Cheteshwar Pujara Biography : चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिसने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को काफी शानदार मुकाबलों में जीत दिलवाई है। पुजारा उन खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने कई चोट खाने के बाद भी अपनी टीम के लिए विकेट पर वक्त बिताया और अपने शानदार खेल से भारत का नाम रोशन किया।  लेकिन आज चेतेश्वर पुजारा भारतीय से बाहर हो चुके है। तो चलिए आज हम आपको बताते है की भारतीय टीम के इस शानदार खिलाड़ी ने कैसे रखा क्रिकेट की दुनिया में अपना कदम। इस लेख में हम चेतेश्वर पुजारा की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Cheteshwar Pujara Biography in Hindi‘ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस अतरंगी क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Cheteshwar Pujara Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

Personal Information

चेतेश्वर पुजारा का जन्म और फैमिली (Cheteshwar Pujara Birth and Family):

Cheteshwar Pujara Biography in Hindi And Family
Pic Source – Instagram@cheteshwar_pujara

चेतेश्वर पुजारा का जन्म 25 जनवरी 1988 को राजकोट गुजरात में हुआ। चेतेश्वर पुजारा के पिता का नाम  अरविन्द पुजारा है और उनकी माता का नाम रीमा पुजारा है। चेतेश्वर पुजारा के पिता और चाचा सौराष्ट्र के लिए रणजी खेल चुके है।  जिसके चलते चेतेश्वर पुजारा ने अपने बचपन से ही क्रिकेट का माहौल देखा है। यही वजह रही की पुजारा ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।  चेतेश्वर पुजारा के पिता ने ही उनकी ट्रेनिंग शुरू की। पुरजा की जिंदगी में मुश्किल वक्त तब आया जब 2005 में उनकी माता रीमा पुजारा का कैंसर के चलते निधन हो गया था।  

Also see: साईं सुदर्शन का करियर, बायोग्राफी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा का लुक (Cheteshwar Pujara’s Looks):

चेतेश्वर पुजारा का लुक (Cheteshwar Pujara’s Looks):
Pic Source – Instagram@cheteshwar_pujara

चेतेश्वर पुजारा की शिक्षा (Cheteshwar Pujara’s Education):

चेतेश्वर पुजारा की एजुकेशन की बात की जाए तो पुजारा ने राजकोट के एक पब्लिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की।  वही J.J. Kundalia College से उन्होंने BBA की डिग्री प्राप्त की। अपने स्कूल के दिनों में चेतेश्वर पुजारा काफी क्रिकेट खेला करते थे अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने स्कूल क्रिकेट में काफी नाम कमाया था। 

Also see: चेतन सकारिया का करियर, बायोग्राफी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा का घरेलू क्रिकेट करियर (Cheteshwar Pujara’s Domestic Career):

चेतेश्वर पुजारा के डोमेस्टिक करियर की बात की जाए तो स्कूल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2005 में पहली बार अंडर 19 टेस्ट मैच के लिए चयनित किया गया। इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ पुजारा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  उन्होंने अपनी पहली ही पारी में 211 रनो की काफी शानदार पारी खेली। अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2006 में अंडर 19 वर्ल्डकप खेलने का मौका मिला।  अंडर 19 वर्ल्डकप में पुजारा ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते पुजारा को रणजी क्रिकेट में खेलने का मौका मिला।  रणजी क्रिकेट में पुजारा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और अपने खेल से उन्होंने हर किसी का दिल जीता। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2010 आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  

चेतेश्वर पुजारा का आईपीएल करियर (Cheteshwar Pujara’s IPL Career):

चेतेश्वर पुजारा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2010 में KKR की टीम ने चेतेश्वर पुजारा को अपने खेमे में शामिल किया था।  KKR की तरफ से पुजारा को ज्यादा मुकाबलों में शिरकत करने का मौका नहीं मिला।  जिसके चलते उन्हें रिलीज कर दिया गया।  2011 -13 आईपीएल में RCB की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया।  लेकिन RCB की टीम से पुजारा का प्रदर्शन साधारण रहा था। अपने साधारण प्रदर्शन के चलते RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया।  

चेतेश्वर पुजारा का आईपीएल करियर (Cheteshwar Pujara’s IPL Career):
Pic Source – Instagram@cheteshwar_pujara

