Kuldeep Yadav Biography in Hindi : कुलदीप यादव का नाम मौजूदा वक्त के सबसे शानदार स्पिन गेंदबाज़ो की लिस्ट में टॉप पर शुमार है।  लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलदीप यादव का सफर आसान नहीं रहा है।  टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कुलदीप को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा है।  लेकिन कुलदीन एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्हे हार मानना बिलकुल भी पसंद नहीं है।  तो चलिए इसी कड़ी में हम आज आपको रूबरू करवाते है और बताते है कैसे उतरप्रदेश का यह लड़का बना भारतीय क्रिकेट की शान। इस लेख में हम भारतीय क्रिकेट एक पर्शिद खिलाडी के बारे में पढ़ेंगे जिसने अपने जूनून के दम पर एक नया मुकाम हासिल किया | तो हमारे साथ बने रहे इसमें हम Kuldeep Yadav Biography पढ़ेंगे

Kuldeep Yadav Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी: 

कुलदीप यादव जन्म और फैमिली (Kuldeep Yadav Birth and Family):

Kuldeep Yadav with his Family

कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था।  कुलदीप के पिता का नाम  राम सिंह यादव है और उनकी माता का नाम उषा यादव है। कुलदीप के पिता  ईंट भट्टे के मालिक हैं। वही कुलदीप की तीन बहने भी है जिनका नाम अनुष्का सिंह यादव, मधु यादव और अनिता यादव है। कुलदीप के परिवार की आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो कुलदीप के परिवार के पास काफी पैसा शुरू से रहा है।  कुलदीप के पिता उन्हें हमेशा से एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे।  

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : यश दयाल की बायोग्राफी, मिचेल स्टार्क का करियर , पृथ्वी शॉ की बायोग्राफी

कुलदीप यादव का लुक (Kuldeep Yadav’s looks):

कुलदीप यादव की शिक्षा (Kuldeep Yadav’s Education):

कुलदीप यादव की एजुकेशन की बात की जाए तो उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा कर्म देवी मेमोरियल एकेडमी वर्ल्ड स्कूल, कानपुर से पूरी की।  कुलदीप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है क्यों की कुलदीप का सारा ध्यान शुरू से ही अपने खेल पर रहा है। यही वजह रही की कुलदीप ने दो बार 12वीं की परीक्षा और एक बार 10वीं की परीक्षा मिस की थी।  

कुलदीप यादव का घरेलू क्रिकेट करियर (Kuldeep Yadav’s Domestic Cricket Career): 

अपने शुरुआती करियर में कुलदीप एक तेज़ गेंदबाज़ बनना चाहते थे। लेकिन उनके कोच कपिल पांडे की सलाह पर वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बने गए।  कुलदीप ने बचपन से ही अपने खेल पर काफी ज्यादा मेहनत की लेकिन फिर भी वह  उत्तर प्रदेश की अंडर-15 टीम में जगह नहीं बना सके।  सिलेक्शन नहीं होने की वजह से कुलदीप काफी दुखी हो गए थे और उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था। लेकिन कुलदीप के मुश्किल वक्त में उनके पिता उनके साथ खड़े रहे।  यही वजह रही की कुलदीप लगातार मेहनत करते रहे और उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम में चयनित हुए। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें भारत की अंडर 19 टीम में चुना गया।  इस दौरान उन्होंने भारत के लिए खूब विकेट झटके।  वही 2016 दिलीप ट्रॉफी में कुलदीप को खेलने का मौका मिला।  इस दौरान कुलदीप ने 3 मैचों में 17 विकेट झटके।  कुलदीप के इस शानदार प्रदर्शन के चलते चयनकर्ताओं की नज़र उनपर गयी।  

कुलदीप यादव का आईपीएल करियर (Kuldeep Yadav’s IPL Career):

Kuldeep Yadav's IPL Career

कुलदीप यादव के आईपीएल मे सफर की बात की जाए तो आईपीएल 2012 की ऑक्शन में कुलदीप यादव को MI की टीम ने 10 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था।  हालांकि MI की तरफ से उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।  जिसके बाद 2014 आईपीएल ऑक्शन में KKR की टीम ने कुलदीप को 40 लाख देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।  KKR के लिए कुलदीप का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  जिसके चलते KKR की टीम उन्हें लगातार रिटेन करती रही।  लेकिन 2020 सीजन कुलदीप के करियर का सबसे ख़राब सीजन साबित हुआ।  वही 2021 में भी कुलदीप अपनी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए।  2022 मेगा ऑक्शन में कुलदीप को सिर्फ 2 करोड़ में दिल्ली की टीम ने खरीद लिया। दिल्ली के लिए कुलदीप का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  वही आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते कुलदीप ने एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है।  

