Harshal Patel Biography in Hindi : हर्षल पटेल भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने खेले से हर किसी का दिल जीता है। हर्षल पटेल को भारतीय टीम से खेलने के काफी मौके मिले है। लेकिन अपनी एक गलती के चलते हर्षल पटेल भारतीय टीम से बाहर हो गए थे। आज हम आपको हर्षल पटेल के जीवन संघर्षो से रूबरू करवाते हुए बताने वाले है की आखिर कैसे शुरू हुआ हर्षल पटेल का क्रिकेट करियर। 

इस लेख में हम खोजेंगे हर्षल पटेल के चेहरे के हर पहलू को, और उनकी अनूठी कहानी को आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यहां हम बात करेंगे उनकी क्रिकेट करियर की, उनके रोचक रिकॉर्ड्स की, लेकिन साथ ही उनके जीवन के कुछ ऐसे पहलूओं की भी जिक्र करेंगे जो शायद आपने पहले नहीं सुने हों।तो बने रहें “Harshal Patel Biography in Hindi” के इस सुंदर सफर का हिस्सा और जानें एक अद्वितीय क्रिकेटर के जीवन का सच।

Harshal Patel Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

हर्षल पटेल जन्म और फैमिली (Harshal Patel Birth and Family):

Harshal Patel Biography in Hindi And Family

हर्षल पटेल का जन्म 23 November 1990 को सानंद, गुजरात में हुआ। हर्षल पटेल के पिता का नाम विक्रम पटेल है और उनकी माता का नाम दर्शन पटेल है। हर्षल पटेल ने अपने शुरुआती दिनों में काफी ज्यादा संघर्ष किया है। हर्षल काफी गरीब परिवार से आते है लेकिन उन्होंने कभी अपने सपनों को मरने नहीं दिया।  

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

हर्षल पटेल का लुक (Harshal Patel looks):

harshal patel Looks

हर्षल पटेल की शिक्षा (Harshal Patel Education):

हर्षल पटेल की एजुकेशन की बात की जाए तो सानंद के एक पब्लिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। वही H.A. College Of Commerce से उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की। हर्षल पटेल को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद था।  यही वजह रही की उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में काफी क्रिकेट खेली है।  

हर्षल पटेल का घरेलू क्रिकेट करियर (Harshal Patel Domestic Cricket Career):

Harshal Patel Domestic Cricket Career

हर्षल पटेल के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो हर्षल पटेल ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत अहमदाबाद से की।  अपने शुरूआती दिनों में हर्षल पटेल ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को काफी प्रभावित किया था। हर्षल पटेल के कोच तारक त्रिवेदी ने उन्हें क्रिकेट से जुड़े कई गुण सिखाये जिसके चलते हर्षल के खेल में काफी सुधार आया।  

कुछ साल क्रिकेट खेलने के बाद अपने पारिवारिक कारणों के चलते हर्षल अपने परिवार के साथ अमेरिका चले गए। हर्षल के कोच नहीं चाहते थे की हर्षल क्रिकेट खेले । लेकिन हर्षल पटेल के कोच ने हार नहीं मानी। हर्षल के कोच ने हर्षल के परिवार को काफी समझाया जिसके चलते हर्षल को क्रिकेट खेलने के लिए भारत में रुकना पड़ा। हर्षल पटेल को   अंडर 15, अंडर 17, और अंडर -19 में खेलने का मौका मिला। इस दौरान हर्षल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते हर्षल को रणजी ट्रॉफी में खेलना मौका मिला।  इस दौरान हर्षल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इसी शानदार प्रदर्शन के चलते हर्षल को आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

हर्षल पटेल का आईपीएल करियर (Harshal Patel’s IPL Career):

