Shivam Dube Biography in Hindi : भारत की टीम से कई खिलाड़ियो ने क्रिकेट खेली है। लेकिन बहुत से खिलाडी ऐसे है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है लेकिन बड़े मौको पर वह कामयाब नहीं हो सके है।  इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम है भारत के हरफनमौला खिलाडी शिवम दुबे। शिवम दुबे का नाम ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है जिनपर भारतीय टीम ने काफी इन्वेस्ट किया था।  लेकिन बड़े मुकाबलों में शिवम दुबे टीम की उम्मीदों पर खेरे नहीं उतर सके। लेकिन शिवम ने कभी हार नहीं मानी और अपने खेल में सुधार वह करते रहे।  इस लेख में हम एक भारतीय क्रिकेट के एक जाबांज खिलाडी Shivam Dube Biography पढ़ेंगे और जानेगे की कैसे उसने ये मुकाम हासिल किया।

Shivam Dube Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी: 

शिवम दुबे का जन्म और फैमली (Shivam Dube Birth And Family)

शिवम दुबे का जन्म 26 जून 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। दुबे को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद था।  यही वजह थी की शिवम के पिता ने उनका दाखिला हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल, मुंबई में करवाया।  मुंबई में स्कूल क्रिकेट काफी मजबूत होने की वजह से उन्हें बचपन से ही सही मार्गदर्शन मिला। शिवम के पिता का नाम राजेश दुबे और माता का नाम माधुरी दुबे है।  वही शिवम की निजी जिंगदी की बात की जाए तो उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की है। 

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : यश दयाल की बायोग्राफी, मिचेल स्टार्क का करियर , पृथ्वी शॉ की बायोग्राफी

शिवम दुबे का लुक : (Shivam Dube Look)

रंगगोरा 
आखों का रंगहल्का भूरा
बालों का रंगकाला
लंबाई6 फुट 
वजन74 किलोग्राम

शिवम दुबे को बचपन से ही पढाई करना काफी पसंद था।  शिवम ने हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल, मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा और रिजवी कॉलेज, मुंबई से शिवम ने ग्रेजुएशन पूरी।  ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद शिवम ने अपना पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा दिया और क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया।  

शिवम दुबे क्रिकेट करियर (Shivam Dube Career)

Shivam Dubey Cricket Career

मुंबई में कई तरह की क्रिकेट खेलने के बाद शिवम को साल 2015-16 में उन्हें मुंबई की टीम की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलना का मौका मिला था। इस टूनामेंट में शिवम ने शानदार प्रदर्शन किया। वर्ष 2018-19 में शिवम को मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था।  बड़ौदा के खिलाफ एक रणजी मैच के दौरान शिवम में पांच छक्के लगाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंच लिया था।  जिसके बात आईपीएल ऑक्शन में शिवम पर पैसो की जमकर बारिशें देखने को मिली।  

घरलू और आईपीएल में अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते शिवम को 2019 में भारत की T20 टीम में जगह मिल गयी।  हालांकि इस दौरान शिवम का प्रदर्शन काफी सामान्य रहा था। वही 2019 में ही शिवम को भारत की तरफ से ODI क्रिकेट खेलने का मौका मिला।  वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ शिवम का चयन हुआ लेकिन इस मैच शिवम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके जिसके बाद शिवम को अभी तक ODI क्रिकेट में मौका नहीं मिल सका है।    

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी

टी20i

शिवम दुबे का टी20i डेब्यू ब्नाग्लदेश के खिलाफ नवंबर 2019 में हुआ था। इस मैच में शिवम का प्रदर्शन का काफी सामान्य रहा था। जिसके चलते उन्हें टीम के बहार जाना पड़ा था। शिवम काफी वक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बहार रहे। इस दौरान शिवम ने अपने खेल पर काफी ध्यान  दिया जिसका फायदा उन्हें आईपीएल 2023 में मिला।  इस साल शिवम ने अपने शानदार खेल से CSK को आईपीएल का विनर बनाने में कामयाब रहे। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद शिवम के लिए भारतीय टीम के दरवाज़े दुबारा खुल गए।  

ODI करियर

शिवम का ODI करियर काफी ख़राब रहा है।  शिवम को आईपीएल में शानदार खेल दिखाने के चलते  2019 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिला।  इस मैच में अपने बल्ले और बॉल दोनों से ही शिवम ने सभी को काफी ज्यादा निराश किया।  उस मैच के बाद शिवम की भारत की ODI टीम में कभी वापसी नहीं हो सकी।  

शिवम दुबे आईपीएल करियर (Shivam Dube IPL Career)

