Ravichandran Ashwin Biography : रविचंद्रन अश्विन का नाम भारत के सबसे स्मार्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर शामिल है।रविचंद्रन अश्विन का करियर अब तक काफी शानदार रहा है। भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की भूमिका एक गेंदबाजी आल राउंडर की रही है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी अश्विन का करियर काफी शानदार रहा है। अश्विन का नाम भारत के सबसे कामयाब खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर शामिल है। इस लेख में हम खोजेंगे रविचंद्रन अश्विन के चेहरे के हर पहलू को, और उनकी अनूठी कहानी को आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यहां हम बात करेंगे उनकी क्रिकेट करियर की, उनके रोचक रिकॉर्ड्स की, लेकिन साथ ही उनके जीवन के कुछ ऐसे पहलूओं की भी जिक्र करेंगे जो शायद हमने पहले नहीं सुने हों।तो बने रहें ‘Ravichandran Ashwin Biography in Hindi‘ के इस सुंदर सफर का हिस्सा और जानें एक अद्वितीय क्रिकेटर के जीवन का सच।

Ravichandran Ashwin Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

Ravichandran Ashwin

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

रविचंद्रन अश्विन का जन्म और फैमली (Ravichandran Ashwin Birth And Family)

Ravichandran Ashwin with his family
Credit – Crictoday

अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को मायलापुर, चेन्नई के एक तमिल परिवार में हुआ था। अश्विन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने काफी पसंद था। वही अश्विन के पिता भी उन्हें हमेशा से क्रिकेटर बनाना चाहते थे। अश्विन के पिता खुद भी क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक रहे है, जिसके चलतें उन्होंने अश्विन को कभी क्रिकेट खेलने से नहीं रोका बल्कि उन्हें सही राह दिखाई। अश्विन की माता का नाम चित्रा है, जो एक गृहणी हैं। अश्विन की निजी जिंदगी की बात की जाए तो 2011 में अश्विन ने अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायण के शादी के बधन में बंधे गयें।

रविचंद्रन अश्विन का लुक (Ravichandran Ashwin’s look):

Ravichandran Ashwin’s look
Credit – The Economic Time
रंगसांवला
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई6 फुट 2 इंच
वजन75 किलोग्राम

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

रविचंद्रन अश्विन की एजुकेशन

जैसा की हम सभी जानतें है रविचन्द्र अश्विन भारत के सबसे स्मार्ट क्रिकेटर में से एक है। अश्विन ने अपनी शुरुआती शिक्षा पद्म शेषाद्री बाला भवन, चेन्नई से की उसके बाद चेन्नई के बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्होंने कक्षा 12वी तक पढाई की। वही श्री शिवसुब्रमण्यम नादर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से  रविचन्द्र अश्विन ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की। 

रविचंद्रन अश्विन का शुरुआती क्रिकेट करियर: (Ravichandran Ashwin Starting Cricket Career)

रविचन्द्र अश्विन को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था। 11 साल की उम्र में अश्विन ने अपने एक  बल्लेबाज के रूप में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। अश्विन को असल कामयाबी स्पिन गेंदबाज़ के रूप में मिली। अश्विन ने अपनी गेंदबाजी पर बहुत काम किया और अपने आप को ऑफ स्पिन का मास्टर बनाया। वही अश्विन के कोच सीके विजय और चंद्रा ने एक गेंदबाज के रूप में उभरने के लिए अश्विन का काफी साथ निभाया। शुरुआती वक्त में अश्विन एक मध्यम गति के गेंदबाज़ के रूप में खेलते थे।  14 साल की उम्र में अश्विन का एक बहुत खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अश्विन ने हार नहीं मानी और एक बार फिर क्रिकेट में अपनी वापसी से सभी को हैरान कर दिया। 

रविचंद्रन अश्विन का घरेलू क्रिकेट करियर (Ravichandran Ashwin Domestic Cricket Career)

Ravichandran Ashwin Domestic Cricket

अश्विन को 2006 में तमिलनाडु क्रिकेट टीम की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका मिला। तमिलनाडु क्रिकेट टीम से खेलते हुए अश्विन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते ही अश्विन को भारत की अंडर 17 टीम से खेलना का मौका मिला। हालांकि शुरूआती मैचों में ख़राब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बहार कर दिया गया। उन दिनों अश्विन सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला करते थे। अश्विन ने 150 फर्स्ट क्लास मैच खेले है जिनमें उन्हें 731 विकेट प्राप्त हुए है।

रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल करियर (Ravichandran Ashwin IPL Career)

