चहल के शुरुआती करियर की बात की जाए तो महज 7 साल की उम्र में चहल ने चेस खेलना शुरू कर दिया था। वक्त के साथ-साथ चहल इस खेल में काफी बेहतर होते रहे और कई बड़े खिलाड़ियों को धूल चटाने में चहल  कामयाब रहे। सिर्फ 10 साल की उम्र में चहल को राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज के खेल में अपना जौहर दिखाने का  मौका मिला। 2002 में आयोजित  राष्ट्रीय स्तर की चेस प्रतियोगिता में उन्हें जीत मिली।  चहल ने युवा शतरंज चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया।  लगातार चेस में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी चहल को स्पोंसर नहीं सके जिसके चलते 2006 में चहल ने शतरंज खेलना बंद कर दिया।  

शतरंज छोड़ने के बाद चहल ने क्रिकेट की तरफ अपना रुख कर किया। वही चहल के पिता ने भी अपने बेटे की हर मुमकिन मदद की।  चहल के पिता ने अपने डेढ़ एकड़ खेत को क्रिकेट पिच में बदल दिया ताकि चहल वहा अच्छे से अभ्यास कर सके। अपनी मेहनत के चलते उन्होंने कई मौको पर खेलने का मौका मिला जहा चहल ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया।  अपने शानदार खेल के चलते चहल को अपने स्टेट की अंडर 14 टीम में जगह मिल गयी। वही लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें जल्द ही अपने राज्य की टीम से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिल गया।  

युजवेंद्र चहल का घरेलू क्रिकेट करियर (Yuzvendra Chahal Domestic Career): 

Yuzvendra Chahal Domestic Career

युजवेंद्र चहल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक मध्यम-तेज गेंदबाज के रूप में की लेकिन कुछ वक्त के बाद  चहल ने लेग स्पिन करना शुरू कर दिया।  लेग स्पिनर बनने के बाद 2009 में, चहल को  नेशनल अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहा चहल ने 34 विकेट झटके  और टूनामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने।  2010 में चहल ने अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की। इस दौरान चहल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। चहल ने अब तक 35 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले है जिनमे उन्हें 96 विकेट प्राप्त हुए है।  वही चहल ने 134 लिस्ट ए मुकाबलों में चहल ने 206 विकेट झटके है।  

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी

युजवेंद्र चहल का आईपीएल करियर (Yuzvendra Chahal IPL Career):

Yuzvendra Chahal IPL Career

युजवेंद्र चहल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो आईपीएल 2011 में युजवेंद्र चहल को MI की टीम ने अपने खेमे में शामिल कर लिया।  लेकिन 3 साल में MI की तरफ से चहल को सिर्फ एक ही आईपीएल  मैच खेलने का मौका मिला। जिसके चलते MI ने युजवेंद्र चहल को 2014 आईपीएल ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था। जिसके बाद 2014 आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने चहल को 10 लाख रुपये की बेस प्राइस अदा करके अपनी टीम में शामिल कर लिया। RCB की टीम में आने के बाद चहल के आईपीएल करियर को नए पंख मिले और उन्होंने  2015 और 2016 आईपीएल में, चहल ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया।  वही 2018 आईपीएल में चहल RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी बन गए।  

Batting & Fielding Stats

Bowling

2018 आईपीएल के बाद चहल के आईपीएल करियर में थोड़े उतार चढ़ाव आए लेकिन चहल लगातार अपने खेल पर ध्यान देते रहे।  वही टीम मैनजमेंट ने धीरे-धीरे  चहल पर भरोसा दिखाना कम कर दिया जिसके चलते RCB ने 2022 मेगा ऑक्शन से पहले चहल को अपनी टीम से रिलीज कर दिया। RCB के इस फैसले ने हर किसी को काफी हैरान कर दिया वही क्रिकेट के कई जानकारों ने RCB के इस फैसले की कड़ी निंदा भी की।  लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।  

2022 मेगा ऑक्शन में चहल को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6.5 करोड़ रूपये देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया। चहल ने 2022 आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए और पर्पल कैप को अपने नाम किया।  वही 2023 आईपीएल में भी चहल ने 14 मुकाबलों में 21 विकेट हासिल किये। चहल अभी भी राजस्थान की टीम के बने हुए है।  

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े :कुलदीप सेन का करियर , टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

युजवेंद्र चहल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Yuzvendra Chahal International Cricket Career):

वनडे करियर–

युजवेंद्र चहल के ODI करियर की बात की जाए तो चहल को 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने का मौका मिला। इस सीरीज में चहल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  अपने दूसरे ही मुकाबले में चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।  वही चहल ने अपना शानदार प्रदर्शन कायम रखा और टीम को कई अहम् मुकाबलों में जीत दिलवाते रहे। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते चहल को 2019 विश्व कप में चुना गया।  विश्व कप में चहल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा लेकिन भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते भारतीय टीम विश्व कप से बहार हो गयी।  2019 विश्व कप ने बाद चहल के करियर में एक बड़ा डाउन फॉल देखने को मिला।  चहल टीम के साथ तो रहते थे।  लेकिन बड़े टुनमेंट्स में उन्हें खेलने का मौका नहीं सका। देखते ही देखते चहल भारतीय टीम से बहार होते गए और कभी कबार ही किसी मैच चहल नज़र आने लगे।  चहल के करियर के डाउन फॉल ले पीछे कई लॉबिज का हाथ भी बताया जाता रहा है।

