वर्ल्डकप 2024 को लेकर हर दिन कई बड़े अपडेट सामने रहे है ।  इस साल वर्ल्डकप में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले है ।  जिसके चलते कई टीमों का वर्ल्डकप जीतने का सपना सिर्फ सपना ही बनकर रहे गया है।  वही कुछ टीमें ऐसी भी है जिन्होंने अपनी सेमीफाइनल में जगह  बनाने की उम्मीदों को अभी तक जिन्दा रखा है। इसी कड़ी में 7 नवंबर मंगलवार को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बिच मैच नंबर 39 में बहुत बड़े धमाके की उम्मीद है।  इस मैच को लेकर अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा और भी कई टीमें उत्साहित है जिसके पीछे की वजह सेमीफाइनल में जगह बनाना है।  

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बिच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा।  तो चलिए आपको बताते है कैसी रहेगी इस मैच की पिच और कौन किस पर पड़ेगा भारी।  

कैसे खेलती है वानखेड़े की पिच ? 

  • बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है वानखेड़े की पिच 
  • इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को काफी मदद मिलती है।  
  • लाल मिट्टी की इस पिच पर शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।  
  • वही गेंद पुरानी होने के बाद यहां गेंदबाजों की जबरदस्त पिटाई देखने को मिल सकती है। 
  • टॉस जीतकर इस मैदान पर पहले फील्डिंग करना एक अच्छा फैसला होग।  

Australia vs Afghanistan Head to Head In ODI

Matches Played 3
Australia Won 3
Afghanistan Won0
Tied 0
No Result 

वानखेड़े के मैदान ने दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है।  कई सुनहरी यादो का यह मैदान गवाह बना है।  अफगानिस्तान टीम के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अफगानिस्तान का सफर इस वर्ल्डकप में काफी शानदार रहा है जिसके चलते हर किस को उम्मीद है की अफगानिस्तान इस बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामियाब हो सकती है।  

वानखेड़े स्टेडियम के अनोखे रिकार्ड्स 

मुंबई के इस मैदान पर अब तक 32 ODI खेले गए है जिसमे से 17 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने वही 15 मैच  दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है।  

इस मैदान पर सबसे बड़े स्कोर की बात की जाए तो भारत ने इस मैदान पर 50 ओवर में 418 रन बनाए है वही सबसे कप स्कोर की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है 1996 में  न्यूजीलैंड इस विकेट पर  सिर्फ 115 रन ही बना सकी थी।  

मुंबई के इस मैदान में 33 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठने की क्षमता है।  वही इस मैदान पर आपको रनों की बारिश नज़र आने वाली है।  वही शुरुआती 10 ओवर में तेज गेंदबाज़ आपको हैरान कर सकते है।  वही इस मैदान पर अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज़ अपनी फिरकी के जाल में ऑस्ट्रलिया टीम के खिलाड़ियों को फसा सकता है।  

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

पिच रिपोर्टवानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम 
स्थलक्रिकेट स्टेडियम
पिच की स्वरूपरूपशुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ो को मदद 
गेंद का प्रकारअच्छे उछाल वाली विकेट 
बल्लेबाजों के लिएबड़े शॉट्स खेलने में सहायक
स्पिनरों के लिएरिस्त स्पिनर
हाई स्कोरिंग पिचदूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद
पिच का स्थितिसमतल और सपाट
अन्य विशेषताएँउच्च स्कोरिंग पिच 

आपको बता दे की विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रलिया एक ऐसी टीम है जो आसानी से किसी छोटी टीम के सामने अपसेट नहीं होती लेकिन अफगानिस्तान जिस तरह की क्रिकेट खेल रही है उसको देखकर कुछ कहा नहीं जा सकता।  वही इस मैदान पर अफगानिस्तान के लिए जबरदस्त स्पोर्ट की उम्मीद लगाईं जा रही है।  कुल मिला कर इस मैच में आपको रनों की बारिश देखने को मिलने वाली है।  

पॉइंट्स टेबल पर कहा है ऑस्ट्रलिया और अफगानिस्तान 

पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो ऑस्ट्रलिया की टीम इंग्लैंड से जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर नंबर  3 पर अपनी जगह बनाने में कामियाब हो पाई है वही अफगानिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल पर नंबर 6 पर नज़र आ रही है।  अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल की रेस में वो काफी मजबूतर हो जाएगी वही अगर  ऑस्ट्रलिया इस मैच को जीत जाती है तो ऑस्ट्रलिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। 

ऑस्ट्रलिया और अफगानिस्तान की क्या है कमजोरी 

ऑस्ट्रलिया : – ऑस्ट्रलिया की टीम वैसे तो काफी मजबूत है लेकिन मैक्सवेल की चोट ऑस्ट्रलिया  के लिए परेशानी बन सकती है।  वही स्पिन गेंदबाज़ो के सामने ऑस्ट्रलिया कई बार फस्ती हुई नज़र आई है।  

अफगानिस्तान: – बड़ी टीमों के सामने अफगानिस्तान की टीम फस्ती हुई नज़र आती है।  वही अफगानिस्तान की तेज़ गेंदबजी काफी कमजोर नज़र आती है।  

मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

ऑस्ट्रलिया: – डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

अफगानिस्तान: –   रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान,  हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक/नूर अहमद, फजलहक फारुकी।

कहा से देख सकते है ऑस्ट्रलिया – अफगानिस्तान का मैच 

Date and Time:Thursday, Nov 07, 2023, 02:00 PM IST
Venue:Wankhede Stadium, Mumbai
Live Streaming:Disney+ Hotstar (Free for Mobile Users)
Broadcast:Star Sports / (Hindi, English)

Fantasy Khiladi Prediction 

मुंबई के इस मैदान  पर आपको एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।  ऑस्ट्रलिया के बल्लेबाज आपको अफगानिस्तान के गेंदबाज़ो पर हावी होते हुए नज़र आने वाले है।  Fantasy Khiladi Prediction के हिसाब से ऑस्ट्रलिया की टीम इस रोमांचक मुकाबले को जीतती हुई नज़र आ रही है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index