IPL 2024 का सीजन विराट कोहली के लिए काफी अच्छा बताया जा रहा है। इस सीजन में विराट अब तक 13 मैंचों में 661 रन बना चुके हैं। इससे पहले 2016 के IPL सीजन में उन्होंने 973 रन बनाए थे, तो ये सीजन विराट कोहली के IPL करियर का दूसरा बेस्ट सीजन माना जा रहा है। विराट कोहली का फॉर्म भी बढ़िया चल रहा है। लेकिन इस बीच विराट कोहली की एक ऐसी चेट वायरल हो रही है, जिसे सुनकर उनके फैंस इमोशनल हो सकते हैं।

दरअसल, हाल ही में RCB ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियों शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली क्रिकेट करियर में अपने संन्यास को लेकर बात कर रहे हैं। होस्ट के पूछने पर की बदलते हुए गेम में, आपको कौनसी चीज़ ज़्यादा से ज़्यादा आगे बढ़ने के लिए भूखा रखती है? और आप कैसे हर मैच में अपना बेस्ट देते हैं? विराट बताते हैं कि स्पोर्ट्समैन के रूप हमारा करियर कभी ना कभी तो खत्म होगा। इसलिए मैं वापस काम कर रहा हूं। मैं ये सोचते हुए अपना करियर खत्म नहीं करना चाहता कि शायद मैंने यह कर लिया होता क्योंकि मैं हमेशा नहीं खेल सकता।

विराट आगे कहते हैं कि क्रिकेट मेरे लिए एक बार जब में क्रिकेट में अपना काम पूरा कर लूंगा, तो मैं चला जाउंगा।
आप मुझे कुछ वक़्त के लिए नहीं देख पाएंगे। इसलिए जब तक मैं खेल रहा हूं, मैं सबकुछ देना चाहता हूं जो मेरे पास है, बस यही चीज़ है, जो मुझे आगे जाने के लिए प्रेरित करती है।

विराट के रिटायरमेंट की बात सुन इमोशनल हुए फैंस

विराट के फैंस के लिए ये स्टेटमेंट इमोशनल कर देने वाला है। क्योंकि आने वाले समय में जब विराट उन्हें क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए नहीं दिखेंगे तो वो उन्हें बहुत मिस करेंगे। RCB के ऑफिशियल पेज के अकाउंट पर पब्लिश इस वीडियों में कमेंट बॉक्स में फैंस ने ये बात कही भी है। एक फैंस ने कमेंट कर लिखा है कि आपकी मौजूदगी बहुत है किंग। 2027 तक खेलिए, हमारे लिए आपकी मौजूदगी बहुत मायने रखती है।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index