Sarfaraz Khan Biography : सरफराज खान का नाम भारत के उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने अपने घरेलु क्रिकेट के करियर में बहुत ही शानदार खेल दिखाया है। लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भी सरफराज खान का चयन भारतीय टीम में नहीं हो सका है। सरफराज घरेलू क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम बन चुके है। लेकिन ऐसी क्या वजह रही जिसके चलते सरफराज भारतीय टीम में जगह बनाने की रेस में सबसे पीछे नज़र आते है।  तो चलिए आपको बताते है की कैसा रहा सरफराज खान का एक क्रिकटर बनने तक का सफर। इस लेख में हम खोजेंगे सरफराज खान के चेहरे के हर पहलू को, और उनकी अनूठी कहानी को आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यहां हम बात करेंगे उनकी क्रिकेट करियर की, उनके रोचक रिकॉर्ड्स की, लेकिन साथ ही उनके जीवन के कुछ ऐसे पहलूओं की भी जिक्र करेंगे जो शायद हमने पहले नहीं सुने हों।तो बने रहें ‘Sarfaraz Khan Biography in Hindi‘ के इस सुंदर सफर का हिस्सा और जानें एक अद्वितीय क्रिकेटर के जीवन का सच। 

Sarfaraz Khan Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

सरफराज खान का जन्म और फैमिली (Sarfaraz Khan Birth and Family): 

सरफराज खान का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ। सरफराज के पिता नौशाद खान भी अपने जवानी के दिनों में खूब क्रिकेट खेला करते थे। नौशाद खान भी मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं। जिसके चलते सरफराज के पिता भी चाहते थे की उनके बच्चे भी क्रिकेट खेले। सरफराज की माता का नाम तबस्सुम खान है जो एक  गृहणी हैं। सरफराज के दो भाई है जिनका नाम भाई मुशीर खान और मोईन खान है।  सरफराज की तरह है उनके दोनों भाई भी क्रिकेट खेला करते है।  

सरफराज खान का लुक (Sarfaraz Khan’s Looks):

Sarfaraz Khan Looks

सरफराज खान की शिक्षा (Sarfaraz Khan Education):

सरफराज खान की एजुकेशन की बात की जाए तो सरफराज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के एक निजी स्कूल से प्राप्त की। सरफराज को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था यही वजह यही की सरफराज ने अपने खेल पर  ही पूरा ध्यान दिया।  वही अपने क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के कारण 4 साल तक स्कूल नहीं जा सके।  जिसके चलते उन्होंने बिच में ही पढाई छोड़नी पड़ी।  

सरफराज खान का प्रारंभिक जीवन (Sarfaraz Khan Early Life): 

सरफराज खान के प्रारंभिक जीवन की बात की जाए तो सरफराज एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है।  सरफराज खान के पिता क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी थे लेकिन उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल सका।  यही वजह रही की सरफराज के पिता ने अपने बच्चो को क्रिकेट खिलाया।  उन्हें उम्मीद है भारत के लिए खेलने का उनका यह सपना उनके बच्चे पूरा करेंगे। सरफराज के पिता  नौसाद खान ने ही उन्हें क्रिकेट  की  ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया।  

अपने बच्चो की ट्रेनिंग के लिए  नौसाद खान ने घर के पास ही में सिंथेटिक पिच बिछाई ताकि उनके बच्चे काफी अच्छे से ट्रेनिंग कर सके।  सरफराज ने अपने पिता की देखरेख में क्रिकेट से जुड़े कई अहम् गुण सीखे।  अपनी ट्रेनिंग के दौरान सरफराज ने कई टूनामेंट में हिस्सा लिया जहा सरफराज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। 

सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट करियर (Sarfaraz Khan Domestic Career):

Sarfaraz Khan Domestic Career

सरफराज खान के घरेलू क्रिकेट की बात की जाए तो सरफराज का घरेलू क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा।  सरफराज को 2014 में सौराष्ट्र के खिलाफ  विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। इस मैच में छोटी मगर अहम् पारी के चलते सरफराज ने अपनी टीम को जीत दिलवाई। इस के बाद 2014 रणजी ट्रॉफी में सरफराज को खेलने का मौका मिला।  इस दौरान सरफराज का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा। वही 2015-16 रणजी ट्रॉफी सीजन के में भी सरफराज ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को काफी ज्यादा निराश किया। इस दौरान  सरफराज UP के लिए खेलते हुआ नज़र आए।  हालाँकि UP के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन काफी ख़राब साधारण रहा। UP की टीम मे  उन्होंने सिर्फ 8 मुकाबले ही खेलना का मौका मिला।  वही 2019 में उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का मौका मिला जिनमे उन्होंने 535 रन बनाए। 

