Ravindra Jadeja Biography in Hindi : रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिसने अपने खेल से हर किसी का दिल जीता है। शायद ही कोई ऐसा मंच होगा जहा रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन ना किया हो। रवींद्र जडेजा को भारत का सबसे बड़ा हरफनमौला खिलाड़ी माना जाता है। फील्डिंग से लेकर बैटिंग और बॉलिंग खेल के हर एक पहलु में जडेजा का प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहा है।  लेकिन जडेजा का एक क्रिकेटर बनने का सफर इतना आसान भी नहीं रहा।  तो चलिए आज हम आपको बताते है गुजरात का यह साधारण सा लड़का कैसे बना भारतीय क्रिकेट का रॉकस्टार।

Ravindra Jadeja Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

Ravindra Jadeja

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी , युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी

रवींद्र जडेजा जन्म और फैमिली (Ravindra Jadeja Birth and Family):

रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को नवागाम-घेड़, जामनगर, सौराष्ट्र में हुआ। जडेजा के पिता का नाम अनिरुद्धसिंह जडेजा और उनकी माता का नाम लता जडेजा है।  जडेजा के पिता एक प्राईवेट सिक्योरिटी ऐजेंसी में चौकीदार का काम किया करते थे। रवींद्र जडेजा के पिता हमेशा से चाहते थे की उनका बीटा एक आर्मी अफसर बने लेकिन जडेजा को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था। जडेजा ने बचपन से ही परेशानियों का सामना किया।  2005 में एक दुर्घटना के चलते जडेजा की माता का निधन हो गया। अपनी मां के निधन के बाद जडेजा काफी ज्यादा टूट गए थे।

रवींद्र जडेजा का लुक (Ravindra Jadeja’s looks):

Ravindra Jadeja's Look
Ravindra Jadeja Lifestyle
रंगगौरा
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 7 इंच
वजन65 किलोग्राम

रवींद्र जडेजा की शिक्षा (Ravindra Jadeja’s Education):

रवींद्र जडेजा की एजुकेशन की बात की जाए तो जडेजा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शारदाग्राम स्कूल, नवागाम-घेड़, गुजरात से प्राप्त की।  रविंद्र का पढाई से ज्यादा ध्यान अपने खेल पर ही था।  जिसके चलते जडेजा ने बिच में ही अपना कॉलेज छोड़ दिया था।

रवींद्र जडेजा का घरेलू क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja’s Domestic Career):

Ravindra Jadeja’s Domestic Career

रवींद्र जडेजा के घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की बात की जाए तो जडेजा ने 2005 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की, इस दौरान उनका चयन भारत की अंडर 19 टीम में हुआ था। उस वक्त जडेजा की उम्र 16 साल थी। 2006 अंडर 19 विश्वकप में रविंद्र जडेजा को खेलने का मौका मिला। 2006 में जडेजा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। वही 2008  अंडर 19 विश्वकप में जडेजा को खेलने का मौका मिला। इस दौरान अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने हर किसी का दिल लिया। 2006 -07 में जडेजा को दिलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला।  इस दौरान जडेजा ने अपने खेल से हर किसी को काफी प्रभावितकिया । वही 2008 -09 रणजी ट्रॉफी के दौरान जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी

रवींद्र जडेजा का आईपीएल करियर (Ravindra Jadeja’s IPL Career):

Ravindra Jadeja’s IPL Career

रवींद्र जडेजा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2008 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जडेजा को अपने खेमे में शामिल कर लिया था। राजस्थान रॉयल्स के लिए जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।  अपनी फील्डिंग, बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी से राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  2009 आईपीएल सीजन में भी जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।  हालांकि 2010 आईपीएल में अनुबंध विवाद के चलते रविंद्र जडेजा पर प्रतिबंध लगाया गया था। 2011 आईपीएल में जडेजा की वापसी हुई और  कोच्चि टस्कर्स ने ऑक्शन में 4.37 करोड़ रुपये खर्च करके उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया। इस दौरान जडेजा ने शानदार खेल दिखाकर हर किसी का दिल जीता।

कोच्चि टस्कर्स की टीम को 2011 आईपीएल से हटा दिया गया था।  जिसके बाद 2012 में CSK की टीम ने  9.72 करोड़ रुपये खर्च कर के उन्हे अपने खेमे में शामिल किया था। CSK के लिए जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  2016 में  मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते CSK की टीम पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया था।  इस दौरान जडेजा को  गुजरात लायंस की तरफ से खेलने का मौका मिला।  गुजरात की टीम के लिए जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। दो साल बाद एक बार फिर CSK की आईपीएल में वापसी हुई और वापसी के साथ ही जडेजा ने भी CSK की टीम ने अपनी जगह बना ली।  जडेजा अभी की CSK की टीम का हिंसा है और आगे भी इसी टीम से खेलते हुए नज़र आने वाले है।

