Sai Sudharsan Biography in Hindi : भारतीय टीम में इन दिनों कई नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है। अभी भारतीय टीम में बदलाव का दौर चल रहा है। जिसके चलते इन दिन कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया से खेलने का मौका मिल रहा है। इसी कड़ी मे पिछली कुछ सीरीज में आपने भारतीय टीम से कुछ युवा खिलाड़ियों खेलते हुए देखा होगा। उन्ही युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम साईं सुदर्शन का भी है। हाल ही में साईं सुदर्शन ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। इस लेख में हम साईं सुदर्शन की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Sai Sudharsan Biography in Hindi‘ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस अनुठे क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Sai Sudharsan Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

साईं सुदर्शन का जन्म और फैमिली (Sai Sudharsan Birth and Family):

साईं सुदर्शन का जन्म और फैमिली

साईं सुदर्शन का जन्म 15 October 2001 को चेन्नई, तमिल नाडु में हुआ। साईं सुदर्शन के पिता का नाम आर.भरद्वाज है जो की एक एथलिट रह चुके है।  उन्होंने साउथ एशियाई गेम्स में भारत को रिप्रेजेंट किया है।  वही उनकी माता की बात की जाए तो उनकी माता का नाम ऊषा भरद्वाज है जो की एक स्टेट लेवल वॉलीबॉल प्लेयर है। साईं सुदर्शन का एक बड़े भाई भी है जो उनकी ट्रेनिंग के दौरान काफी मदद किया करते थे। 

साईं सुदर्शन का लुक (Sai Sudharsan Looks): 

साईं सुदर्शन का लुक (Sai Sudharsan Looks): 

Also see: हर्षल पटेल का करियर, बायोग्राफी, नेटवर्थ

Marital StatusUnmarried
GirlfriendsNot Available
ControversiesNone
IPL Auction PriceINR 20 Lakh (IPL 2022, Gujarat Titans)
Net WorthINR 7.3 cr.

साईं सुदर्शन की शिक्षा (Sai Sudharsan Education): 

साईं सुदर्शन की एजुकेशन की बात की जाए तो साईं सुदर्शन ने अपनी शुरूआती शिक्षा Santhome Hr. Sec. School, चेन्नई के हासिल की। अपने स्कूल के दिनों में साई काफी क्रिकेट खेला करते थे। वही साईं सुदर्शन ने विवेकानंद कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री हासिल की है। साईं सुदर्शन ने अपने कॉलेज लेवल पर काफी क्रिकेट खेला है जिसके चलते उन्हें कई टूनामेंट में खेलने का मौका मिला था।  

साईं सुदर्शन का शुरुआती करियर:

साईं सुदर्शन के शुरुआती करियर की बात की जाए तो साईं सुदर्शन के परिवार में शुरू से ही स्पोर्ट्स को लेकर काफी पॉजिटिव माहौल रहा है। सुदर्शन के पिता एक एथलिट और मां वॉलीबॉल प्लेयर थी जिसके चलते सुदर्शन को हमेशा से ही क्रिकट खेलने के लिए काफी प्रोत्साहन मिला था। सुदर्शन का पूरा परिवार चाहता था की वह बड़े होकर स्पोर्ट्स में ही अपना करियर बनाए।  

Also see: राहुल चाहर का करियर, बायोग्राफी, नेटवर्थ

साईं सुदर्शन का घरेलू क्रिकेट करियर (Sai Sudharsan Domestic Career):

Sai Sudharsan Domestic Career

साईं सुदर्शन के शुरुआती क्रिकेट करियर की बात की जाए तो साईं सुदर्शन बचपन से ही काफी क्रिकेट खेला करते थे।  जिसके चलते उन्होंने काफी कम वक्त में ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।  जिसके चलते उन्हें कई टूनामेंट में खेलने का मौका मिला।  कई लॉकल टूनामेंट में अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें TNPL में खेलने का मौका मिला।  जिसमे साईं सुदर्शन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें तमिल नाडु की तरफ से 2021 – 22 सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। इस दौरान साईं सुदर्शन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। 2021 -22 मे उन्हे विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  

