Sachin Tendulkar Biography : भारतीय क्रिकेट आज आसमान की बुलंदियों पर पहुंच गया है। एक वक्त था जब भारतीय बोर्ड के पास पैसो की कमी हुआ करती थी लेकिन आज BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन गया है। कई सालो तक भारतीय क्रिकेट को सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने अपने कंधे पर उठाय रखा और उस खिलाड़ी का नाम है सचिन रमेश तेंदुलकर। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय क्रिकेट में सचिन से बड़ा खिलाड़ी ना कभी हुआ है और ना कभी होगा। तो चलिए आज हम आपको बताते है सचिन का मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर बनने का सफर। इस लेख में हम सचिन तेंदुलकर की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Sachin Tandulkar Biography in Hindi’ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।       

Sachin Tendulkar Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

सचिन तेंदुलकर का जन्म और फैमिली (Sachin Tendulkar Birth and Family): 

सचिन तेंदुलकर फैमिली

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ। सचिन के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था जो की एक मराठी कवि और उपन्यासकार थे वही उनकी माता का नाम मां रजनी तेंदुलकर था जो की एक बीमा कंपनी काम करती थी। सचिन के चार भाई-बहन थे। सचिन के करीयर में उनकी माता का बहुत अहम् योगदान रहा है।  वही सचिन के बड़े भाई अजित तेंदुलकर ने सचिन को हमेशा क्रिकेट खेलने के लिए काफी प्रोत्साहित किया था।       

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Dhruv Jurel

सचिन तेंदुलकर का लुक (Sachin Tendulkar’s Looks):

सचिन तेंदुलकर की शिक्षा (Sachin Tendulkar’s Education):

सचिन तेंदुलकर ने अपनी शुरुआती शिक्षा इंडियन एजुकेशन साइट न्यू इंग्लिश स्कूल, बांद्रा से प्राप्त की इसके बाद सचिन अपने घर के करीब शरदाश्रम विद्यामंदिर हाई स्कूल, दादर में दाखिला ले लिया। अपने स्कूल के दिनों में सचिन काफी क्रिकेट खेला करते थे। सचिन को बचपन से पढाई करने के कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी जिसके चलते उन्होंने सिर्फ 12वी कक्षा तक ही पढाई की और सिर्फ अपने खेल पर ही उन्होंने अपना ध्यान केंद्रित कर दिया।  

सचिन तेंदुलकर का शुरुआती करियर:

सचिन तेंदुलकर का शुरुआती करियर

सचिन तेंदुलकर के शुरुआती करियर की बात की जाए तो 1984 में सचिन के बड़े भाई अजित ने सचिन को क्रिकेट खेलता हुआ देखा और उनकी प्रतिभा को पहचाना।  सचिन के टेलेंट को देखते हुए उनके भाई ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए काफी प्रोत्साहित किया। सचिन के पिता उन्हें शिवजी पार्क ले गए जहा उन्हें रमाकांत आचरेकर से प्रशिक्षण लेना का मौका मिला।  रमाकांत आचरेकर ने सचिन को शरदाश्रम विद्यामंदिर इंग्लिश जूनियर हाई स्कूल में दाखिला लेने की सलाह दी क्यों की इस स्कूल में क्रिकेट को लेकर काफी माहौल था। इस स्कूल के दाखिला लेने के चलते सचिन को अपनी मौसी के घर रहना पड़ा था क्यों की उनका स्कूल उनकी मौसी के घर से करीब पड़ता था।  

अपने शुरुआती करियर में सचिन एक तेज़ गेंदबाज़ बनना चाहते थे।  लेकिन चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में सचिन की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली से हुई और लिली ने सचिन को सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की सलाह दी।  तभी से सचिन ने सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ही अपना ध्यान केंद्रित कर दिया।  सचिन के कोच रमाकांत आचरेकर अपने स्टूडेंट को ट्रेनिंग देने का एक अनोखा अंदाज़ लेकर आये थे। सचिन के कोच विकेट के ऊपर एक कॉइन रख देते थे और जो भी गेंदबाज़ सचिन को आउट करेगा वो कॉइन उसको मिल जाएगा वही अगर सचिन उस पुरे टाइम में बल्लेबाजी करते रहे तो वो कॉइन सचिन को मिल जाएगा।  

