Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi : क्रिकेट जगत में भुवनेश्वर कुमार का नाम काफी अदब से लिया जाता है।  भुवनेश्वर कुमार ने अपने शानदार खेल से भारतीय टीम को कई अहम् मुकाबलों में जीत दिलवाई है। अपने लम्बे क्रिकेट करियर में भुवनेश्वर ने बड़े उतार चढ़ाव देखा है।  लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने कभी हार नहीं मानी। भुवनेश्वर कुमार को आज भी पूरी दुनिया स्विंग किंग के नाम से जानती है। तो चलिए आपको रूबरू करवाते है और आपको बताते है की कैसा रहा भुवनेश्वर कुमार का क्रिकेटर बनने का सफर।

Bhuvneshwar Kumar Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

भुवनेश्वर कुमार का जन्म और फैमिली (Bhuvneshwar Kumar Birth and Family):

Bhuvneshwar Kumar with his Family

भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को  मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। भुवनेश्वर का पूरा  नाम भुवनेश्वर कुमार सिंह है।  भुवनेश्वर के पिता का नाम किरण पाल सिंह है और उनकी माता का नाम इंद्रेश सिंह है। भुवनेश्वर के पिता यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे। भुवनेश्वर को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था। वही भुवनेश्वर के परिवार के लोग भी उन्हें काफी स्पोर्ट किया करते थे।  

भुवनेश्वर कुमार का लुक (Bhuvneshwar Kumar’s Looks):

Bhuvneshwar Kumar’s Looks

भुवनेश्वर कुमार की शिक्षा (Bhuvneshwar Kumar’s Education):

भुवनेश्वर कुमार की शिक्षा की बात की जाए तो  भुवनेश्वर कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मेरठ के एक निजी स्कूल से की।  वही अपने स्कूल के दिनों में ही भुवि ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।  भुवनेश्वर कुमार को पढाई करना बिलकुल भी नहीं पसंद था यही वजह रही की भुवि ने सिर्फ 12वीं कक्षा तक ही पढाई की और अपना पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा दिया।  

भुवनेश्‍वर कुमार का घरेलू क्रिकेट करियर (Bhuvneshwar Kumar’s Domestic Cricket Career):

अपने स्कूल के दिनों में भुवनेश्‍वर कुमार ने काफी क्रिकेट खेली वही मेरठ के कई क्रिकेट टूनामेंट में खेलकर हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। महज 17 साल की उम्र में भुवनेश्‍वर कुमार को बंगाल के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।  इस दौरान भुवनेश्‍वर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।  2008-09 रणजी सीज़न के फाइनल भुवि ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शून्य पर आउट किया। भुवि के इस शानदर प्रदर्शन के बाद भुवि को आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  

भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर (Bhuvneshwar Kumar’s IPL):

Bhuvneshwar Kumar's IPL Career

भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल करियर की बात की जाए तो भुवनेश्वर को आईपीएल  2009 में RCB की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर किया। ईयर 2009 और 2010 में RCB ने भुवनेश्वर कुमार को अपनी टीम में तो रखा लेकिन उन्हें RCB से एक भी मुकाबला खेलना का मौका नहीं मिल सका।  आईपीएल 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम से भुवि को खेलने का मौका मिला।  पुणे के लिए भुवि का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  वही 2014 आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने का मौका मिला। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए भुवि कई बार कप्तानी भी करते हुए नज़र आ चुके है। 2014 – 2016 आईपीएल सीजन में भुवि ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता और बल्लेबाजों को अपने इशारो पर खूब नचाया।   2018 और 2019 सीजन में भुवि का प्रदर्शन काफी सामान्य रहा।  वही भुवि अभी-भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े हुए है और अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए जान लगा रहे है।  

भुवनेश्वर कुमार का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Bhuvneshwar Kumar’s International Cricket Career):

Bhuvneshwar Kumar International Career

टी20i क्रिकेट–

भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 25 दिसंबर 2012 को अपने टी20i करियर की शुरुआत की।  वही अपने पहले ही मैच में भुवनेश्वर कुमार ने अपने शानदर प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया।  इस मैच में भुवि ने 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।  इस मैच के बाद भुवि के कई बार भारत के लिए खेलने का मौका मिला और उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया।  हालांकि अपनी चोट के चलते उन्हें कई बार टीम से बहार होना पड़ा। भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 87 मुकाबलों में 90 विकेट झटके है जिसमे 4 रन देखर 5 विकेट उनका सर्वश्रेठ प्रदर्शन रहा।  भुवनेश्वर ने अपना आखिरी टी20i मुक़ाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में खेला था।  