2014 में पंजाब की टीम से पुजारा को खेलने का मौका मिला। इस दौरान कई पारियो में पुजारा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। हालांकि पंजाब को मिल रही लगातार हार के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। 2014 आईपीएल के बाद पुजारा को काफी लम्बा इंतज़ार करना पड़ा। 2021 में एक बार फिर पुजारा की आईपीएल में वापसी हुई।  CSK की टीम ने पुजारा को अपने खेमे में शामिल किया। लेकिन CSK की तरफ से पुजारा को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका। 2021 के बाद अब तक पुजारा को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल सका है।  

Also see : हर्षल पटेल का करियर, बायोग्राफी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Cheteshwar Pujara’s International Career):

ODI करियर

चेतेश्वर पुजारा के ODI करियर की बात की जाए तो 2013 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पुजारा को ODI क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि इस मुकाबले में पुजारा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। पुजारा को 5 ODI मेचो में खेलने का मौका मिला जिसमे उनका प्रदर्शन काफी ख़राब ही रहा। 

टेस्ट करियर

चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर की बात की जाए तो पुजारा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरआत की। इस मैच की पहली पारी में पुजारा का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था लेकिन दूसरी पारी में अपनी शानदार बल्लेबाजी चलते उन्होंने भारत को इस टेस्ट मैच में जीत दिलवाई थी। इस मैच के बाद पुजारा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने टेस्ट करियर में पुजारा ने बेहद ही शानदार पारिया खेली है। ऑस्ट्रेलिया पर पुजारा की मैच विनिंग और झुझारू पारी देखकर हर किसी का दिल खुश हो गया था। अपने करियर में कई शानदार पारिया खेलने के बाद भी आज पुजारा टीम इंडिया से बाहर हो चुके है।  अब देखना होगा की पुजारा अब कब और कैसे टीम इंडिया में वापसी करते है।  

Batting Career Summary

चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड (Cheteshwar Pujara’s Records):

  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज़ 2000 रन पुरे करने का कीर्तिमान पुजारा के नाम है।  
  • विराट कोहली के साथ 222 रनो की पार्टनरशिप साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी जॉइंट हाईएस्ट पार्टनरशिप है।  
  • टेस्ट क्रिकेट में 1000 बनाने वाले पुरजा दूसरे सबसे तेज़ खिलाड़ी है। 
  • पुजारा 11वे ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने भारत के लिए 6000 रनो का अकड़ा पार किया है।  
  • एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा 525 गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड भी पुजारा के नाम है।  

चेतेश्वर पुजारा की शादी (Cheteshwar Pujara’s Wife):

Cheteshwar Pujara’s Wife
Pic Source – Instagram@cheteshwar_pujara

चेतेश्वर पुजारा की लव लाइफ की बात की जाए तो पूजा पाबरी को चेतेश्वर पुजारा कई सालो से डेट कर रहे थे। चेतेश्वर पुजारा और पूजा की मुलाकात एक कॉलेज में हुई। पूजा को एक नज़र देखते ही पुजारा उनके बार में पागल हो गए थे। चेतेश्वर पुजारा और पूजा ने कई साल एक दूसरे को डेट किया जिसके चलते 2013 में यह कपल शादी के बंधन में बंध गया।  आपको बता दे पूजा पेशे से एक डॉक्टर है।  

चेतेश्वर पुजारा की नेटवर्थ (Cheteshwar Pujara’s Networth):

चेतेश्वर पुजारा ने कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। अपने शानदार खेल के चलते चेतेश्वर पुजारा ने काफी नाम और पैसा कमाया है।  कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चेतेश्वर पुजारा को टोटल नेटवर्थ लगभग 30cr के आस-पास है। वही BCCI की तरफ से पुजारा काफी अच्छी मैच फीस मिलती है।  वही कई ब्रांड्स के नाम भी पुजारा के साथ जुड़ा है जिसके चलते उनकी काफी शानदार कमाई होती है।  

चेतेश्वर पुजारा के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Cheteshwar Pujara)

  • 2005 में कैंसर के चलते चेतेश्वर पुजारा मां का निधन हो गया था।  
  • ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 1000 से ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले पुजारा चौथे भारतीय खिलाड़ी है। 
  • चेतेश्वर पुजारा के पिता भी एक रणजी खिलाड़ी थे।  
  • चेतेश्वर पुजारा KKR की टीम से अपना आईपीएल डेब्यू किया था।  
  • चेतेश्वर पुजारा का 2021 आईपीएल में CSK की टीम चयनित हुए थे।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.