आईपीएल ऑक्शन 2024 में इस साल काफी कुछ देखने को मिला है। इस साल ऑक्शन के दौरान काफी विदेशी खिलाड़ियों पर करोड़ो की बारिश हुए है।  वही भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हे आप शायद नहीं जानते होंगे।  लेकिन उन खिलाड़ियों पर भी इस साल काफी पैसो की बारिश हुई है।  

Sameer Rizvi IPL 2024 Price and Team

इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम है समीर रिज़वी।  मेरठ उतर प्रदेश के समीर रिज़वी 20 साल के है और घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। हाल ही में हुई UP टी20 लीग में समीर  रिज़वी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।  जिस तरह की बल्लेबाजी समीर  रिज़वी ने की उसको देखकर हर किसी के होश उड़ गए। वही अपनी खतरनाक बल्लेबाजी का फायदा समीर  को 2024 आईपीएल ऑक्शन के दौरान हुआ।  

Sameer Rizvi Career Stats

Batting & Fielding

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
FC24017134.253844.73001110
List A119220561*29.2827774.000112840
T20s119329575*49.16219134.7002201840

Bowling

FORMATMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
FC2
List A11
T20s11

2024 आईपीएल ऑक्शन के दौरान UP के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज को एम् एस धोनी की कप्तानी वाली टीम CSK ने अपने खेमे में शामिल कर  लिया। CSK की टीम ने समीर  रिज़वी को 8.4cr की मोटी रकम खर्च करके अपने खेमे में शामिल किया। एक uncapped प्लेयर को इतना पैसा मिला बहुत बड़ी बात है। अब देखना होगा UP का ये ताबड़तोड़ बल्लेबाज CSK के लिए कैसा प्रदर्शन करता है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index