Harshal Patel IPL Cricket

हर्षल पटेल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो हर्षल पटेल का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। 2012 आईपीएल ऑक्शन में RCB की टीम ने हर्षल पटेल को अपने खेमे में शामिल किया था।  हालांकि अपनी शुरुआती सालो में हर्षल का प्रदर्शन काफी सामान्य रहा था और उन्हें RCB के लिए ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका भी नहीं मिला।  वही 2018 में दिल्ली की टीम ने हर्षल को अपने खेमे में शामिल किया।  इस दौरान हर्षल का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा। जिसके चलते जल्द ही हर्षल पटेल की RCB में वापसी हो गयी।  RCB की टीम में वापिस आने के बाद हर्षल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  2021 में RCB के लिए खेलते हुए हर्षल पटेल ने काफी शानदार प्रदर्शन और 32 विकेट्स अपने नाम किए । RCB के लिए हर्षल सबसे कामयाब गेंदबाज़ो में से एक साबित हुए। हालांकि 2023 आईपीएल सीरीज हर्षल के लिए कुछ खास नहीं रहा जिसके चलते उन्हें 2024 ऑक्शन से पहले RCB ने उन्हे रिलीज कर दिया।  

RCB से रिलीज होने के बाद 2024 आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने 11.75cr खर्च करके हर्षल पटेल को अपने खेमे में शामिल कर लिया। अब देखना होगा की पंजाब की टीम के लिए हर्षल पटेल कैसा प्रदर्शन करते है।  

हर्षल पटेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Harshal Patel’s International Cricket Career):

harshal patel Career

टी20i – भारत की तरफ से हर्षल पटेल को 2021 में टी20i क्रिकेट मे डेब्यू करने का मौका मिला था।  इस मुकाबले में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी की और इस मुकाबले में भारत को जीत मिली। हर्षल ने अब तक 25 टी20i मुकाबले खेले है जिनमे उन्हें 29 विकेट प्राप्त हुए है। 

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Dhruv Jurel

 

Batting Career Summary

Bowling Career Summary

हर्षल पटेल की लव लाइफ (Harshal Patel’s Love Life):

harshal patel Wife

हर्षल पटेल की लव लाइफ की बात की जाए तो देवर्षि जोशी को कई सालो तक डेट करने के बाद हर्षल पटेल उनके साथ शादी के बंधन में बंध गए। हर्षल पटेल ने कई बार अपने इंटरव्यू में बताया है देवर्षि जोशी जब से उनकी जिंदगी में आई है तब से उनके करियर को काफी बूस्ट मिला है। आपको बता दे की देवर्षि जोशी एक फैशन डिज़ाइनर है।  

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

हर्षल पटेल की नेटवर्थ (Harshal Patel’s Net Worth):

हर्षल पटेल ने अपने जीवन में काफी मुश्किल वक्त देखा है। लेकिन आज हर्षल पटेल ने अपने खेल के चलते काफी पैसा कमा लिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हर्षल पटेल की नेट वर्थ लगभग 38cr के आस-पास है। हर्षल आईपीएल से काफी मोटी कमाई करते है। वही घरेलू क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए खेलकर भी हर्षल पैसा कमाते है।  वही कई बड़े ब्रांड्स का नाम भी हर्षल के साथ जुड़ा है जिसके चलते उनकी मोटी कमाई होती है।  

हर्षल पटेल विवाद 

  • रियान पराग से विवाद – आईपीएल के एक मैच के दौरान हर्षल पटेल और रियान पराग के बिच जमकर विवाद हो गया था।  इस दौरान हर्षल और रियान के बिच काफी बहस हुई।  
  • मांकडिंग विवाद – LSG के खिलाफ एक मैच के दौरान हर्षल पटेल ने मांकडिंग करने की कोशिश की लेकिन हर्षल उसमे कामयाब नहीं हो सके जिसके चलते वह काफी विवादों में फस गए।  

हर्षल पटेल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Harshal Patel’s Interesting Facts):

  • हर्षल पटेल को बचपन से क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था।  
  • 2011 आईपीएल में RCB की टीम ने हर्षल पटेल को अपने खेमे में शामिल किया था।  
  • हर्षल पटेल अंडर 19 टीम का वर्ल्डकप में भारत के लिए खेल चुके है। 

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index