साईं सुदर्शन का आईपीएल करियर (Sai Sudharsan IPL Career):

साईं सुदर्शन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2022 आईपीएल ऑक्शन में मात्र 20 लाख रुपयों में गुजरात टाइटन की टीम ने उन्हे अपने खेमे में शामिल किया। GT के लिए साईं सुदर्शन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। 2023 आईपीएल फाइनल में साईं सुदर्शन ने CSK के खिलाफ 96 रनो की बहुत ही शानदार पारी खेली। हालंकि इस मुकाबले में GT को हार का समाना करना पड़ा था। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते साईं सुदर्शन को GT की टीम ने 2024 आईपीएल के लिए रिटेन रखा है।  

Also see: चेतन सकारिया का करियर, बायोग्राफी, नेटवर्थ

साईं सुदर्शन का अंतरराष्ट्रीय करियर (Sai Sudharsan IPL International):

Sai Sudharsan IPL Career

साईं सुदर्शन ने काफी कम वक्त में बहुत नाम कमाया है। जिसके चलते उनका चयन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए हुआ। 17 दिसंबर 2023 को उन्हें अपना पहला ODI मुकाबला खेलने का मौका मिला। अपने पहले ही मुकाबले में साईं सुदर्शन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। इस मैच में उन्होंने 55 रनो की नाबाद पारी खेली और भारत को उस मुकाबले में जीत दिलवाई।  

Batting Career Summary

Bowling Career Summary

FormatMInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
ODI213800/80/80.00.00.000
IPL13

साईं सुदर्शन की लव लाइफ (Sai Sudharsan love Life):

आज के वक्त में हर किसी का नाम किसी ना किसी हसीना के साथ जरूर जोड़ा जाता रहा है। लेकिन साईं सुदर्शन का नाम अभी तक किसी भी हसीना के साथ नहीं जोड़ा गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मान तो साईं सुदर्शन फ़िलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है।  

साईं सुदर्शन की नेटवर्थ (Sai Sudharsan Net Worth):

NameSai Sudharsan
Net Worth$1 million
Net Worth in Rupees7.3 crores
Monthly IncomeNA

साईं सुदर्शन ने काफी कम वक्त में क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है। साईं सुदर्शन अपने शानदार प्रदर्शन के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहे है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 7.3 crs Rs. के आस-पास है। साईं सुदर्शन आईपीएल में खेलकर काफी मोटी कमाई करते है।  वही भारतीय टीम के लिए खेलने पर उन्हे  BCCI से काफी अच्छी उन्हें मैच फीस भी मिला करती है। जिसके चलते साईं सुदर्शन की काफी मोटी कमाई होती है।  

साईं सुदर्शन कार ( Sai Sudharsan Cars Collection) : 

साईं सुदर्शन अभी काफी युवा है और उन्हें गाड़ियों का काफी ज्यादा शौक है। यही वजह है की साईं सुदर्शन के पास Lamborghini Huracan, Mercedes Benz S-Class, और BMW X5 जैसी शानदार गाड़िया है।  

साईं सुदर्शन के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Sai Sudharsan ):

  • साईं सुदर्शन ने अपने डेब्यू ODI मुकाबले में अर्धशतक जड़ा। 
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ साईं सुदर्शन ने अपने ODI करियर की शुरुआत की थी।  
  • साईं सुदर्शन के टेलेंट को असल पहचान TNPL लीग में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते मिली थी।  
  • 2023 आईपीएल के फाइनल मुकाबले में साईं सुदर्शन ने 96 रनो की शानदार पारी खेली थी। 
  • साईं सुदर्शन के माता-पिता दोनों ही स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से आते है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index