Ravichandran Ashwin IPL Cricket

 घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का फयादा अश्विन मिला, 2009 में अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते अश्विन ने भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई। 2018 में अश्विन को किंग्स XI पंजाब की टीम ने 7.6 करोड़ रुपये की मोटी रकम देखकर अपनी टीम में शामिल किया था। वही इस साल अश्विन को किंग्स XI ने अपना कप्तान भी बनाया। लेकिन पंजाब के साथ अश्विन का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका। पंजाब के बाद अश्विन दिल्ली की टीम में शामिल हुए जहा उनका एक सीजन काफी साधारण रहा। वही 2022 के मेगा ऑक्शन ने एक बार फिर अश्विन के करियर में जान डाल दी। इस साल राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। जिसके बाद से अश्विन का आईपीएल अपने चरम पर पहुच गया। वही अश्विन की एक बार फिर टीम india में वापिसी हो गयी। 

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Dhruv Jurel

रविचंद्रन अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Ravichandran Ashwin International Career)

अश्विन के अन्तर्राष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो अश्विन का अन्तर्राष्ट्रीय करियर काफी शानदार रहा। टेस्ट, odi और टी20i तीनो फॉर्मेट में अश्विन ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है। यही वजह थी की अश्विन का भारत की तरफ से कई विश्व कप खेल चुके है। तो चाहिए आपको बताते है केसा है अश्विन का अन्तर्राष्ट्रीय करियर। 

वनडे क्रिकेट

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अश्विन ने अपने odi करियर की शुरुआत की। अपनें पहले ही मैच में अश्विन ने हरफनमौला खेल दिखाया और सभी का ध्यान अपनी तरह खीच लिया। लेकिन कुछ मैचों के बाद अश्विन के प्रदर्शन में गिरावट आना शुरू हो गयी। अश्विन के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट्स आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल साबित हुआ। इस दौरान अश्विन का प्रदर्शन काफी शानदार साबित हुआ। वही odi वर्ल्डकप में भी अश्विन का चयन हुआ लेकिन वर्ल्डकप के उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिल सके। 

टेस्ट करियर 

अश्विन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल कई बार जीता है। अश्विन के टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर हुई। अपने पहले ही मुकाबले में अश्विन ने दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट झटके। इस मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें MoM का अवार्ड से नवाज़ा गया। अश्विन अपने डेब्यू में MoM जीतने वाले भारत की तरफ से तीसरे खिलाड़ी थे। अश्विन टेस्ट में सबसे तेज़  100, 150, 200, 250, 300, 350 और 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम ही है। 

टी20 क्रिकेट

अश्विन ने अपने टी20i करियर की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे के मैदान से की। अश्विन का टी20 करियर शुरुआत में अच्छा रहा लेकिन धीरे-धीरे उनके करियर में गिरावट आना शुरू हो गयी। जिसके चलते कई बड़े टूनामेंट से उन्हें बहार कर दिया गया। लेकिन एक डाउन फॉल के बात अश्विन की टी 20 क्रिकेट में वापसी हुई और उन्हें एशिया कप और टी20 वर्ल्डकप जैसे कई टूनामेंट में खेलना का मौका मिला। 

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

रविचंद्रन अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू

  • वनडे डेब्यू- 5 जून 2010 हरारे में श्रीलंका के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू- 6 नवंबर 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में
  • टी20 डेब्यू- 12 जून 2010 हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ

रविचंद्रन अश्विन का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Ravichandran Ashwin Overall Cricket Career)

बॉलिंग–

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनविकेटइकॉनोमीऔसतसर्वश्रेष्ठ
        
टेस्ट (Test)94178115694892।7623।6613/140
वनडे (ODI)11611451801564।9333।214/25
टी20 (T20)65651672726।9123।224/8
आईपीएल (IPL)19719449021717।0128।674/34

बैटिंग–

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्रइक रेटशतकदोहराशतकअर्धशतक
          
टेस्ट (Test)94132318512427।2254।615014
वनडे (ODI)116637076516।4486।96001
टी20 (T20)65191843126।29115।0000
आईपीएल (IPL)197857145013।22118।8001

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- कुलदीप सेन || सरफराज खान || दीपक हूडा || रवींद्र जडेजा || पृथ्वी शॉ || आवेश खान || जितेश शर्मा || नवदीप सैनी || कुलदीप यादव

रविचंद्रन अश्विन पसंद और नापसंद (Ravichandran Ashwin Like and Dislike)

पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर, क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्ड्स और शेन वॉर्न
पसंदीदा क्रिकेट स्टेडियम एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
पसंदीदा एथलीटडिएगो माराडोना, मराट सफीन, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, उसेन बोल्ट
पसंदीदा सिंगरएआर रहमान, शोएब भूषण
पसंदीदा अभिनेतासंथानम
पसंदीदा फिल्म3 इडियट्स, वर्टिकल लिमिट, बॉस एंगिरा बसकरन
पसंदीदा खाना चॉकलेट
टीम के खिलाफ खेलना पसंदऑस्ट्रेलिया

अश्विन कार कलेक्शन ( Ashwin car collection )