सचिन से जब इस बारे में बात की जाती है तो सचिन काफी ज्यादा भावुक हो जाते है।  सचिन कई बार कह चुके है उनके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण वो 13 कॉइन है जिन्हे उन्होंने जीते थे।  अपने स्कूल के दिनों से ही सचिन का नाम स्कूल क्रिकेट में काफी ज्यादा चर्चित हो गया था। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से स्कूल क्रिकेट में उन्होंने हर किसी को काफी हैरान कर दिया। 1988 में स्कूल के दिनों में हॅरिस शील्ड मैच के दौरान सचिन और विनोद कांबली ने साथ मिलकर 664 रनो की जबरदस्त पारी खेली थी। उस वक्त सचिन की उम्र सिर्फ 14 साल की थी।  अपने इसी प्रदर्शन के चतले इंडियन मीडिया में सचिन का नाम काफी ज्यादा चर्चा में आ गया था।         

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

सचिन तेंदुलकर का घरेलू क्रिकेट करियर (Sachin Tendulkar’s Domestic Career): 

Sachin Tendulkar’s Domestic Career

सचिन तेंदुलकर के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 11 दिसंबर 1988 में सचिन को अपना पहला रणजी मुकाबला गुजरात के खिलाफ खेलने का मौका मिला था और अपने पहले मुकाबले में ही उन्होंने शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया।  सचिन की इस जबरदस्त पारी के चले सचिन रातो-रात खबरों में आ गए।  1988-89 रणजी सीजन की बात की जाए तो इस दौरान इस सीजन सचिन ने  67.77 की शानदार औसत से 583 रन बनाकर मुंबई की घरेलू क्रिकेट में अपना परचम लहराया। घरेलू क्रिकेट में अपने इसी जबरदस्त प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला।  

सचिन तेंदुलकर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Sachin Tendulkar’s International Cricket Career): 

सचिन तेंदुलकर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो जब सचिन सिर्फ 16 साल 205 दिन थे तब उन्हे भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला। 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ सचिन को खेलने का मौका मिला।  पाकिस्तान उस वक्त बहुत ही खतरनाक टीम हुआ करती थे।  उस वक्त की पाकिस्तान की गेंदबाज़ी को देखकर हर काप जाता था। उस टीम के सामने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करना अपने आप में बहुत बड़ी बात थी। हालांकि इस टेस्ट की सिर्फ पहली पारी में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमे सचिन सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए।  वही 18 दिसंबर 1989 को सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने ODI करियर की शुरुआत की हलनि इस मैच में सचिन 0 रन पर आउट हो गए थे।  सचिन ने अपने करियर में एक टी20i मुकाबला भी खेला है जिसमे उन्होंने 10 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी हासिल किया।  सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 100 शतक और 164 अध्शतक जड़ने में वह कामयाब रहे है।  वही अपनी बल्लेबाजी के साथ अपनी गेंदबाजी से भी सचिन ने कमाल दिखाया है सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 46 और ODI क्रिकेट में 154 विकट हासिल किये है।   

सचिन टेस्ट करियर –  सचिन तेंदुलकर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो सचिन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ की लेकिन अपने पहले मैच में सचिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले है जो अपने आप में ही बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। आज के वक्त में जहा फिटनेस पर इतना ध्यान दिया जा रहा है वहा खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेलने में कामयाब नहीं हो सके वही सचिन उस दौर में 200 टेस्ट खेलकर एक किर्तीमान दर्ज किया।  टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने 53.79 की बहुत ही शानदार औसत के साथ 15921 रन बनाए है जिसमे 51 रन शामिल है। वही अपने इस करियर में कई शानदार पारिया खेली है। सचिन ने अपना पहला शतक  1990 को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा था। 2004 सिडनी टेस्ट के दौरान 241 रनो की शानदार पारी टॉप पर है।  वही 1999 में चन्नेई के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 136 की शानदार पारी शायद ही कभी कोई भुला होगा।  ऐसी ही ना जाने कितनी अहम् पारिया सचिन ने अपने टेस्ट क्रिकेट में खेली हैं और भारत को जीत दिलवाने में अहम् भूमिका निभाई है।  