टी20i क्रिकेट – 

चहल के टी20i करियर की बात की जाए तो चहल ने  18 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया। टी20 क्रिकेट में चहल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  चहल टी20I में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने।  चहल ने टी20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाज़ी से हर किसी का दिल जीता है।  वही टी20 क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले चहल तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बने।  भारत हो या फिर विदेश चहल ने हर जगह अपनी गेंदबाज़ी से हर किसी का दिल जीता लेकिन टी20 क्रिकेट में भी चहल को लॉबिंग का सामना करना पड़ा।  यही वजह रही की पुरे साल चहल भारतीय टीम से खेलते रहे और जब भी किसी बड़े टूनामेंट के लिए टीम का चयन किया जाना हो तब किसी दूसरे खिलाडी को मौका मिल गया ।  लगातार टीम से अंदर बहार होने के बाद भी चहल भारत के सबसे सफल T20I गेंदबाज़ है।  अब यह देखना होगा की अपने शानदार रिकॉर्ड के बाद भी चहल को कब तक टीम इंडिया से बहार रखा जाता है।  

युजवेंद्र चहल की पसंद और नापसंद (Yuzvendra Chahal‘s Likes And Dislikes):

युजवेंद्र चहल के रिकॉर्ड्स (Yuzvendra Chahal‘s Records List):

  • टी20i क्रिकेट में सर्वाधिक चार विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के पास है। 
  • चहल ने टी20i क्रिकेट सबसे ज्यादा एलबीडब्ल्यू विकेट लिए है।  
  • ODI क्रिकेट में चहल के पास सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।  
  • 2017 में चहल के पास सर्वाधिक T20I विकेट लेने का रिकॉर्ड है।  
  • चहल टी20I क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ है।  

युजवेंद्र चहल लव लाइफ (Yuzvendra Chahal Wife)

युजवेंद्र चहल लव लाइफ (Yuzvendra Chahal Wife)

लॉकडाउन के दौरान चहल कुछ नया सीखना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया। इस दौरान धनश्री ने चहल को ऑनलाइन डांस क्लास देना शुरू कर दिया। इसी दौरान चहल और धनश्री के बिच नज़दीकया काफी बढ़ गयी। वही चहल ने धनश्री को सीधा शादी के प्रपोजल कर दिया।  चहल के इस अंदाज़ से धनश्री काफी ज्यादा प्रभावित हुई और उन्होंने भी चहल को तुरंत हामी भर दी। आपको बता दे धनश्री एक जानी मानी यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट हैं। 22 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में एक निजी समारोह में चहल और धनश्री शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे।  

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी

युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति (Yuzvendra Chahal Net Worth):

युजवेंद्र चहल ने अपने खेल से हर किसी का दिल जीता है वही पैसे कमाने के मामले में चहल किसी से कम नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चहल की नेटवर्थ लगभग  50 करोड़ रुपये है।  चहल बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट सैलरी, आईपीएल फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिये हर साल करोडो रुपया कमाते है।  वही देश भर में चहल के पास कई संपत्तियां हैं।  हरियाणा में चहल ने एक आलीशान घर बनवा रखा है।  वही जयपुर में भी चहल के नाम कई प्रॉपर्टीस है।  

युजवेंद्र चहल ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Yuzvendra Chahal Brand Endorsements):

  • Playing11
  • Clove Dental
  • Boat
  • Lloyd
  • FanCraze 
  • Acuvue
  • Nike

युजवेंद्र चहल का कार कलेक्शन (Yuzvendra Chahal Car Collection):

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री को गाड़िया काफी ज्यादा पसंद है।  वही यह कपल कई बार अपनी कार में घूमते नज़र आ चूका है।  यही वजह है की युजवेंद्र चहल नेके पास कई महंगी और शानदार गाड़िया है। तो चलिए आपको बताते है चहल के कौन कौन सी गाड़िया है।  

युजवेंद्र चहल के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Yuzvendra Chahal):

  • चहल काफी पतले है जिसके चलते उनके दोस्त उन्हें “सिंगल हड्डी” कहकर बुलाते है।  
  • टी20I में 6 विकेट लेने वाले चहल पहले भारतीय गेंदबाज़ है।  
  • चहल ने अपने करियर की शुरुआत के तेज़ गेंदबाज़ के रूप में की थी।
  • चहल को शतरंज खेलना काफी ज्यादा पसंद था वही चहल एक चेस प्लयेर बनना चाहते थे।  लेकिन पैसो की कमी के चलते चहल को यह खेल छोड़ना पड़ा। 
  • चहल क्रिकेट और शतरंज दोनों खेलो में ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.