इन रोचक लेखों को भी देखें :

रवींद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja’s International Career):

वनडे क्रिकेट–

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते रविंद्र जडेजा का टीम इंडिया में सलेक्शन हो गया।   8 फ़रवरी 2009 श्रीलंका के खिलाफ रविंद्र जडेजा को odi क्रिकेट मे डेब्यू करने का मौका मिला। इस मुकाबले में जडेजा ने काफी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया हालांकि इस मैच में जडेजा की गेंदबाज़ी काफी साधारण नज़र आई। अपने हरफनमौला खेल के चलते जडेजा ने भारत के लिए अब तक 197 ODI मुकाबले खेले है।  इन मुकाबलों में जडेजा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और अपने हरफनमौला खेल से सभी का दिल जीता है।

Ravindra Jadeja Cricket Career
Ravindra Jadeja Cricket Career

टी20i क्रिकेट–

रविंद्र जडेजा के टी20i करियर की बात की जाए तो जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टी20i मुकाबला खेलने का मौका मिला। हालांकि इस मैच में जडेजा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। जडेजा को 2009 विश्वकप में खेलने का मौका मिला। हालांकि इस विश्वकप जडेजा की धीमी बल्लेबाजी के चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा है। टी20i क्रिकेट में जडेजा का प्रदर्शन काफी सामान्य ही रहा है। टी20i क्रिकेट में जडेजा के प्रदर्शन पर काफी सवाल खड़े होते है।  अक्षर पटेल को जडेजा के चलते टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ता है।

टेस्ट क्रिकेट–

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। इस मैच में जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का प्रदर्शन बल्ले और बॉल दोनों से काफी शानदार रहा। जडेजा ने अब तक 67 टेस्ट मुकाबले खेले है जिनमे उन्हें 275 विकेट प्राप्त हुए है। इस दौरान जडेजा की बल्लेबाजी भी काफी शानदार रही।

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े :कुलदीप सेन का करियर , टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

बैटिंग–

FormatMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6s
Tests80118213370175*34.74610055.2442233069
ODIs1991344927798732.69325785.3201320354
T20Is74411751546*21.45405127.16003914
IPL24018476295962*27.392280129.7803215107

बॉलिंग–

FormatMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
Tests801501847377983237/4210/11024.142.5357.113153
ODIs199191986479972265/335/3335.384.8643.6720
T20Is747113561612543/153/1529.857.1325.1000
IPL240211382948641605/165/1630.407.6223.9310

रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड (Ravindra Jadeja’s Records):

  • ODI क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले जडेजा पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज है।
  • जडेजा आईपीएल में 2000 के ज्यादा रन और 100 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी है।
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले पांचवे सबसे तेज़ हरफनमौला खिलाड़ी है।
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जडेजा आठवें गेंदबाज है।
  • जडेजा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने  1000+ रन, 50+ विकेट और 50 से अधिक कैच पकड़े है।

रवींद्र जडेजा पसंद और नापसंद (Ravindra Jadeja’s Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटरएमएस धोनी
पसंदीदा अभिनेताज्ञात नहीं
पसंदीदा अभिनेत्रीज्ञात नहीं
पसंदीदा फिल्मज्ञात नहीं
पसंदीदा खानागुजराती खाना
टीम के खिलाफ खेलना पसंदऑस्ट्रेलिया
रवींद्र जडेजा के शौकघुड़सवारी

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी

रवींद्र जडेजा को प्राप्त अवॉर्ड (Ravindra Jadeja’s Awards):

सालअवार्ड
2008–09रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट के लिए माधवराव सिंधिया पुरस्कार
2013ICC ODI टीम ऑफ़ द ईयर
2016ICC ODI टीम ऑफ़ द ईयर
2019अर्जुन पुरस्कार
2021ICC की टेस्ट ऑलराउंडरों में की सूची में शीर्ष पर रहे.