वनडे क्रिकेट –

भुवनेश्वर कुमार का ODI डेब्यू हर खिलाडी को याद है।  30 दिसंबर 2012 को भुवि को पाकिस्तान के खिलाफ ODI क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था।  वही इस मैच में अपनी पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तानी के कप्तान मोहम्मद हफीज को क्लीन बोल्ड कर दिया था।  भुवि के इस विकेट ने टीम इंडिया में ऊर्जा का संचार कर दिया था। पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में भुवि का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।  इस सीरीज के बाद भुवि को भारतीय टीम के लिए लगातार खेलने के मौके मिलते रहे।  वही भुवनेश्वर ने भी अपनी टीम को निराश नहीं किया और लागतार शानदार गेंदबाज़ी के प्रदर्शन अपनी टीम को कई अहम् मुकाबले जिताने में भुवि ने अहम् भूमिका निभाई।  भुवनेश्वर ने अपने ODI करियर में 121 मुकाबले खेले है जिनमे उन्हें 141 विकेट प्राप्त हुए।  भुवनेश्वर ने अपना आखिरी ODI मैच 2022 में साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ खेला था।  

टेस्ट क्रिकेट–

भुवनेश्वर कुमार के टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए 22 फरवरी 2013 को भुवनेश्वर कुमार बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला। अपने इस डेब्यू मैच में भुवि का प्रदर्शन गेंद के साथ साथ बल्ले से भी काफी अच्छा रहा।  इस टेस्ट सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी उन्हें चयनित कर लिया गया।  लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भुवि को 2016 में चोट का सामना करना पड़ा जिसके चलते उन्हें टीम से बहार जाना पड़ा।  कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से दूर रहने के बाद भुवि को एक बार फिर भारत के लिए खेलने का मौका मिला और एक बार फिर भुवि ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। 

बॉलिंग–

बैटिंग–

भुवनेश्वर कुमार पसंद और नापसंद (Bhuvneshwar Kumar’s Likes and Dislikes):

भुवनेश्वर कुमार को प्राप्त अवॉर्ड (Bhuvneshwar Kumar’s Awards List):

भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड (Bhuvneshwar Kumar’s Records):

  • टी20i क्रिकेट में सबसे ज्यादा किफायती आंकड़े का रिकॉर्ड भुवनेश्वर के नाम है।   
  • भुवनेश्वर का नाम उन गेंदबाजों की सूचि में जिन्होंने अब तक हर फॉर्मेंट को मिलकर कुछ 200 इंटरनेशनल मुकाबले खेल है।  
  • एक साल में टी20I क्रिकेट में 100 ओवर डालने का रिकॉर्ड सिर्फ भुवनेश्वर कुमार के पास है।   
  • भुवनेश्वर कुमार ने क्रिकेट के भगवान् मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंतुलकर को घरेलू क्रिकेट में शून्य पर आउट किया है यह कीर्तिमान बनाने वाले भुवि एक मात्र गेंदबाज़ है।  
  • भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में 2 बार पर्पल कैप जीत चुके है।  

भुवनेश्वर कुमार की लव लाइफ (Bhuvneshwar Kumar’s Wife): 

Bhuvneshwar Kumar with his Wife

भुवनेश्वर कुमार की लव लाइफ की बात की जाए तो भुवि ने 23 नवंबर 2017 को अपनी गर्लफ्रेंड नूपुर नागर के साथ शादी की।  नूपुर नागर को भुवि बचपन से जानते थे।  बचपन में भुवि और नूपुर अच्छे दोस्त हुआ करते थे।  लेकिन धीरे – धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गयी। जिसके चलते 2017 में यह कपल शादी के बंधन में बंध गया।  

भुवनेश्वर कुमार की नेटवर्थ (Bhuvneshwar Kumar’s Net worth): 

भुवनेश्वर कुमार काफी वक्त से क्रिकेट जगत में अपने खेल से लोगो का दिल जीत रहे है वही पैसा कमाने के मामले में भी भुवि काफी आगे है।  कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भुवनेश्वर के पास करीब 65 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है।  आईपीएल से भुवि सालाना  4.2 करोड़ रुपये कमाते है।  वही आईपीएल के अलावा भुवि कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए है जहा से उनकी काफी मोटी कमाई होती है।  

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल वेतन

औसत कमाई और पारिश्रमिक:

भुवनेश्वर कुमार ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Bhuvneshwar Kumar Brand Endorsements):

  • Voter Awareness Campaign
  • Himalaya
  • ASICS
  • Nutramantra Products
  • Playerzpot
  • FrontRow
  • FBS India
  • Club Mahindra
  • Daniel Wellington

भुवनेश्‍वर कुमार के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Bhuvneshwar Kumar):

  • टीम इंडिया में के सबसे अच्छे दोस्त ईशांत शर्मा हैं।  
  • विश्व क्रिकेट में भुवनेश्‍वर कुमार को ‘द स्विंग किंग’ के नाम से जाना जाता है।  
  • अपनी गेंदबाजी के साथ – साथ भुवि एक ठीक-ठाक बल्लेबाज भी है।  उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले काफी रन बनाए है।  
  • भुवनेश्वर कुमार बचपन में आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे।  
  • भुवनेश्वर ने  मेरठ की भामाशाह क्रिकेट अकादमी से अपने खेल की शुरुआत की।  
  • भुवि का पूरा नाम भुवनेश्वर कुमार सिंह है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index