सचिन ODI करियर –  सचिन के ODI करियर की बात की जाए तो सचिन ने अपने ODI करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 2013 में की थी। हालांकि अपने पहले मैच में सचिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे ।  लेकिन ने कभी हार नहीं मानी और वह लगातार मेहनत करते रहे। आपको बता दे जिस सचिन के पास ODI क्रिकेट में 49 शतक है उस खिलाड़ी ने अपना पहला ODI शतक कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 1994 में मारा था।  सचिन के बल्ले से यह शतक 78 मैचों के बाद आया था।  टीम मैनजमेंट ने सचिन पर पूरा भरोसा दिखाया और सचिन ने भी टीम मैनजमेंट को निराश नहीं किया। सचिन ने 1996 विश्व कप में सबसे ज्यादा 523 रन बनाए थे।  2003 के फ़ाइनल में भारतीय टीम को पहुंचने में सचिन का काफी बड़ा योगदान रहा लेकिन भारत को जीत हासिल नहीं हुई।  सचिन ने कई रिकार्ड्स को अपने नाम तो किया लेकिन वह भारतीय टीम को विश्वकप जीतवाने में कामयाब नहीं हो रहे थे।  लेकिन 2011 विश्वकप में धोनी की कप्तानी में भारत विश्वकप जीतने में कामयाब रहा और सचिन का विश्वकप जीतने का सपना पूरा हुआ।  इस विश्वकप में भी सचिन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। 

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

 सचिन तेंदुलकर का आईपीएल करियर (Sachin Tendulkar’s IPL Career):

सचिन तेंदुलकर का आईपीएल करियर

सचिन तेंदुलकर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो तो 2008 में मुंबई इंडियंस की टीम ने सचिन तेंदुलकर को अपनी टीम में शामिल किया था। सचिन 2008-2011 तक MI के कप्तान रहे। हालांकि अपनी कप्तानी में सचिन MI की टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीतवाने में कामयाब नहीं हो सके। सचिन ने आईपीएल में 78 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 33.83 की शानदार औसत के साथ 2334 रन बनाए है। जिसमे 1 शतक और 13 अध्शतक भी शामिल है।                 

सचिन तेंदुलकर का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Sachin Tendulkar’s Career Summary):

बैटिंग–

बॉलिंग–

सचिन तेंदुलकर को प्राप्त अवॉर्ड (Sachin Tendulkar’s Awards):

सचिन तेंदुलकर की पसंद और नापसंद (Sachin Tendulkar’s Likes and Dislikes):

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स (Sachin Tendulkar’s Records List): 

वनडे रिकॉर्ड्स

  • सचिन अपने करियर में सबसे ज्यादा बार सर्वाधिक 150+ स्कोर बना चुके है।  
  • सचिन एक नाम सचिन एक पास सबसे ज्यादा 6 ODI वर्ल्डकप खेलने का रिकॉर्ड है।  
  • सचिन ने सबसे ज्यादा 62 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते है। 
  • सचिन ने सबसे ज्यादा 15 बार  मैन ऑफ़ द सीरीज़ पुरस्कार जीता है।  
  • तेंदुलकर एक कैलेंडर वर्ष में जब्सडी ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी है सचिन ने 1998 में 9 शतक अपने काम किये थे।  
  • एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है सचिन 1998 में 1,894 रन बनाकर एक कीर्तिमान दर्ज किया था।  
  • ODI क्रिकेट में दोहरा शतक बनाए वाले सचिन पहले खिलाड़ी हैं।    

टेस्ट रिकॉर्ड्स 

  • सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक जड़े है। 
  • सचिन तेंदुलकर के पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 10000 बनाने का रिकॉर्ड है आपको यह रिकॉर्ड सचिन वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के साथ साझा करते है। 
  • कैलेंडर ईयर में 1000+ टेस्ट रन बनाए है जिसमे ईयर  1997, 1999, 2001, 2002, 2008, 2010 शामिल हैं ।  