आश्विन भारत के उन क्रिकेट्स में से एक जो काफी जमीन से जुड़े रहते है। जबरदस्त कामयाबी और पैसा होने के बावजूद अश्विन सिर्फ दो ही car के मालिक है। तो चलिए आपको बताते है अश्विन के पास फिलहाल कौन- कौन सी कार है। 

  • Audi Q7
  • Rolls Royce

रविचंद्रन अश्विन का खूबसूरत घर (Ravichandran House)

जैसा की हमने आपको बताया की अश्विन बहुत सिंपल जिंदगी जीना पसंद करते है। यही वजह है की अश्विन के पास  ज्यादा घर और बंगले नहीं है। चेन्नई में अश्विन के पास एक आलीशान घर है। वही चेन्नई के आस – पास के इलाके में अश्विन ने थोड़ा – बहुत इन्वेस्टमेंट कर रखा है। 

रविचंद्रन अश्विन को प्राप्त अवॉर्ड (Ravichandran Ashwin Awards)

Ravichandran Ashwin Awards
Credit – The Hindu

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- उमरान मलिक || चेतेश्वर पुजारा ||साईं सुदर्शन || हर्षल पटेल || राहुल चाहर || चेतन सकारिया || हार्दिक पांड्या

रविचंद्रन अश्विन की शादी (Ravichandran Ashwin Wife)

Ravichandran Ashwin Wife
Credit – LatestLY

अपनी निजी ज़िन्दगी में अश्विन काफी सिंपल है। अश्विन का कभी किसी हसीना के साथ नहीं जोड़ा गया। वही अश्विन की शादी की बात की जाए तो रविचन्द्र अश्विन ने 13 नवंबर 2011 को अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायण के साथ शादी के बधन में बंध गये। स्कूल के वक्त से ही अश्विन और प्रीति एक दुसरे को काफी पसंद करते थे। वही स्कूल के बाद दोनों ने ही एक ही इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले लिया। कॉलेज में आने के बाद अश्विन और प्रीति का प्यार चरम पर पहुच गया। अश्विन और प्रीति की लव स्टोरी में काफी रोमांटिक रही। 

रविचंद्रन अश्विन की नेटवर्थ (Ravichandran Ashwin Networth)

कमाई की बात की जाए तो कमाई के मामले में रविचंद्रन अश्विन किसी भी भारतीय खिलाड़ी से कम नहीं है। खबरों की माने तो अश्विन की कुल संपत्ति लगभग 120 करोड़ रुपयें है। वही अश्विन की सालाना आय 10 करोड़ से अधिक है। वही अश्विन BCCI की ग्रेड-ए कैटेगरी में शामिल है जिसके चलते उन्हें सालाना 5 करोड़ रूपयें सैलरी मिलती हैं। इन के अलावा अश्विन का नाम कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी जुड़ा हुआ है। जिनसे अश्विन की मोटी कमाई होगी है।

रविचंद्रन अश्विन ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Ravichandran Ashwin Brand Endorsement List)

  • बॉम्बे शेविंग कंपनी
  • कुलीन बैग
  • Oppo
  • Specsmakers
  • रामराज लिनेन शर्ट्स
  • मन्ना फूड्स
  • Moov
  • Myntra

रविचंद्रन अश्विन से जुडे़ विवाद (Ravichandran Ashwin Controversy)

अश्विन जैसे स्मार्ट क्रिकेटर का नाम भी कई बार विवादों में जुड़ चूका है। 

  • रविचंद्रन अश्विन ‘मांकडिंग’ विवाद:

आईपीएल 2019 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को अश्विन ने  ‘मांकडिंग’ किया था। जिसके बाद अश्विन काफी ज्यादा विवाद और चर्चा में रहे। उस सीजन अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे। अश्विन के इस तरह आउट करने के तरीके ने सभी को हैरान कर दिया था। 

रविचंद्रन अश्विन के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Intresting Facts Related Ravichandran Ashwin)

  • 14 साल की उम्र में अश्विन का बहुत ही खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था जिसके चलते उनके क्रिकेट करियर पर बहुत लम्बा ब्रैक लग गया था।
  • अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक सलामी बल्लेबाज के रूप में की थी।
  • बल्लेनाजी छोड़ने के बाद अश्विन ने एक तेज़ गेंदबाज के रूप में खेलना शुरू किया कर दिया था। 
  • अपनी माँ के कहने पर अश्विन ने स्पिन गेंदबाजी करना शुरू किया। स्पिन गेंदबाज के रूप में अश्विन को जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई। 
  • क्रिकेट की दुनिया में अश्विन अकेले ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने कुमार संगकारा को लगातार चार बार आउट किया है। अश्विन को ‘बैटमैन’ काफी ज्यादा पसंद है। 
  • अश्विन को कुत्तो से काफी ज्यादा लगाव है यही वजह है की वह पाने डॉग को सैर पर ले जाना काफी पसंद करते है। 

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index