2020 रणजी सीजन में सरफराज खान की मुंबई की टीम में वापसी हुई। मुंबई की रणजी टीम में वापसी के बाद सरफराज के प्रदर्शन में चार चांद लग गए।  2019-20 रणजी ट्रॉफी सीजन में सरफराज ने अपना पहला तिहरा शतक जड़ा था। वही 2021-22 रणजी सीज़न सरफराज के लिए बहुत ही शानदार रहा। इस रणजी सीजन में सरफराज ने  छह मैचों में 122.75 की औसत और 69.54 के स्ट्राइक रेट से कुल 982 रन बनाए।   सरफराज के इस प्रदर्शन के चलते वह काफी ज्यादा खबरों में आ गए। लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी सरफराज का सिलेक्शन भारतीय टीम में नहीं हुआ।  

सरफराज खान का आईपीएल करियर (Sarfaraz Khan IPL Career): 

Sarfaraz Khan IPL Career

सरफराज खान के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2015 आईपीएल में RCB की टीम ने 50 लाख रूपये देकर सरफराज को अपने खेमे में शामिल किया था।  सिर्फ 17 साल की उम्र में सरफराज को आईपीएल में खेलने का मौका मिल गया था। RCB के लिए सरफराज का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। वही 2016 में अपनी ख़राब फिटनेस के चलते उन्हें ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिल सका।  2019 तक सरफराज RCB का हिस्सा बने रहे।  2019 में पंजाब की टीम ने सरफराज को अपने खेमे में शामिल कर लिया।  इस दौरान सरफराज प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।  जिसके चलते 2020 में भी उन्हें पंजाब की तरफ से खेलने का मौका मिला।  

2020 आईपीएल में सरफराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिसके चलते उन्हें 2022 मेगा ऑक्शन में से पहले रिलीज कर दिया गया।  2022 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख की बेस प्राइज में अपने खेमे में शामिल किया। हालांकि दिल्ली के लिए भी सरफराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। कुल मिलकार हम यह कह सकते है की आईपीएल में सरफराज का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है।  

Sarfaraz Khan Career Stats

Batting & Fielding

Bowling

सरफराज खान की पसंद और नापसंद (Sarfaraz Khan Likes And Dislikes):

सरफराज खान की शादी (Sarfaraz Khan’s Marriage):

Sarfaraz Khan’s Marriage

सरफराज खान की लव लाइफ की बात की जाए तो सरफराज ने अपनी गर्लफ्रेंड रोमाना जहूर से 6 अगस्त 2023 को शादी की।  रोमाना जहूर और सरफराज की मुलाकात दिल्ली में हुई थी।  अपनी पहली मुलाकात के बाद रोमाना जहूर और सरफराज एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए थे। आपको बता दे  रोमाना जहूर कश्मीर की रहने वाली है।  

सरफराज खान की नेटवर्थ (Sarfaraz Khan Net Worth):

सरफराज खान ने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरफराज खान की कुल नेट वर्थ करीब 10 करोड़ के आस-पास है। सरफराज आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलकर काफी पैसा कमाते है।  वही कई ब्रांड्स का नाम भी सरफराज के साथ जुड़ा है जिसके चलते उनकी काफी मोटी कमानी होती है।  

सरफराज खान से जुड़े विवाद (Sarfaraz Khan Controversy):

  • गलत उम्र बताने का आरोप – एक स्कूल की टीम ने सरफराज पर गलत उम्र बताने का आरोप लगाया था। स्कूल का आरोप था की सरफराज की उम्र 15 साल है लेकिन उन्होंने अपनी उम्र 13 साल ही बताई है।  इस विवाद के चलते सरफराज काफी ज्यादा टूट गए थे।  
  • चयनकर्ताओं को आपत्तिजनक इशारे करना – एक मुकाबले के दौरान सरफराज काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी मैच के दौरान उन्होंने चयनकर्ताओं की तरफ उंगली दिखाकर इशारा किया।  उनकी इस हरकत की वजह से काफी परेशानियों का सामना कर पड़ा था।  

सरफराज खान के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Sarfaraz Khan):

  • सरफराज ने  2021-22 रणजी ट्रॉफी में छह मैचों में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे।  
  • सरफराज ने सिर्फ 17 साल की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू कर लिया था।  
  • 2015 आईपीएल ऑक्शन में RCB की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था।  
  • सरफराज के पिता नौशाद खान भी रणजी क्रिकेट खेल चुके है।  
  • सरफराज के पिता का सपना है की उनका बेटा भारत के लिए खेले। 
  • अंडर-19 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने हर किसी का दिल जीता था।  
  • सरफराज मुंबई के अलावा UP के लिए भी रणजी मैच खेल चुके है ।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index