सचिन तेंदुलकर की शादी (Sachin Tendulkar’s Marriage):

सचिन की लव लाइफ की बात की जाए तो सचिन और उनकी पत्नी अंजलि मेहता की लव स्टोरी काफी खूबसूरत है। सचिन और अंजलि पहली बार मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे मिले थे।  अंजलि की खूबसूरती और सादगी को देखकर सचिन उनके प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे। सचिन को अंजलि से पहली नज़र का प्यार हो गया था। वही किस्मत से सचिन की एक कॉमन फ्रेंड ने सचिन को अंजलि से मिलवाया था। एक मुलाकात के बाद सचिन और अंजलि के बिच नजदीकियां काफी ज्यादा बढ़ने लगी और करीब 5 साल तक सचिन और अंजलि एक दूसरे को डेट करते रहे। 24 मई 1995 को सचिन और अंजलि शादी के बंधन में बंध गए।  12 अक्टूबर 1997 को अंजलि ने अपनी बेटी सारा को जन्म दिया वही 24 सितंबर 1999 को अर्जुन तेंदुलकर का जन्म हुआ । 

सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ (Sachin Tendulkar’s Net Worth): 

सचिन ने जब अपने करियर की शुरुआत की तब वह एक बहुत ही साधारण परिवार से आते थे। लेकिन आज सचिन के पास पैसो की कोई कमी नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज सचिन को टोटल नेट वर्थ लगभग  1436 करोड़ है। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी सचिन का नाम कई बड़े ब्रांड्स से जुड़ा हुआ है जिसके चलते सचिन की काफी मोती कमाई होती है। वही देश भर में कई होटल और घर सचिन के नाम है।  जिस बंगले में सचिन अभी रहते है उस बंगले की कीमत लगभग 120 करोड़ के आस – पास है। सचिन आज भी मौजूदा भारतीय टीम के कही खिलाड़ियों से ज्यादा पैसा कमाते है।  

इन खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : तुषार देशपांडे बायोग्राफी , कर्ण शर्मा का करियर, रविचंद्रन अश्विन की जीवनी

सचिन तेंदुलकर ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Sachin Tendulkar’s Brand Endorsements List): 

  • Unacademy
  • Castrol India
  • BMW 
  • Boost
  • Jio Cinema
  • Luminous India
  • Aviva Insurance
  • Pepsi
  • Adidas
  • Visa 
  • Sunfeast
  • MRF tires
  • Luminous 
  • Philips
  • Spinny 
  • Sanyo
  • BPL

सचिन तेंदुलकर का कार कलेक्शन (Sachin Tendulkar’s Car Collection): 

सचिन तेंदुलकर का कार कलेक्शन

सचिन तेंदुलकर से जुड़े विवाद (Sachin Tendulkar’s Controversies): 

सचिन तेंदुलकर महान खिलाड़ी तो रहे है उसी के साथ सचिन के साथ विवाद भी काफी ज्यादा जुड़े हुए है।  अपने शानदार करियर में हुए कुछ विवादों के चलते सचिन काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे। तो चलिए आपको बताते है सचिन के करियर से जुड़े कुछ विवाद।  

बॉल-टेम्परिंग विवाद 

आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी की सचिन तेंदुलकर का नाम बॉल-टेम्परिंग के साथ भी जुड़ा हुआ है। 2001 में, पोर्ट एलिजाबेथ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सचिन पर बॉल-टेम्परिंग का आरोप लगा था। इस विवाद के चलते मैच रेफरी माइक डेनिस ने सचिन पर एक मैच का प्रतिबंध  लगाया जिसके बाद BCCI इस मामले में कूद गया जिसके चलते यह विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया। जिसके चलते मैच रेफरी माइक डेनिस और सचिन के झड़प काफी ज्यादा बढ़ गयी और इस मामले में मैच रेफरी माइक डेनिस ने सचिन के साथ चार और खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया जिसमे वीरेंद्र सहवाग, दीप दासगुप्ता, हरभजन सिंह और शिव सुंदर दास का नाम शामिल था।  