रवींद्र जडेजा की शादी (Ravindra Jadeja’s Marriage):

Ravindra Jadeja Wife
Ravindra Jadeja Wife

रवींद्र जडेजा ने 17 अप्रैल 2016 को रीवा सोलंकी से शादी की। जडेजा और रीवा सोलंकी की लव स्टोरी की बात की जाए तो जडेजा की बहन नैना ने रीवा और जडेजा की मुलाकात करवाई थी। एक पार्टी के दौरान इन दोनों की मुलाकात हुई।  रीवा से पहली ही मुलाकात में जडेजा को रीवा से प्यार हो गया।  इस मुलाकात के बाद जडेजा और रीवा के एक्सचेंज हो गए। धीरे-धीरे रीवा और जडेजा दोस्ती प्यार में बदल गयी। जडेजा ने जल्द ही रीवा को शादी के लिए प्रोपोज़ कर दिया और रीवा ने भी हां कह दिया। 17 अप्रैल 2016 में एक निजी प्रोग्राम में रीवा और जडेजा ने सात फेरे लिए।

रवींद्र जडेजा से जुड़े विवाद (Ravindra Jadeja’s Controversy):

  • आईपीएल 2010 में लगा प्रतिबंध –  RR के साथ अनुबंध में होने के बाद भी जडेजा ने MI की तरफ रुख करने की कोशिश की थी जिसके चलते उन्हें एक साल के लिए आईपीएल से बाहर होना पड़ा था।
  • पिच पर चलना पड़ा भारी – 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जडेजा 2 बार पिच पर चलते हुए नज़र आए।  जिसके चलते जडेजा पर आईसीसी के कोड ऑफ़ कंडक्ट के लेवल 2 का उल्लंघन करने के कारण 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।
  • शेरों के साथ फोटो क्लिक कर बुरे फंसे जडेजा – सफारी के दौरान जडेजा ने गाड़ी से निचे उतारकर फोटो क्लिक करवाई थी।  जिसके चलते उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा था।
  • शादी समारोह में गोलियां चलना – अपनी शादी के दौरान जडेजा ने दुल्हन की एंट्री पर जमकर गोलिया चलाई।

रवींद्र जडेजा की नेटवर्थ (Ravindra Jadeja’s Networth):

जडेजा ने अपने बचपन में काफी ज्यादा गरीबी देखी है लेकिन आज के वक्त की बात की जाए तो पैसा कमाने के मामले में जडेजा किसी से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट की मानी जाए तो जडेजा की कुल संपत्ति लगभग 115 करोड़ रुपये है।  जडेजा BCCI की A+ कैटेगरी में शामिल है जिसके चलते उन्हें सालाना 7 करोड़ रूपये और मैच फीस अलग से मिलती है।  वही आईपीएल से जडेजा की सालाना 16 करोड़ रुपये की कमाई होती है।  वही कई बड़े ब्रांडस के साथ जडेजा का नाम जुड़ा है जिसके चलते जडेजा काफी मोटी कमाई करते है।  वही गुजरात में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में जडेजा ने काफी पैसा इनवेस्ट कर रहा है।

रविंद्र जडेजा की कुल सम्पत्ति (Net worth)115 करोड़ रुपये
बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट सैलरी7 करोड़ रुपये
टेस्ट मैच फीस15 लाख रुपये
वनडे मैच फीस6 लाख रुपये
टी20 मैच की फीस3 लाख रुपये
आईपीएल16 करोड़ रुपये

इन रोचक लेखों को भी देखें :

रवींद्र जडेजा कार कलेक्शन (Ravindra Jadeja Car Collection):

रवींद्र जडेजा को महंगी गाड़िया और घुड़सवारी का काफी शौक है। जडेजा के पास कई महंगी गाड़िया है। जिनमे ब्लैक हुंडई एक्सेंट और एक वाइट ऑडी क्यू7, BMW एक्स1 UW जैसी गाड़िया है।

रवींद्र जडेजा के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Ravindra Jadeja):

  • रविंद्र जडेजा का पूरा नाम रविंद्र अनिरुद्धसिंह जडेजा है।  जडेजा के दोस्त उन्हें जड्डू , और सर रॉक स्टार कहकर बुलाते है।
  • राजस्थान रॉयल के कप्तान  शेन वार्न ने उन्हें ‘रॉकस्टार’ नाम दिया था।
  • जडेजा आईपीएल में अब तक 4 टीमों का हिस्सा बन चुके है।
  • जडेजा ने घरेलू क्रिकेट में तीन बार से ज्यादा 300 से ज्यादा स्कोर बनाया है।
  • 2012 आईपीएल ऑक्शन में जड्डू सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।
  • 2008 आईपीएल में राजस्थान की टीम ने जडेजा को अपने खेमे में शामिल किया था।
  • जडेजा की पत्नी रीवा एक राजनेता है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index