आईपीएल में शिवम दुबे के सफर की बात की जाए तो 2019 आईपीएल ऑक्शन में शिवम दुबे एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में ऑक्शन में शामिल हुए। ऑक्शन टेबल पर जब शिवम का नाम आया तो हर टीम उन्हें अपनी  साथ जोड़ना चाहती थी। यही वजह थी की ऑक्शन में शिवम पर 5 करोड़ तक बोली चली गयी थी। RCB की टीम ने 5 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था।  

शिवम को RCB की तरफ से कुछ खास मौके नहीं मिले जिसके चलते उन्हें 2021 आईपीएल ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया।  2021 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उन्हें खेलने का मौका मिला।  राजस्थान से खेलते हुए शिवम ने कुछ अच्छी पारिया खेली।  

शिवम के आईपीएल करियर का सबसे महत्वपूर्ण पल तब आया जब उन्हें धोनी की CSK से खेलना का मौका मिला।  CSK से खेलते हुए शिवम ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया और CSK को कई शानदार मैच जीतने में मदद की।  

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े :कुलदीप सेन का करियर , टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

शिवम दुबे ने की इस मुस्लिम लड़की से शादी (Shivam Dube Wife)

Shivam Dubey Wife

शिवम दुबे की लव लाइफ की बात की जाए तो शिवम का नाम वैसे तो किसी हसीना से जुडा नहीं है।  शिवम दुबे ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की है।  शिवम और अंजुम कई सालो से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।  अंजुम ने कई टीवी शो और म्यूजिक वीडियो में काम किया है।  शिवम की शादी हिन्दू और मुस्लिम दोनों रीतिरिवाजों के अनुसार की गयी।  अलग – अलग धर्म के होने की वजह से इन दोनों की शादी को लेकर कई लोगो ने आपत्ति जताई लेकिन शिवम ने दुनिया की एक न सुनी और अपनी प्रमिका से शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।  

शिवम दुबे ब्रांड एंबेसडर लिस्ट (Shivam Dube Brand Ambassador)

शिवम दुबे का अंतरास्ट्रीय करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा जिसके चलते फ़िलहाल उनके पास कोई बड़ा ब्रांड प्रमोशन नहीं है। हालांकि आईपीएल टीमों के साथ शिवम कई ब्रांड से साथ काम कर चुके है।  

  • सरीन स्पोर्ट्स (एसएस)
  • माई फिटनेस पीनट बटर
  • स्पोर्टासी ऐप

शिवम दुबे हाउस (Shivam Dube House)

शिवम दुबे ने अपने शुरुआती जीवन में काफी गरीबी देखी है।  एक छोटे माकन से लेकर के बड़े बंगले तक का सफर शिवम के लिए आसान नहीं था।  शिवम की प्रॉपर्टी की बात की जाए तो मुंबई में शिवम ने बहुत आलिशान घर ले रखा है।  वही मुंबई के आस पास शिवम के नाम काफी प्रॉपटीस है।  

शिवम दुबे की कमाई (Shivam Dube Income)

शिवम दुबे की कमाई की बात की जाए तो कमाई के मामले में शिवम किसी से कम नहीं है।  आईपीएल और कई ब्रांडस को प्रोमोट कर के शिवम काफी पैसा कमाते है 

शिवम दुबे आईपीएल वेतन (Shivam Dube IPL Salary)

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी

शिवम दुबे नेट वर्थ ग्रोथ (Shivam Dube Networth Growth)

शिवम दुबे के नाम है यह शानदार रिकॉर्ड (Shivam Dube Records)

  • दो बार एक ओवर में पांच छक्के लगाए : – शिवम दुबे अपने करियर में यह शानदर कारनामा कर चुके है। घरलू क्रिकेट में शिवम के नाम यह शानदार रिकॉर्ड है।  
  • किसी भारतीय द्वारा 5वां सबसे तेज लिस्ट ए शतक और पहले रणजी ट्रॉफी मैच में 5 विकेट
  • घरेलु 50 ओवर के मैच में दूसरे सबसे अधिक छक्के

शिवम दुबे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts Related Shivam Dube)

  • शिवम डूबी ने 2 बार घरेलु क्रिकेट में एक ओवर में 5 छक्के मारे है।  
  • साउथ अफ्रीका का जबरदस्त आल राउंडर जैक्स कैलिस शिवम दुबे को काफी पसंद है और वह जैक्स कैलिस की तरह क्रिकेट खेलना चाहते है।  
  • शिवम ने अपनी मुस्लिम गर्लफ्रेंड के साथ शादी की है।  
  • शिवम दुबे की पत्नी का नाम अंजुम खान है जो एक एक्ट्रेस और मॉडल है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index