फेरारी कार पर टैक्स की छूट 

एक वक्त था जब देश में फरारी कार देखने को नहीं मिलती थी लेकिन उस वक्त सचिन तेंदुलकर के पास फेरारी हुआ करती थी और सचिन को फेरारी की सफारी काफी ज्यादा पसंद थी।  हालांकि यह फेरारी सचिन को FIAT ने गिफ्ट की थी। इस गाडी पर सचिन को 120 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी थी लेकिन उस वक्त के वित्त मंत्री जसवन्त सिंह ने सचिन को रियायत दे दी। इस मामले को लेकर कई लोगो ने PIL फाइल कर दी और दिल्ली उच्च न्यायालय में यह मामले उठा।  इस मामले के सामने आने के बाद फिएट इंडिया पूरा टैक्स चुकाया।  

मैच फिक्सिंग 

आपको जानकर हैरानी होगी की सचिन तेंदुलकर का नाम मैच फिक्सिंग के साथ भी जुड़ चूका हैं। 2000 में भारत में फिक्सिंग के चलते पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा को क्रिकेट से प्रतिबंधित गया वही इस मामले में सचिन तेंदुलकर के चुप्पी ने सभी काफी ज्यादा हैरान कर दिया। सचिन की चुप्पी को लेकर आज भी कई लोग उनकी आलोचना करते है।  

सचिन तेंदुलकर बनाम ग्रेग चैपल 

सचिन तेंदुलकर बनाम ग्रेग चैपल के बारे में तो शायद सभी जानते होंगे। ग्रेग चैपल को जब भारतीय टीम का कोच बनाया गया था उसके बाद टीम इंडिया में कई विवाद देखने को मिले। वही सचिन तेंदुलकर और ग्रेग चैपल के बिच काफी विवाद चलता रहा।  सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा की ग्रेग चैपल मेरे ऐटिटूड पर सवाल नहीं उठा सकते। सचिन के इस बयान के सामने आने के बाद ग्रेग चैपल ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।  

मंकीगेट विवाद 

2008 की टेस्ट सीरीज के दौरान हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स के बिच विवाद देखने को मिला।  यह विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया था। वही जब इस मामले की जाँच हुई तो सचिन तेंदुलकर के इस मामले में पूछा गया और सचिन ने साफ़ कहा की हरभज ने किसी तरह की नस्लीय टिप्पणी नहीं की।  सचिन के इस जवाब के चलते हरभजन सिंह बच गए। लेकिन उस वक्त केऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान रिस्की पोंटिंग और ऑस्ट्रेलिया मीडिया सचिन के इस बयान से बिलकुल भी खुश नहीं थे।  

और बायोग्राफी भी पढ़े : रॉबिन मिंज का करियर ,ऋतुराज गायकवाड़ की जीवनी, संजू सैमसन की बायोग्राफी

सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Sachin Tendulkar):

  • सचिन के पिता एक उपन्यासकार थे और उनकी माता एक बीमा कंपनी में काम किया करती थी।  
  • सचिन का नाम उस वक्त के मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा गया था।    
  • शुरुआत में सचिन लॉन टेनिस काफी खेला करते थे और इस स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाना चाहते थे।  
  • सचिन के कोच रमाकांत आचरेकर को 1990 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।  
  • सचिन के कोच रमाकांत आचरेकर को पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चूका है।  
  • सचिन 2012-2018 तक संसद में राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुने जा चुके है।  
  • सचिन का एक NGO भी है जिसका नाम  ‘अपनालय’ है।  
  • सचिन 16 साल की उम्र में टेस्ट और ODI क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है।  
  • सचिन तेंदुलकर आईपीएल में सिर्फ MI की टीम के लिए खेले है।  
  • ODI क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सचिन पहले खिलाड़ी है।  
  • सचिन को फ़ास्ट बॉलिंग करना काफी पसंद था लेकिन डेनिस लिली के खेलने पर सचिन ने सिर्फ अपनी बल्लेबाजों पर ही ध्यान दिया।  
  • सचिन तेंदुलकर “इंडियन सुपर लीग फुटबॉल लीग” की टीम Kerala Blasters FC के सह मालिक है। 
  • सचिन तेंदुलकर को भारत के सबसे  सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न”  से सम्मानित किया है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index