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी

कुलदीप यादव का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Kuldeep Yadav’s International Cricket Career):

Kuldeep Yadav International Career

टेस्ट क्रिकेट–

कुलदीप यादव के टेस्ट करियर की बात की जाए तो  25 मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला।  इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी सामान्य रहा। लेकिन  वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप ने कुलदीप ने 5 विकेट लेकर हर किसी का दिल जीत लिया।  हालांकि अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप को सिर्फ 8 ही टेस्ट मुकाबले खेलने का मौका मिल सका है जिनमे उन्होंने 34 विकेट प्राप्त किये है।  

वनडे क्रिकेट– 

टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव को ODI क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।  23 जून 2017 को कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला ODI मैच खेला।  लेकिन बारिश के चलते कुलदीप को अपने पहले मैच में गेंदबाज़ी करने का मौका नहीं मिल सका।  लेकिन अगले ही मुकाबले में कुलदीप ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें भारत के लिए 2019 और 2023 ODI वर्ल्डकप में खेलने का मौका मिला।  वही भारत के लिए ODI क्रिकेट में  हैट्रिक लेने वाले कुलदीप तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बने।  

टी20 क्रिकेट–

कुलदीप के टी20I करियर की बात की जाए तो 9 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप को टी20I में डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि अपने पहले मैच में कुलदीप कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन धीरे – धीरे टी20I में कुलदीप का प्रदर्शन काफी बेहतरीन होता गया।  कुलदीप ने अब तक 32 टी20I मुकाबलों में 52 विकेट लिए है।   

बॉलिंग–

बैटिंग–

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े :कुलदीप सेन का करियर , टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

कुलदीप यादव के रिकॉर्ड (Kuldeep Yadav’s Records):

  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले कुलदीप यादव पहले भारतीय गेंदबाज़ है।  
  • दिलीप ट्रॉफी 2016 में कुलदीप ने 3 मैचों में 17 विकेट झटके थे।  
  • टी20i क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले कुलदीप तीसरे भारतीय गेंदबाज़ है।     
  • आईसीसी अंडर-19 विश्व कप  2014 में स्कॉटलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली थी।  अंडर-19 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले कुलदीप पहले गेंदबाज़ बन गए थे।  

कुलदीप यादव पसंद और नापसंद (Kuldeep Yadav’s Likes and Dislikes):

कुलदीप यादव की नेटवर्थ (Kuldeep Yadav’s Net Worth):

कुलदीप यादव का बचपन काफी अमीरी में गुजरा है।  वही क्रिकेट की दुनिया में आने के बाद कुलदीप ने काफी पैसा कमाया है।  कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुलदीप की कुल संपत्ति लगभग 30 करोड़ रुपये की आस – पास है। कुलदीप की सालाना आय 5 करोड़ रूपये है। कुलदीप के इनकम स्रोत की बात की जाए तो बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल और बड़े कंपनियों के ब्रांड प्रमोशन के जरिये कुलदीप जमकर कमाई करते है। कुलदीन ने अपने कानपूर में आलीशान मकान बना रखा है। वही कई जगह कुलदीप ने इन्वेस्ट भी कर रखा है।  

कुलदीप यादव ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Kuldeep Yadav Brand Endorsements):

  • Oppo
  • Unacademy
  • Adidas
  • Uttar Pradesh Election Commission
  • GoodGamer fantasy sports

कुलदीप यादव कार कलेक्शन (Kuldeep Yadav Car Collection):

Kulddep Yadav Car Collection

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी

कुलदीप यादव से जुड़े विवाद (Kuldeep Yadav’s Controversy):

  • कुछ साल पहले कुलदीप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से कई तरह के आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुए थे।  जिसको लेकर कुलदीप ने सफाई भी दी थी और मीडिया को बताया था की उनका सोशल मीडिया अकाउंट किसी ने हैक हो गया था।  
  • कुछ सालो पहले ऐसी खबरे थी की कुलदीप कई लॉकल मीडिया हाउस को टीम से जुडी खबरे शेयर करते है। इस विवाद के सामने आने के बाद कुलदीप को कई बार सफाई भी देनी पड़ी थी।  

कुलदीप यादव से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Kuldeep Yadav’s Interesting Facts):

  • अपने करियर की शुरुआत में कुलदीप एक फ़ास्ट बॉलर बनना चाहते थे।  लेकिन उनके कोच की सलाह पर उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ी करना शुरू कर दिया था। 
  • 2012 आईपीएल में कुलदीप को MI की टीम ने ख़रीदा था।  
  • कुलदीप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं।  
  • कुलदीप यादव 8 साल तक KKR के लिए खेले थे।  
  • कुलदीप यादव पहले चाइनामैन गेंदबाज है जिन्हे भारत के लिए खेलने का मौका मिला।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index