Rahul Chahar Biography in Hindi : इन दिनों भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है। भारतीय टीम में फिलहाल बदलाव का दौर है जिसके चलते हमे भारतीय टीम में कई नए युवा चहरे देखने को मिल रहे है। कई खिलाड़ियों ने तो अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है लेकिन कई खिलाड़ियों ने सभी को काफी निराश किया है। इसी कड़ी में एक युवा खिलाड़ी ऐसा भी है जिसका चयन वर्ल्डकप टीम के लिए तो हो गया लेकिन वर्ल्डकप के बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला।  Rahul Chahar, एक प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर है , जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपने कला का परिचय दिया है वर्ल्ड कप टीम में चयन होने के बाद भी उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले जाने का अवसर अभी तक नहीं मिला।

Rahul Chahar Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी: 

राहुल चाहर जन्म और फैमिली (Rahul Chahar Birth and Family): 

Rahul Chahar with his Family

राहुल चाहर का जन्म 4 August 1999 भरतपुर, राजस्थान में हुआ। राहुल के पिता का नाम देशराज चाहर है और उनकी माता का नाम उषा चाहर है।  राहुल के कजिन भाई की बात की जाए तो भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर, राहुल के कजिन है। राहुल काफी अच्छे परिवार से आते है। राहुल ने अपने बचपन में पैसो को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं देखी थी।  यही वजह रही की अपने शुरुआती करियर में उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी , युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी

राहुल चाहर का लुक (Rahul Chahar looks):

Rahul Chahar's Look

राहुल चाहर की शिक्षा (Rahul Chahar Education):

राहुल चाहर की एजुकेशन की बात की जाए चाहर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान के एक सरकारी स्कूल से प्राप्त की। अपने भाई को देखकर राहुल भी प्रभावित हुए और उन्होंने भी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया।  राहुल ने क्रिकेट पर अपना ध्यान केन्द्रित करने  लिए पढाई को अलविदा कह दिया और अपना पूरा वक्त क्रिकेट खेलने में लगा दिया।  

राहुल चाहर का शुरुआती क्रिकेट करियर:

राहुल चाहर के शुरुआती क्रिकेट करियर की बात की जाए तो राहुल पहले अपने भाई दीपक चाहर की तरफ फ़ास्ट बॉलर बनना चाहते थे।  लेकिन दीपक चाहर के कहने पर ही राहुल ने स्पिन गेंदबाजी करना शुरू किया। डिस्ट्रिक्ट लेवल पर राहुल चाहर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। वही राहुल के परिवार ने भी उनको काफी ज्यादा स्पोर्ट किया। 

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी

राहुल चाहर का घरेलू क्रिकेट करियर (Rahul Chahar Domestic Cricket Career):

Rahul Chahar Domestic Cricket Career

राहुल चाहर के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो राहुल चाहर ने कई टूनामेंट में हिस्सा लिया जहा अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने  हर किसी दिल जीता। कम उम्र में ही राहुल का काफी ज्यादा नाम हो गया था।  2016 में राजस्थान की टीम से राहुल को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका मिला।  इस दौरान राहुल की उम्र सिर्फ 17 साल थी। हालांकि अपने पहले मुकाबले में चाहर का प्रदर्शन काफी साधारण रहा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने खेल पर ध्यान देते रहे।  

अपनी कड़ी मेहनत के चलते 2017 में राहुल को मध्यप्रदेश के खिलाफ 2017 में विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। इस टूनामेंट में राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  अपने शानदार प्रदर्शन के चलते राहुल को ACC Emerging Teams Cup 2017 के लिए चयनित किया गया। अपने लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  

राहुल चाहर का आईपीएल करियर (Rahul Chahar IPL Career):

Rahul Chahar IPL Career

राहुल चाहर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2017 आईपीएल ऑक्शन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम ने राहुल चाहर को 10 लाख रूपये खर्च कर के अपने खेमे में शामिल किया। RPS के लिए दीपक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। RPS की टीम से शानदार प्रदर्शन के बाद 2018 आईपीएल में  1.90cr में MI की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया 2018 – 2021 तक राहुल को MI की टीम से खेलने का मौका मिला। इस दौरान राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  वही 2022 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने राहुल को 5.25cr देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया। पंजाब की टीम के लिए राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।  वही 2024 आईपीएल में भी राहुल पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नज़र आएंगे। 

राहुल चाहर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Rahul Chahar International Cricket Career):

Rahul Chahar Career

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े :कुलदीप सेन का करियर , टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

ODI करियर – 

राहुल चाहर के ODI करियर की बात की जाए तो राहुल चाहर को ODI क्रिकेट में अब तक सिर्फ 1 एक ही मुकाबला खेलने का मौका मिला है। अपने पहले ही ODI मुकाबले में चाहरने 54 रन देकर 3 विकेट झटके है।  

T20i करियर –

राहुल चाहर को भारत की तरफ से T20i वर्ल्डकप में खेलने का मौका मिला।  हालांकि वर्ल्डकप में राहुल चाहर का प्रदर्शन काफी ज्यादा साधारण रहा था। वर्ल्डकप के बाद राहुल चाहर की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो सकी है। वही राहुल लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है जिसके चलते सभी को उम्मीद है की राहुल जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे।  

Rahul Chahar Bowling Stats

Rahul Chahar Batting & Fielding Stats

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी

राहुल चाहर की शादी (Rahul Chahar Marriage):

राहुल चाहर ने काफी कम वक्त में काफी नाम कमाया है।  वही चाहर का नाम कई हसीनाओ के साथ भी जोड़ा जा चूका है। लेकिन सभी झूटी खबरों को ख़ारिज करते हुए, राहुल ने अपनी प्रेमिका इशानी के साथ सात फेरे लिए है। अपनी गर्लफ्रेंड इशानी को कई साल डेट करने के बाद राहुल चाहर और इशानी एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए।  

राहुल चाहर नेटवर्थ (Rahul Chahar Net Worth):

राहुल चाहर ने काफी काम उम्र में ही काफी जबरदस्त कमाई की है।  कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल चाहरकी नेटवर्थ लगभग 20cr के आस-पास है। दीपक आईपीएल खेलकर और घरेलू क्रिकेट में खेलकर काफी कमाई करते है।  वही कई ब्रांड्स का नाम भी राहुल के जुड़ा हुआ है जिसके चलते राहुल की काफी मोती कमाई होती है।  

राहुल चाहर विवाद 

मैच के दौरान अंपायर से हुई लड़ाई – साउथ अफ्रीका ए खिलाफ चार दिवसीय मुकाबले के दौरान राहुल ने राहुल ने LBW की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया। जिसके बाद राहुल चाहर को काफी ज्यादा गुस्सा आ गया और उन्होंने बिच मैदान पर अपना चश्मा फेक दिया।  जिसके चलते चाहर काफी ज्यादा खबरों में आ गए।  

राहुल चाहर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Rahul Chahar Interesting Facts):

  • राहुल को 17 साल की उम्र में ही राजस्थान की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका मिल गया था।  
  • राहुल में 2017 में मध्यप्रदेश के खिलाफ अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था।  
  • अपनी पहली आईपीएल ऑक्शन में राहुल चाहरसिर्फ 10 लाख में सोल्ड हुए थे।  
  • राहुल ने अपना पहला आईपीएल मुलाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम से खेला था।  
  • राहुल चाहर और दीपक चाहरकजिन भाई है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index